Quantcast
Channel: India's No.1 Women's Hindi Magazine.
Viewing all 25902 articles
Browse latest View live

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: अजवायन से कैसे करें वेट लॉस? (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Different Ways You Can Use Ajwain For Weight Loss)

$
0
0

अजवायन केवल सेहत के लिए फ़ायदेमंद नहीं होता है, बल्कि वज़न घटाने में मदद करता है. इसके दानों में एंटीसेप्टिक और एंट्रीइंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो वज़न घटाने में मदद करती हैं. इसके अलावा अजवायन पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है और मेटाबॉलिज़्म को तेज़ करता है. यह नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने में मदद करता है, जिससे वज़न कम करना आसान हो जाता है. हम यहां पर अजवायन इस्तेमाल करने के ईज़ी तरी़के बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपना वज़न कम कर सकते हैं.

1. बाइल्ड अजवायन वॉटर
वेट लॉस करने का सबसे इंस्टेंट और क्विक तरीक़ा है बाइल्ड अजवायन वॉटर. इसे बनाने में अधिक समय नहीं लगता है. इसे बनाने के लिए पैन में 2 टीस्पून अजवायन डालकर धीमी आंच पर भून लें. ख़ुशबू आने पर आंच से उतार लें. ठंडा होने दें. तब तक पैन में आधा लीटर पानी गरम करें. उबाल आने पर भुना हुआ अजवायन डालें. 3-4 मिनट तक उबालें. जब पानी आधा रह जाए, तो आंच से उतार लें. छानकर 1 बॉटल में भरें, दिनभर पीते रहें.

2. अजवायन और हनी वॉटर
यदि आपको वज़न घटाने की बहुत जल्दी है, तो आप अजवायन वॉटर में शहद मिलाकर पी सकते हैं. 2 ग्लास पानी में 2 टीस्पून अजवायन भिगोकर रातभर रखें. सुबह उठकर छान लें. 1 टीस्पून शहद मिलाएं. रोज़ाना खाली पेट पीएं. इसे पीने के साथ लगातार 3 महीने तक लो कॉर्ब लें. वज़न ज़रूर कम होगा.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 8 फैट बर्निंग जूसेस फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 8 Fat Burning Juices For Weight Loss)

3. अजवायन और सौंफ का पानी
वेट लॉस करने के लिए अजवायन और सौंफ का कॉम्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन है. इस हेल्दी ड्रिंक को बनाने के लिए भुने हुए अजवायन और 1 टीस्पून भुनी हुई सौंफ को 4 कप पानी में मिलाकर उबाल लें. उबलने पर जब पानी का रंग बदलने लगे आंच से उतार लें. आंच से उतारकर छलनी से छान लें. ठंडा होने पर बॉटल में भरें. दिनभर में थोड़ा-थोड़ा पीएं.

4. अजवायन पाउडर
सुबह उठकर अजवायन का पानी बनाने का समय नहीं है, तो भी निराश होने की कोई बात नहीं. इसकी बजाय अजवायन, मेथी और कलौंजी को समान मात्रा में लें. 1-2 दिन की तेज़ धूप में सुखा लें. मिक्सर में पीसकर पाउडर बनाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले गरम पानी के साथ 1 टीस्पून अजवायन पाउडर की फंकी मारे.

5. भुना हुआ अजवायन 

वज़न घटाने का एक और आसान तरीक़ा है आप अपनी डेली लाइफ में शामिल कर सकते हैं. 250 ग्राम अजवायन को धूप में सुखाकर भून लें. ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें. रोज़ाना सुबह ब्रेकफास्ट करने से पहले 30 मिनट पहले 1 टीस्पून अजवायन खाएं. यदि आपको अजवायन का टेस्ट पसंद है, तो ज़रूरी नहीं कि आप ब्रेकफास्ट में ही ले. दिनभर में किसी भी समय खा सकते हैं.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 5 बेस्ट नट्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 5 Best Nuts For Weight Loss)

– देवांश शर्मा


इनसाइड स्टोरी: ‘बालिका वधू’ फिल्म में पहली बार साथ नज़र आनेवाले थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट… (Inside Story: Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Were To Be Seen Together For The First Time In The Film ‘Balika Vadhu’)

$
0
0

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार फिल्म ब्रहमास्त्र में दिखेंगे, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इसके पहले बालिका वधू फिल्म के लिए आलिया-रणबीर को साइन किया गया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फोटोशूट भी हुआ था. तब जहां रणबीर 20 साल के थे, वहीं आलिया मात्र 11 साल की थीं.

आलिया भट्ट ने उन दिनों की बातों को शेयर करते हुए कहा- जब मैं पहली बार रणबीर से मिली थी, तब वे संजय लीला भंसाली के सहायक निर्देशक के रूप मे काम कर रहे थे. उस समय मैं काफ़ी शर्मीले स्वभाव की थी. इस कारण जब बालिका वधू के लिए हमारा फोटोशूट हो रहा था, तब पोज़ देने के लिए मैं रणबीर के कंधे पर अपना सिर भी ठीक से नहीं रख पा रही थी…

बालिका वधू का प्रोजेक्ट संजय लीला भंसाली ने तो बड़ी उम्मीद के साथ शुरू किया था, पर यह फिल्म कई कारणों से बन नहीं पाई.

रणबीर आलिया के एक्ट्रेस बनने के पहले से ही उनके फैन थे. आलिया की हाइवे मूवी में वे रणबीर को इतनी अच्छी लगी थीं कि उन्होंने आलिया को अमिताभ बच्चन तक कह डाला यानी वे यंग होने के साथ इतनी अधिक टैलेंटेड हैं. आलिया के इतनी कम उम्र में बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें आलिया का मुरीद बना डाला. शायद यह भी एक वजह रही होगी दोनों के क़रीब आने की, लेकिन लोग उनके उम्र के फासले को अक्सर जताते रहते हैं कि आलिया 26 साल की हैं और रणबीर 37 के हैं. दोनों के बीच उम्र का काफ़ी फासला है.

फ़िलहाल आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन व ब्रहमास्त्र की टीम हिमाचल प्रदेश के मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही है. जहां कुछ एक्शन शॉट्स और गाने का फिल्मांकन हो रहा है. अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रहमास्त्र सुपरहीरो फिल्म है, जो अगले साल रिलीज़ होनेवाली है.

इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में है. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने ब्रहमास्त्र फिल्म की शूटिंग के दरमियान हिमाचल की वादियों में माइनस थ्री डिग्री में कंपकंपाती ठंड में सुरक्षात्मक गियर के साथ अपने लुक को शेयर किया था. लोगों ने इसे ख़ूब पसंद किया था. बेटी श्‍वेता बच्चन भी डैडी कूल… कमेंट देनेे से ख़ुद को रोक नहीं पाईं.

इनके अलावा मौनी रॉय और नागार्जुन भी ख़ास रोल में है. निर्माता के रूप में करण जौहर, रणबीर कपूर और नमित मल्होत्रा हैं. इसमें संगीत का जादू प्रीतम बिखेरेंगे, पर अब वो कितना चलेगा, वो तो आनेवाला व़क्त ही बताएगा. वैसे लोेगों को तो हॉट लव बर्ड्स आलिया-रणबीर को पहली बार एक साथ देखने की बेक़रारी अधिक है. हो भी क्यों न, काफ़ी समय से ये प्रेमी जोड़ा साथ-साथ कभी देश-विदेश में, तो कभी दोस्तों, परिवार के साथ घूम-फिर रहे हैं. ख़ास मौक़ों पर ख़ुशियां साझा कर रहे हैं. अब देखेंगे कि इनका ब्रहमास्त्र दर्शकों को लुभाता है या उलझाता है.

यह भी पढ़ेरितिक रोशन ने जीता दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष का खिताब, शाहिद व टाइगर को मिली ये रैंक (Hrithik Roshan Voted Sexiest Asian Male Of The Decade In UK Poll)

छोटे कद का मजाक उड़ानेवाले गौरव गेरा व कीकू शारदा की नेहा कक्कर ने जमकर लगाई क्लास ( Neha Kakkar slams Gaurav Gera, Kiku Sharda for body-shaming her: ‘Thankless people, aren’t you ashamed?’)

$
0
0

जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कर और उनके भाई टोनी कक्कर ने कॉमेडियन गौरव गेरा व कीकू शारदा के लेटेस्ट एक्ट के खिलाफ आवाज उठाई है और उसका साफ शब्दों में विरोध किया है, जिसमें गौरव गेरा व कीकू शारदा ने नेहा की बॉडी शेप और हाइट का मज़ाक उड़ाया. आपको बता दें कि गौरव गेरा ने अपने एक एक्ट में छोटी हाइटवाली नर्स की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम नेहा शक्कर था. गौरव गेरा व कीकू ने जो वीडियो शूट किया था, उसमें गौरव नर्स की भूमिका में थे और कीकू उनके ठिगने कद का मजाक उड़ा रहे थे. उस वीडियो में कीकू ने उस लड़की को छोटा सा ब्लूटूथ स्पीकर भी कहा गया. वीडियो में नेहा के गाने दो पेग मार की भी चर्चा हुई है. वीडियो में नेहा के टैलेंट का भी मजाक उड़ाया गया. नेहा को गौरव गेरा की यह कॉमेडी बिल्कुल पसंद नहीं आई.

उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि इस तरह के नकारात्मक और अपमानजनक कंटेन्ट बनाने के लिए शर्म करो. मेरे लोग जानते हैं कि मैं मुझ पर कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं लेकिन यह हास्यास्पद है! मुझसे बहुत नफरत करते हैं तो मेरे नाम का उपयोग करना बंद करो, मेरे गानों का आनंद लेना, उस पर नाचना और एक्टिंग करना बंद करो! नाशुक्र इंसान.  उन्होंने यह भी लिखा, ‘इतना ज्यादा एंजॉय करते हो मेरे गानों पर, मेरे गानों पर खूब पार्टियां की. मेरे लव सॉन्ग्स सुनकर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाए, उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए?’ शर्म नहीं आती? हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए जिनकी वजह से हम खुश होते हैं, वरना आज कल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं.’

नेहा कक्कर के भाई टोनी कक्कर ने भी गौरव गेरा के ऐक्ट का विरोध करते हुए लिखा कि क्या आप इसी तरह एक छोटे शहर की लड़की की इज्जत करते हो,जिसने इतने संघर्ष के बाद अपने दम पर इतना कुछ हासिल किया है. हाइट कम होने के कारण मेरी बहन पहले ही बहुत कुछ सह चुकी है. क्या आपको पता है कि जब आप किसी की हाइट या शेप का मजाक उड़ाते हो तो उस व्यक्ति पर क्या गुजरती है. भगवान ने जिसे जैसे बनाया है, उसका मजाक उड़ाना क्या अब आप बंद करेंगे. इतना ही नहीं, आप उसके टैलेंट का भी मजाक उड़ा रहे हैं. क्या आप उसके टैलेंट के बारे गलत बातें कहकर उसका करियर खराब कर रहे हो. जिन लोगों को म्यूजिक की परख नहीं होगी, वे आपकी बातों पर विश्वास कर लेंगे क्योंकि आप सबकुछ इतने बड़े नैशनल टीवी पर कर रहे हो. सच्चाई तो यह है कि कोई ऐसे ही नंबर 1 नहीं बन जाता, वो भी उस देश में जहां की आबादी 1.3 बिलियन है.

ये भी पढ़ेंः  इनसाइड स्टोरी: ‘बालिका वधू’ फिल्म में पहली बार साथ नज़र आनेवाले थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. (Inside Story: Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Were To Be Seen Together For The First Time In The Film ‘Balika Vadhu’)

फिल्म रिव्यूः पति पत्नी और वो और पानीपत ( Film Review Of Pati Patni Aur Woh And Panipat)

$
0
0

फिल्मः पति-पत्नी और वो
कलाकारः कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना, सनी सिंह
निर्देशनः मुदस्सर अजीज
स्टारः 3.5

यह फिल्म 1978 में रंजीत कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की फिल्म का रीमेक है जिसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने भूमिकाएं निभाई हैं. जिसे हम क्लासिक और एक नए वर्जन का नाम दे सकते हैं, तकरीबन चार दशक के बाद इस फिल्म का रीमेक बनाया गया है जहां स्टोरीलाइन और ह्यूमर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

कहानीः पति-पत्नी और वो लखनऊ के अभिनव उर्फ चिंटू त्यागी ( कार्तिक आर्यन) की कहानी है. चिंटू एक आदर्श बेटा है. वो पढ़ने-लिखने में हमेशा अव्वल आता था. पढ़ाई में अच्छा होने के कारण उसे PWD विभाग में नौकरी मिल जाती है. चिंटू की शादी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से शादी होती है. दोनों के प्यार की गाड़ी 3 साल के बाद बैक सीट पर आने लगती है. पत्नी के दिल्ली सेटल होने के टॉर्चर से परेशान चिंटू त्यागी लखनऊ नहीं छोड़ना चाहता. इस बीच चिंटू की जिंदगी में ग्लैमरस तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है. जो कि लखनऊ में बिजनेस करने के लिए आती है. तपस्या से मिलने के बाद चिंटू की बोर पड़ी जिंदगी में बहार आती है. चिंटू तपस्या की ओर आकर्षित हो जाता है. उन दोनों की नजदीकी का राजदार चिंटू का दोस्त फहीम रिजवी (अपारशक्ति खुराना) है, वह चिंटू को शादी और दुनियादारी की बातें समझाने की कोशिश करता है, मगर इससे पहले की चिंटू पत्नी वेदिका और वह तपस्या के बीच कोई संतुलन साध पाता, हालात आप से बाहर हो जाते हैं, कहानी में ढेर सारा ड्रामा और कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है.  इसके बाद चिंटू त्यागी पत्नी और वो के बीच किस तरह फंसता है, ये मसाला देखने के लिए आपको फिल्म देखने पड़ेगी.

एक्टिंगः फिल्म के सभी कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है. कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी के रोल में ढल गए हैं.  जिस तरह के बॉडी लैंग्वेज और नर्वसनेस के साथ स्मार्टनेस की जरूरत इस किरदार को थी, उसे कार्तिक ने बखूबी अंजाम दिया है. फिल्म में कार्तिक का छोटा सा मोनोलॉग भी हैं, जिसपर सिनेमाहॉल में तालियां बजने लगती है. दूसरी फिल्म में अनन्या पांडे का काम अच्छा है. ग्लैमरस डीवा बनीं अनन्या की एक्टिंग में कॉन्फिडेंस साफ झलकता है. पतिव्रता पत्नी के रोल में भूमि पेडनेकर का काम भी शानदार है. अपारशक्ति खुराना के साथ कार्तिक की दोस्ती के क्या कहने, कई सीन्स में दोनों की एपिक ट्यूनिंग मजेदार बन पड़ी है.

निर्देशनः मुदस्सर अजीज का डायरेक्शन कमाल का है. फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक बांधे रखती है. कास्टिंग, कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग, एक्टिंग, स्क्रीनपले सब परफेक्ट है. फिल्म के गाने तो पहले से ही चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं.  डायरेक्टर और राइटर मुदस्सर अजीज़ ने क्रीटीक्स को समझकर ही कहानी को लिखा है क्योंकि वे जानते थे कि इस रीमेक को पुरानी फिल्म के साथ कंपेयर किया जाएगा. पति पत्नी और वो’ कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए मस्ट वॉट फिल्म है. जो लोग बॉलीवुड मसाला फिल्म देखना पसंद करते हैं वे देख सकते हैं.

 

फिल्मः पानीपत
कलाकारः अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन
निर्देशकः आशुतोष गोवारिकर
स्टारः 3
 आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म ‘पानीपत’ एक ऐसी एतिहासिक कहानी पर बनाई है जिसमें रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ पानीपत की तीसरी लड़ाई के बारे में बताया गया है. जो अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच लड़ी गई थी. जिसका नेतृत्व सदाशिवराव भाऊ ने किया था. आपको बता दें कि इतिहास में इस लड़ाई को काफी महत्वपूर्ण माना गया है.

कहानीः ये कहानी है 14 जनवरी 1761 में मराठाओं और अफगानों के बीच लड़ी गई तीसरी लड़ाई के बारे में. इस लड़ाई में सदाशिव राव भाउ ने उस समय के सबसे खूंखार अफगानी बादशाहों में से एक अहमद शाह अब्दाली के साथ युद्ध लड़ा था और ये युद्ध इतना जबरदस्त था कि अब्दाली ने भी मराठाओं की बहादुरी और दृढ़ता की दाद दी थी.

एक्टिंगः  फिल्म में सदाशिव भाउ का किरदार निभाया है अर्जुन कपूर ने और उनका काम काबिल-ए-तारीफ है. अर्जुन कपूर एक शूरवीर योद्धा का किरदार निभा रहे हैं और इसमें होते हुए भी एक बेहद नम्र इंसान के रूप में नजर आए हैं. उनका गुस्सा, उनकी नम्रता और उनका देशप्रेम तो देखने लायक है ही साथ ही उनका कृति सेनन के साथ रोमांस भी काफी अच्छा है. कृति सेनन इस फिल्म में सदाशिव राव भाउ की पत्नी पार्वती बाई के किरदार में हैं.  कृति सेनन इस फिल्म में बेहद खूबसूरत लगी हैं. उनका लुक, उनकी अदाएं और उनकी एक्टिंग कमाल की है. इतना ही नहीं युद्ध में उनकी भागीदारी भी काफी दिलचस्प है. अब्दाली के किरदार में संजय दत्त ने कमाल किया है. 

निर्देशनः आशुतोष गोवारिकर में 1761 के काल को जीवंत कर दिया है. भव्य सेट्स, शानदार कॉस्टयूम, उस समय का रहन सहन, सेनाय अस्त्र-शस्त्र यह सारी चीजें बेहद रिसर्च के साथ आशुतोष सफलतापूर्वक पर्दे पर उतारते हैं. इस तरह की फिल्म बनाना हर किसी के बस की बात नहीं कोशिश के लिए बधाई के हकदार हैं. नितिन देसाई का आर्ट डायरेक्शन और नीता लुल्ला का कॉस्ट्यूम इस तरह के पीरियड ड्रामा के लिए प्लस पॉइंट साबित होता है. सीके मरलीधरन की सिनेमैटोग्राफी ने इतिहास के उस दौर को खूबसूरती से कैप्चर किया है. अजय-अतुल के संगीत में ‘सपना है सच है’ गाना मधुर बन पड़ा है. फिल्म का संगीत लाजवाब है फिल्म की कोरियोग्राफी भी कलरफुल तो है ही साथ ही साथ भव्य भी है. एडिटिंग डिपार्टमेंट थोड़ा और काम कर सकता था.

ये भी पढ़ेंः  छोटे कद का मजाक उड़ानेवाले गौरव गेरा व कीकू शारदा की नेहा कक्कर ने जमकर लगाई क्लास (Neha Kakkar Slams Gaurav Gera, Kiku Sharda For Body-Shaming Her: ‘Thankless People, Aren’t You Ashamed?’)

 

 

हैदराबाद एनकाउंटर: गैंगरेप आरोपियों के मारे जाने पर सेलिब्रिटीज़ की प्रतिक्रियाएं… (Hyderabad Encounter: Celebrities Reactions To The Killing of Gangrape Accused …)

$
0
0

हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर के चारों बलात्कारी अपराधियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर पर मार दिए जाने की हर तरफ़ सराहना हो रही है. फिल्मी दुनिया से जुड़े शख़्सियतों ने भी इस पर अपनी बात रखी और पुलिस की तारीफ़ की.

 

अनुपम खेर, ऋषि कपूर, विवेक ओबेरॉय, अभिजीत, रकुल प्रीत, नागार्जुन आदि ने तेलंगाना पुलिस को बधाई देते हुए धन्यवाद कहा.

रकुल ने तो यहां तक कह दिया कि रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे…

ऋषि कपूर- वाह तेलगांना पुलिस. मेरी तरफ़ से बधाई!..

अनुपम खेर- चलो! अब जितने भी लोगों ने इस तरह का घिनौना अपराध करनेवालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो- जय हो!

विवेक ओबेरॉय- उसी जगह उसी समय शिकारी बने शिकार… अब इस तरह के सभी दानव डर को महसूस करेंगे. बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराध को करने के बारे में सौ बार सोचेंगे.

 

तेलंगाना सीएमओ, साइबराबाद पुलिस, ख़ासकर वीसी सज्जानार न्याय दिलाने के लिए बधाई के पात्र हैं. यह उन दानवों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश भी है, जो क़ानून तोड़ते हैं व व्यवस्था के पीछे छुपते फिरते हैं.

जया बच्चन जिन्होंने पिछले दिनों राज्यसभा में दोषियों को मॉब लिचिंग द्वारा सज़ा दिलवाने की बात कही थी, ने भी संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि देर आए, दुरुस्त आए…

अभिजीत (गायक)- एक अच्छी ख़बर सुनने को मिली है. मैं तेलंगाना पुलिस के साथ-साथ वहां के लॉ एंड ऑर्डर को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. ऐसे घिनौने अपराध की यही सज़ा है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री रिएक्शन…

नागार्जुन- सुबह जब उठा, तब तक न्याय दिया जा चुका था.

जूनियर एनटीआर- न्याय हुआ, अब पीड़िता की आत्मा को शांति मिलेगी.

समांथा अक्किनेनी- आई लव तेलंगाना

अनसुया भारद्वाज- ख़ुश हूं, गौरवान्वित हूं.

लवण्या- ये चार लोग इसके हक़दार थे.

साइबराबाद पुलिस कमिश्‍नर सी.पी. सज्जनार की भी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. उनके इस साहसिक कदम को देखते हुए लोगों को फिल्म सिंबा की भी ख़ूब याद आई. इस फिल्म में इंस्पेक्टर बने रणवीर सिंह को भी पीड़िता को न्याय दिलाने व बलात्कारियों को सज़ा देने जैसी दुविधा से उलझते हुए दिखाया गया है.

पुलिस अपराध को समझने की ख़ातिर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए चारो बलात्कारी अपराधियों को गुरुवार की रात बैंगलुरू-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 वाले घटनास्थल पर ले गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर पथराव किया फिर हथियार छीनकर पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की थी. तब आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली चलानी पड़ी, जिसमें अपराधी मारे गए.

वैसे जहां हर तरफ़ इस एनकाउंटर की तारीफ़ हो रही है, वहीं कई ऐसे भी है, जिन्हें यह रास नहीं आया. वे अपना अलग राग अलापने से नहीं चूके. इनमें विशेष रूप से मेनका गांधी, अनुभव सिन्हा, अतुल कुलकर्णी, उर्मिला मातोंडकर, तहसीन पूनावाला हैं.

यह भी पढ़ेफिल्म रिव्यूः पति पत्नी और वो और पानीपत (Film Review Of Pati Patni Aur Woh And Panipat)

बिग बॉस 13ः अरहान खान के बारे में सलमान खान करेंगे सबसे बड़ा खुलासा, दंग रह जाएंगी रश्मि (Bigg Boss 13: Salman Khan Will Disclose About Arhan Khan Personal Life In Weekend Ka war)

$
0
0

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) शो के होस्ट सलमान खान घर में होनेवाले झगड़ों से परेशान रहते हैं और हर एपिसोड में सदस्यों को फिजिकल वायलेंस से दूर रहने की सलाह देते हैं. इस वीकएंड का वार का भी प्रोमो आया है. जिसमें सलमान काफी गुस्से में दिख रहे हैं. प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार सलमान हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट अरहान खान की सबके सामने पोल खोलेंगे. सलमान अरहान के बारे में घरवालों को ऐसी बात बताएंगे जिसे जानकर सभी हैरान रह जाएंगे..

Arhan Khan

प्रोमो में सलमान घरवालों से कह रहे हैं, ‘टास्क कर रहे हो या एक दूसरे को अपनी ताकत दिखा रहे हो. अगर दिखाई रहे हो तो अच्छे से दिखाओ. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा एक पिटेगा और दूसरा मारेगा. बस घर से निकल जाओगे. इसके बाद सलमान अरहान के बारे में ऐसी बात बोल देते हैं जिसे जानकर सभी चौंक जाते हैं. सलमान अरहान से कहते हैं, ‘आपको बहुत शौक है बाहर की बातें घर के अंदर करने की. अब तुम बताओ तुम्हारे घर में कौन-कौन है?’ अरहान कहते हैं- ‘माता-पिता, भाई और बहनें.’ इसके बाद सलमान कहते हैं- ‘शादी और बच्चा.  सलमान के यह कहते ही प्रोमो में रश्मि का चेहरा दिखाया जाता है, रश्मि हैरान नजर आ रही हैं. इस प्रोमो से इतना तो साफ है कि इस ‘वीकेंड का वार’ घरवालों की क्लास सलमान जमकर लगाएंगे.

Arhan Khan

इसी बीच घर के बाहर अरहान खान से जुड़ी ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसे सुनकर शायद अरहान को अच्छा न लगे. अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोवा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. । अमृता के दावे के मुताबिक वह और अरहान 2006 से 2010 तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. वो धोखेबाज है इसलिए मैंने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था. अमृता का कहना है कि उन्होंने दो साल पहले अरहान को एक लाख रुपये दिए थे. उस वक्त अरहान ‘बढ़ो बहू’ सीरियल में काम कर रहे थे. अरहान ने उनके पैसे अभी तक नहीं लौटाए.

बिग बॉस’ से जुड़ी अंदर की जानकारी देने वाले ‘द खबरी’ ने ‘वीकेंड का वार’ में और क्या-क्या होगा इस बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक सलमान खान शहनाज से भी बात नहीं करेंगे. शहनाज सलमान से माफी भी मांगेंगी लेकिन वह उनसे बात करने से मना कर देंगे. ‘वीकेंड का वार’ में आठ दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में ‘नागिन 4’ के सितारे अपने शो का प्रमोशन करने बिग बॉस में आएंगे. इस बार ‘नागिन 4’ में निया शर्मा के अलावा जैस्मिन भसीन, सायंतनी घोष के अलावा कई कलाकार हैं.

ये भी पढ़ेंः  हैदराबाद एनकाउंटर: गैंगरेप आरोपियों के मारे जाने पर सेलिब्रिटीज़ की प्रतिक्रियाएं… (Hyderabad Encounter: Celebrities Reactions To The Killing Of Gangrape Accused …)

कनाडा के पासपोर्ट पर अक्षय कुमार ने किया खुलासा ( Akshay Kumar on Canadian citizenship)

$
0
0

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं. अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान कई सालों की कड़ी मेहनत से बनाई है और वे अब सबसे ज़्यादा कमाई करनेवालों स्टार्स में से एक है. लेकिन करियर को छोड़ दें तो अक्षय कुमार को अक्सर उनके कनाडा की नागरिकता के लिए टार्गेट किया जाता है. हालांकि अक्षय कुमार इस बारे में ज़्यादा बोलते नहीं हैं, लेकिन अपनी आगामी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमोशन के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कनाडा की नागरिकता लेने के पीछे की पूरी कहानी बताई.

इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मेरी करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब मेरी एक के बाद एक 14 फिल्में फ्लॉप  हो गई थीं. तब मुझे लगने लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है और अब मुझे यहां काम नहीं मिलेगा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षय ने कहा कि उस दौरान मेरे दोस्त ने मुझे कनाडा में उसके साथ काम करने का ऑफर दिया और उसी के लिए मैंने पासपोर्ट बनवाया, लेकिन फिर मेरी 15वीं फिल्म हिट हो गई पर मैं काम में व्यस्त हो गया, लेकिन मैंने पासपोर्ट बदलने के बारे में कभी विचार ही नहीं किया.

अपनी कनेडियन नागरिकता के बारे में और बात करते हुए अक्षय ने कहा कि जब मुझे अपने देश के प्रति अपने प्यार को साबित करने की ज़रूरत पड़ती है तो मुझे बुरा लगता है. पर अब मैंने भारत के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है, लेकिन मैं किसी के सवालों का जवाब नहीं देना चाहता. मैं भारतीय हूं, जब देश के प्रति मुझे अपने प्यार को साबित करना पड़ता है तो मुझे बहुत दुख होता है. मेरी पत्नी और मेरे बच्चे भारतीय हैं. मैं यहां टैक्स भरता हूं और मैं अपनी ज़िदगी यही जीना चाहता हूं.  जैसा कि हमने आपको बताया कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोशान और कियारा आडवाणी हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और निर्देशक राज मेहता हैं.

ये भी पढ़ेंः  बिग बॉस 13ः अरहान खान के बारे में सलमान खान करेंगे सबसे बड़ा खुलासा, दंग रह जाएंगी रश्मि (Bigg Boss 13: Salman Khan Will Disclose About Arhan Khan Personal Life In Weekend Ka War)

 

 

\

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ के बेहतरीन मेकअप लुक्स (Best Makeup looks Of Top Actresses)

$
0
0

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की फ्लॉलेस स्किन और परफेक्ट मेकअप का हर कोई दीवाना है. हर कोई इनकी तरह खूबसूरत नजर आना चाहता है. हम आपके साथ बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेज़ के बेहतरीन मेकअप लुक्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आप भी क्रिएट कर सकती हैं सितारों जैसा टु द प्वॉइंट लुक.

प्रियंका चोपड़ा 

बॉलीवुड की देसी गर्ल और इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा सही मायनों में स्टाइल दीवा है. प्रियंका की खासियत यह है कि वे मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने में नहीं हिचकिचाती हैं. चाहे वो लाइट मेकअपवाला डे लुक हो या फिर ओवर द टॉप रेड कार्पेट लुक, प्रियंका हर तरह के लुक्स को बेहद परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. प्रियंका अपने ग्रैफिक आइ लाइनर और स्ट्राइकिंग आई मेकअप के लिए जानी जाती हैं.  प्रियंका के वॉर्म स्किन टोन पर डार्क आइशैडोज़ बहुत अच्छे लगते हैं.  देखिए प्रियंका के टॉप 5 मेकअप लुक्स. 

 Makeup looks Of Top Actresses

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra

दीपिका पादुकोण

 रेड कार्पेट लुक्स से लेकर एयरपोर्ट लुक्स तक…दीपिका का हर लुक बेहद क्लासी होता है. दीपिका पादुकोण की फेशियल फीचर्स बेहद स्ट्राकिंग हैं. वे मेकअप के माध्यम से अपने किसी एक फीचर को हाइलाइट करती हैं. दीपिका ब्राइट लिप कलर्स और बोल्ड आइशैडो की मदद से आइज़ या लिप्स में से किसी एक फीचर को हाइलाइट करना पसंद करती हैं. ब्लैक आइलाइनर के साथ डार्क लिप्स दीपिका का फेवरेट लुक है.  बोल्ड लिप्स के अलावा न्यूड लिप्स भी दीपिका को बेहद पसंद है. ड्रामैटिक आई मेकअप के साथ वे लिप मेकअप न्यूड या न्यूट्रल रखती हैं. देखिए दीपिका के कुछ बेहतरीन मेकअप लुक्स….
Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone

Deepika Padukone

करीना कपूर खान

पिछले कई सालों से हम सभी के दिलों पर राज करनेवाली बॉलीवुड की क्वीन यानी करीना कपूर खान हमें ब्यूटी गोल्स दे रही हैं. चाहे वो बोल्ड लिप कलर हो या रेड कार्पेट लुक्स के लिए ग्लैमरस स्मोकी आइज़-करीना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.  बेबो अपनी नैचुरल फ्लॉलेस स्किन का हाइलाइट करने के लिए नो मेकअप या न्यूड मेकअप को प्राथमिकता देती हैं. करीना के ज़्यादातर रेड कार्पेट लुक्स को देखकर साफ समझ में आता है कि  आइमेकअप से साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और होठों को न्यूड रखते हुए अपने शार्प चीकबोन्स को हाईलाइट करती हैं. 

Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan

 


तलाक़ के बाद महिलाएं कैसे करें अपना भविष्य सुरक्षित? (Financial Planning After Divorce)

$
0
0

Financial Planning
सुखी वैवाहिक जीवन में कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं कि दो लोगों का एक साथ रहना संभव नहीं रह जाता और उनके रिश्ते का अंत होता है तलाक़ से. तलाक़ के बाद एकबारगी तो पुरुष ख़ुद को भावनात्मक और वित्तीय तौर पर संभाल लेते हैं, लेकिन महिलाओं के लिए यह स्थिति बहुत तकलीफदेह होती है, विशेष रूप से तब जब उनके साथ बच्चे भी हों तो. एक तो तलाक़ का दर्द, दूसरे असुरक्षित भविष्य का डर. इसी कशमकश में उलझी महिलाएं तलाक़ के बाद कैसे करें अपना भविष्य सुरक्षित, आइए हम बताते हैं-

ख़ुद को संभालें
तलाक़ के बाद ज़्यादातर महिलाएं भावनात्मक रूप से टूट जाती हैं. इस स्थिति से उबरने में उन्हें काफ़ी समय लग जाता है और जब तक वे इस स्थिति से निकल पाती हैं, तब तक उनका जॉइंट अकाउंट खाली हो चुका होता है. उनके जॉइंट अकाउंट में एक भी पैसा नहीं बचता. लिहाज़ा उन्हें मुआवज़े की राशि पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर गुज़ारेभत्ते की छोटी-सी रक़म पर. महिलाओं को इन्हें ही अपनी जीविका का ज़रिया बनाना पड़ता है.

जॉइंट अकाउंट कैंसल करें
शादी के बाद अधिकतर दंपति जॉइंट अकाउंट खोलते हैं, ताकि दोनों घर की  ज़िम्मेदारियों को बराबर बांट सकें. लेकिन महिलाएं तलाक़ के बाद सबसे पहले पूर्व पति के साथ खोले गए जॉइंट अकाउंट को कैंसल और बंद करें. तलाक़ के बाद यदि महिलाएं जॉइंट अकाउंट बंद नहीं करती हैं, तो पति द्वारा किए अनेक ट्रांज़ैक्शन्स, जैसे- क्रेडिट कार्ड की पेनाल्टी, ओवरड्राफ्ट आदि का भुगतान उन्हें करना पड़ सकता है. इसके अलावा महिलाएं तलाक़ के बाद बैंक को भी सूचित करें कि वे इस खाते को निलंबित करना चाहती हैं और भविष्य में पति द्वारा किए ट्रांज़ैक्शन का भुगतान वे नहीं करेंगी. अत: इस अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाए.

तय करें कि महिला अपना नाम बदलेगी या नहीं
तलाक़ के बाद महिला को यह ख़ुद तय करना है कि वह पूर्व पति का सरनेम लगाना चाहती हैं या नहीं. वैसे तो इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि महिला इस बारे में क्या ़फैसला लेती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि महिला का क़ानूनी नाम लोन या क्रेडिट अकाउंट से मिलता-जुलता होना चाहिए, क्योंकि खातों में मल्टीपल नाम और ग़लतियों के कारण उनका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.

और भी पढ़ें: महिलाओं के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के 5 बेस्ट ऑप्शन्स (5 Best Financial Security Options For Women)

नए अकाउंट खोलें
स्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिलाएं जॉइंट अकाउंट कैंसल करने से पहले क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती हैं. तलाक़ के बाद एक नई शुरुआत करने के लिए उन्हें लोन की ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसी स्थिति में नया क्रेडिट कार्ड सपोर्ट सिस्टम का काम करता है. अत: तलाक़ के बाद महिलाओं को केवल क्रेडिट कार्ड ही नहीं, नया बैंक अकाउंट और दूसरे इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलने की ज़रूरत होती है.

आय और व्यय का हिसाब रखें
तलाक़ के बाद तनाव और डिस्टर्ब हुई लाइफ को दोबारा पटरी पर लाने के लिए ज़रूरी है कि महिलाएं एक नया बजट बनाएं, जिसमें बच्चों की परवरिश, अपना गुज़ाराभत्ता, वित्तीय निवेश और आय के स्रोतों की लिस्ट बनाएं. यह बजट मेडिकल व अन्य ख़र्चों के बारे में भी समय-समय पर अलर्ट करेगा.

तलाक़ के बाद नया बजट बनाएं
अधिकतर महिलाओं को मंथली बजट बनाना नहीं आता है. अतीत में चाहे उन्होंने ऐसा न किया हो, पर तलाक़ के बाद ऐसा करना बेहद ज़रूरी है. इस बजट में वे अपने मासिक व दैनिक ख़र्चों (ग्रॉसरी, पर्सनल लोन, कार लोन, घर के मेंटेंनेस आदि) और दीर्घकालीन ख़र्चों (मेडिकल, रिटायर फंड) को सूचीबद्ध करें. इस बजट को बनाने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा कि वे यह जान सकती हैं कि सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें कितना निवेश करना है और किन-किन फ़िजूलख़र्च पर रोक लगानी है.

टैक्स के बारे में सोचें
तलाक़ के तुरंत बाद अपनी आय व ख़र्चों का बजट बनाएं. इस बजट के आधार पर अपनी कर देयता को चेक करें कि आप टैक्स पेयेबल है या नहीं. नई टैक्स लायबिलिटी के आधार पर कम या ज़्यादा टैक्स का भुगतान करने के साथ-साथ आपको अपने इन्वेस्टमेंट में बदलाव करने पड़ सकते हैं.

इमर्जेंसी रिज़र्व फंड बनाएं
सिंगल होेने के बाद महिलाएं अपनी आकस्मिक ज़रूरतों को पूरा करने लिए इमर्जेंसी रिज़र्व फंड ज़रूर बनाएं. यह फंड नक़दी के रूप में होना चाहिए, ताकि छह महीने से लेकर सालभर का ख़र्च चिंतारहित होकर उठाया जा सके. इस फंड को बैंक में एफडी या किसी अन्य योजना में इन्वेस्ट करें, ताकि उस पर ब्याज भी मिल सके.

सभी डॉक्यूमेंट्स में नाम चेंज करें

Financial Planning Advice

तलाक़ के बाद महिलाओं को सब जगह, सब डॉक्यूमेंट्स में मैरिटल स्टेटस अपडेट करना चाहिए, जैसे- टैक्स रिकॉर्ड, बिजली-पानी-टेलीफोन के बिल, बैंक, बीमा, घर और कार के डॉक्यूमेंट्स में अपने मैरिटल स्टेटस (वैवाहिक स्थिति) को अपडेट करें.

प्रॉपर्टी से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करें
तलाक़ के तुरंत बाद प्रॉपर्टी के बारे सोचना सही समय नहीं होता है, लेकिन यदि पति या पत्नी ने अपनी वसीयत, बीमा इंश्योरेंस, पीपीएफ, एफडी और पावर ऑफ अटॉर्नी आदि डॉक्यूमेंट्स में पार्टनर को नॉमिनी बनाया है, तो तलाक़ के बाद उन्हें अपडेट करना ज़रूरी है. इन डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने के लिए ज़रूरी है कि पहले अपने वकील, बैंक और इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करें.

ख़ुद के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज लें
शादी के बाद पति या पत्नी पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, लेकिन तलाक़ के बाद सेपरेट पॉलिसी के आधार पर दोनों को अपने लिए अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए.

इन हेल्थ इंश्योरेंस में अन्य विकल्पों को शामिल करें
तलाक़ से पहले ली गई बीमा पॉलिसी की तुलना में तलाक़ के बाद लिए जानेवाले हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में महिलाओं को अतिरिक्त संभावित कवरेज पर ध्यान देना चाहिए. इस नई पॉलिसी में उन्हें अतिरिक्त चीज़ों को ऐड करने की ज़रूरत है, जैसे- तलाक़ के बाद इस मुश्किल समय में यदि उन्हें अपने या नाबालिग बच्चों को काउंसलिंग की ज़रूरत होती है, तो उनके लिए काउंसलिंग कवरेज को शामिल करें.

ध्यान रखें कि बच्चों को पूरा कवरेज मिले
कुछ स्थितियों में तलाक़ के बाद नाबालिग बच्चे मां के साथ ही रहते हैं. ऐसी स्थिति में तलाक़शुदा महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नाबालिग बच्चों को सेवानिवृत्ति खातों और जीवन बीमा पॉलिसी से मिलनेवाले कवरेज का लाभ मिलें.

और भी पढ़ें: सिंगल इंकम होने पर खर्च को मैनेज करने के 10 स्मार्ट टिप्स (10 Smart Tips To Manage Expenses With Single Income)

 

– पूनम नागेंद्र शर्मा

पहला अफेयर: ख़ूबसूरत फरेब (Pahla Affair: Khoobsurat Fareb)

$
0
0

Pyaar Ki Kahani

पहला अफेयर: ख़ूबसूरत फरेब (Pahla Affair: Khoobsurat Fareb)

घर में आर्थिक तंगी से मेरी पढ़ाई छूट गई थी. बस, गुज़र-बसर हो रही थी किसी तरह. तभी मकान का आधा हिस्सा एक सरकारी ऑफिस को किराए पर दिया, तो आमदनी का कुछ ठोस ज़रिया हो गया. फिर एक दिन एक आकर्षक युवक को जीप से उतरते देखा, तो बस देखती ही रह गई. पता चला, ये साहब हैं, आलोक नाम है.

कोई काम तो था नहीं, उधर ताक-झांककर मन बहला लेती, पकड़ी जाती, तो मैं झेंप जाती और वो मुस्कुरा देते. बीस दिन बीते होंगे, मैं अचानक बहुत बीमार हो गई. डॉक्टर ने तुरंत ज़िला अस्पताल ले जाने को कहा.

आस-पड़ोस के तमाम हितैषी जमा थे, पर सर्द आधी रात, सभी तरह-तरह की सलाहें देकर बहाने बनाने लगे. अम्मा हताश-निराश होकर रोने लगीं, तभी उधर से पूछा गया, “मांजी, क्या बात हो गई?” नीम बेहोशी में आगे नहीं जान सकी मैं कि क्या और कैसे हुआ. सुबह आंख खुली, तो ख़ुद को अस्पताल में पाया. साहब थके-थके-से सामने बैठे थे. लगा कि रातभर सोये नहीं थे.

उन्होंने पूछा, “अब कैसी हो?” मैंने कहा, “हां, अब आराम है. मेरे कारण आपको बहुत कष्ट हुआ.” वे बोले, “क्यों? रात अगर मुझे कुछ हो जाता, तो क्या तुम मेरी मदद नहीं करतीं?” यह सुनकर अच्छा लगा था. तीन दिन बाद अपना सहारा देकर उन्होंने जीप से घर उतारा तो उन्हीं पड़ोस के हितैषी जनों में चर्चा का आधार भी बन गई.

यह भी पढ़ें: पहला अफेयर: लम्हे तुम्हारी याद के (Pahla Affair: Lamhe Teri Yaad Ke)

पड़ोस में रहते हुए उन्हें मेरे घर में दो वर्ष के भीतर घटित विपदा व दीनदशा की सारी जानकारी हो चुकी थी. अब कभी-कभी आंगन के बीच की दीवार पर कुछ देर बातें भी होने लगीं, जिससे मेरी ताका-झांकी तो बंद हो गई, लेकिन रातों की नींद और चैन गायब हो गया था. और जब एक दिन मुझे बुलाकर मेरा इंटरमीडिएट का फॉर्म भरवा दिया, पढ़ाई शुरू कराई, तो मैं शीशे में बार-बार ख़ुद को निहारती कुंआरे सपनों को संवारती रहती. इंटर पास हो गई, तो उसी ऑफिस में नौकरी भी मिल गई. मेरा बीए का फॉर्म भी भराया गया. अब मकान के किराए व मेरे वेतन से घर को बहुत सहारा हो गया. पुराने घाव भर से गए.

नज़दीकियां प्यार को जन्म देती हैं. ऑफिस में काम बताते, डिक्टेशन देते हुए उनकी आंखों की तरलता में अपने लिए जिज्ञासा देखती और वो अपने पद की मर्यादा व गरिमा से बंधे मेरा मन टटोला करते. मैं हिम्मत करके कुछ कहना चाहती, किंतु कस्बई संकीर्ण संस्कार घर की पुरानी चौखट लांघ ही न पाते.

नानी का निधन हो गया. सुबह छुट्टी मांगने उधर गई, तो मेरे दोनों हाथ पकड़कर पूछा, “कुछ और नहीं कहोगी?” दरिद्रता कृपण भी तो होती है. मैं ठूंठ-सी खड़ी रही, न एतराज़ कर पाई और न उस अनुपम प्यार का प्रतिदान कर अपना व उनका असमंजस ही मिटा पाई. लौटकर आई, तो बड़े बाबू ने एक पत्र देकर बताया, “साहब को दो वर्ष की ट्रेनिंग पर विदेश भेजा गया है.”

पत्र पढ़ा- ‘आरती, इतने दिन साथ रहे. अच्छा लगा. कभी-कभी सफ़र में कुछ ऐसा छूट जाता है, जिसकी भरपाई नहीं हो पाती और वो तुम हो आरती. याद है, अस्पताल से आते ही तुमने कहा था कि अगर रात आप न होते, तो मरी कहानी ख़त्म ही थी. उस कहानी को मैंने आगे बढ़ाना चाहा, पर तुम्हारा अंतर्मन पढ़ न पाया. हो सकता है, तुम्हारे मन में वैसा कुछ न रहा हो, जैसा मैं सोचता रहा. तभी तो जाते समय तुमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. तुमसे मिल न सका, नौकरी की मजबूरी जानती हो. तुम्हें दुख तो होगा और मुझे तुम्हारी याद आया करेगी. पथराई आंखों से पत्र पकड़े संज्ञा-शून्य-सी बैठी रह गई थी.

कैसा दुख? ग़रीब को तो दुख की आदत होती है. सुख कभी आता भी है, तो अधिक देर ठहरता नहीं. मैं तो स्त्री थी. उपकारों के बोझ से दबी. वे तो पुरुष थे. सबल व समर्थ भी. मेरी दीनदशा से मर्माहत हो मुझसे कौन-सा रिश्ता बनाए रहे, तो जता न सके? तब भी नहीं, जब हमारे प्यार की चर्चा कस्बे में फैली. तब भी इतना ही बोले, “आरती हवन करते हाथ भले ही न जलें, आंच तो आती ही है.” फिर न कोई वादा, न सांत्वना. अपने फर्ज़ से वो तो ़फुर्सत पा गए और मैं ख़ूबसूरत फरेब का ताना-बाना बुनती रह गई.

– आरती सिंह

यह भी पढ़ें: पहला अफेयर: हरसिंगार के फूल (Pahla Affair: Harsingar Ke Phool)

कहानी- मोह माया मायका (Short Story- Moh Maya Mayka)

$
0
0

मूंदी हुई पलकों के पीछे मायके में कुछ दिन पूर्व बिताया समय साकार हो उठा. कैसे उसे देखते ही मम्मी-पापा के चेहरे खिल उठे थे. मां ने उत्साह से बताया था कि हमेशा धीर-गंभीर और चुप-चुप रहनेवाले पापा पिछले एक घंटे से उसके इंतज़ार में गलियारे में चक्कर काट रहे थे. “बातें कुछ नहीं करनी हैं इन्हें. बातें तो तुझसे मैं ही करूंगी. ये तो तुझे देखकर ही तेरे मन का पूरा एक्सरे अपने दिल में उतार लेते हैं. क्यों जी हो गई तसल्ली आपको? ख़ुश है न आपकी लाड़ली?”

Kahaniya

दस-पंद्रह दिन मायके में बिताकर आई नेहा ने आज बड़े ही ख़ुशनुमा मूड में फिर से स्कूल जॉइन किया था. मायके की खट्टी-मीठी स्मृतियों में डूबते-उतराते उसने स्टाफ रूम में प्रवेश किया, तो साथी अध्यापिकाएं उसे इतने दिनों बाद अपने बीच पाकर चहक उठीं.

“ओ हो, साड़ी तो बड़ी ख़ूबसूरत मिली है मायके से! प्योर सिल्क लगती है. क्यों प्राची, ढाई हज़ार से कम की तो क्या होगी?” मधु ने पास बैठी प्राची को कोहनी मारी.

“मेरी नज़रें तो कंगन और पर्स पर ही अटकी हैं. तेरी भाभी की चॉइस अच्छी है.” प्राची ने कहा.

इसके आगे कि कोई और अपनी अपेक्षाओं का पिटारा खोले, नेहा ने बीच में हस्तक्षेप करना ही उचित समझा. “यह साड़ी तो अभी एनीवर्सरी पर तनुज ने दिलवाई थी. और ये कंगन और पर्स मैंने एग्ज़ीबिशन से लिए थे.”

“कुछ भी कहो, आजकल मायके जाना कोई आसान सौदा नहीं रह गया है. जितना मिलता नहीं, उससे ज़्यादा तो देना पड़ जाता है. पिछली बार भतीजे-भतीजी के लिए ब्रांडेड कपड़े ले गई थी. भाभी के लिए इंपोर्टेड कॉस्मेटिक्स, घूमने, बाहर खाने आदि पर भी खुलकर ख़र्च किया और बदले में मिला क्या? एक ठीकठाक-सी साड़ी. अभी तो उसे तैयार करवाने में हज़ार-पांच सौ और ख़र्च हो जाएंगे.” मधु ने आंखें और उंगलियां नचाते हुए बताया, तो नेहा को वितृष्णा-सी होने लगी. अपनी किताबें समेटकर वह स्टाफ रूम से क्लास का बहाना बनाकर निकल ली.

इतने दिनों बाद क्लास लेेकर उसे बहुत अच्छा लगा. अगला पीरियड खाली था, पर उसका स्टाफ रूम में लौटने का मन नहीं हुआ. साथी अध्यापिकाओं की ओछी मानसिकता देखकर उसका मन बुझ-सा गया था. उसके कदम स्वत: ही लाइब्रेरी की ओर उठ गए. वहां के शांत वातावरण में उसके उ़िद्वग्न मन को कुछ राहत मिली. टेबल पर पर्स और हाथ की किताबें रखकर उसने अपना सिर कुर्सी से टिका दिया. मूंदी हुई पलकों के पीछे मायके में कुछ दिन पूर्व बिताया समय साकार हो उठा. कैसे उसे देखते ही मम्मी-पापा के चेहरे खिल उठे थे. मां ने उत्साह से बताया था कि हमेशा धीर-गंभीर और चुप-चुप रहनेवाले पापा पिछले एक घंटे से उसके इंतज़ार में गलियारे में चक्कर काट रहे थे. “बातें कुछ नहीं करनी हैं इन्हें. बातें तो तुझसे मैं ही करूंगी. ये तो तुझे देखकर ही तेरे मन का पूरा एक्सरे अपने दिल में उतार लेते हैं. क्यूं जी, हो गई तसल्ली आपको? ख़ुश है न आपकी लाड़ली?”

तब तक भइया-भाभी, भतीजा-भतीजी को भी उसके आने की भनक लग चुकी थी. सबने उसे चारों ओर से घेर उसकी, तनुज की, यशी की कुशलक्षेम पूछना आरंभ किया, तो वह निहाल हो उठी थी. कुछ रिश्तों की ख़ुशबू ख़ुद में ही चंदन जैसी होती है. ज़रा-सा अपनापन घिसने पर ही रिश्ते दिल से महक जाते हैं. एक-एक को उनके साथ न आ पाने की न केवल सफ़ाई देनी पड़ी थी, वरन यह वादा भी करना पड़ा था कि यशी की परीक्षाएं समाप्त होते ही वे तीनों आएंगे और ज़्यादा दिनों के लिए आएंगे.

यह भी पढ़ेलाइफस्टाइल ने कितने बदले रिश्ते? (How Lifestyle Has Changed Your Relationships?)

“वैसे हर बार क्या मैं ही आती रहूंगी? दूरी तो उतनी ही है. कभी तुम लोग भी तो प्रोग्राम बना लिया करो. हमें भी इतनी ही ख़ुशी होगी.” नेहा ने झूठ-मूठ नाराज़गी दर्शाई थी. वैसे इतना प्यार और अपनापन पाकर वह मन ही मन आल्हादित थी.

“सही है बुआ! इस बार राखी पर मैं सबको लेेकर आऊंगा. दादा-दादी को भी.” भतीजे ने जोश में वादा किया था.

सबके साथ मम्मी-पापा के भी अपने घर आने की कल्पना मात्र से ही नेहा को गुदगुदी-सी हो आई थी.

“मैं चाय लेकर आती हूं.” भाभी उठकर जाने को हुईं, तो नेहा ने हाथ पकड़कर उन्हें बैठाना चाहा. “मैंने ट्रेन में पी ली थी. ज़रा भी इच्छा नहीं है. आप बैठो.”

“अरे, ऐसे कैसे? मम्मी-पापाजी तो कब से इंतज़ार कर रहे हैं कि नेहा आएगी, तो उसके साथ ही चाय पीएंगे.”

“ओह! मुझे पता नहीं था. ठीक है, मैं सबके साथ आधा कप ले लूंगी.” नेहा अभिभूत थी.

चाय के साथ भइया ने करारी कचौरियों का पैकेट खोला, तो सबकी लार टपक पड़ी. “ऑफिस से आते हुए मंगू हलवाई से लेकर आया हूं ख़ास तेरे लिए. उसे करारी निकालने को कहा, तो पूछने लगा नेहा बिटिया आई हुई है क्या? मेरे हां कहने पर कहने लगा, सवेरे उसकी पसंद की करारी जलेबियां निकालकर रखूंगा. नाश्ते के लिए ले जाना.”

“अच्छा जी, जलेबियां तो मुझे भी पसंद हैं. कभी मेरे लिए तो जल्दी उठकर नहीं लाए?” चाय लेकर आती भाभी ने इठलाते हुए कहा और साथ ही नेहा को चुपके से इशारा भी कर दिया.

“तुम्हारी शुगर बढ़ी हुई है, थोड़ा कंट्रोल करो.” भइया ने भी नहले पर दहला जड़ दिया, तो पापा बहू के पक्ष में बोल उठे थे.

“इस नालायक को कहती ही क्यूं है बेटी? तेरा जब भी खाने का मन हो मुझसे कहना. मैं मॉर्निंग वॉक से लौटता हुआ ले आऊंगा.”

“बुआ, आप मठरी तो ले ही नहीं रही हो. मैंने बेली हैं.” नन्हीं-सी भतीजी ने ठुनकते हुए आग्रह किया, तो नेहा ने एक साथ दो मठरी उठा ली थी. “अरे, हमें तो पता ही नहीं था कि बिन्नी इत्ती बड़ी हो गई है कि मम्मी को काम में हाथ बंटाने लगी है.” नेहा ने भतीजी को गोद में बैठा लिया था.

“मम्मी को नहीं, दादी को. मठरियां मम्मीजी ने बनाई हैं. ख़ास आपके लिए अपने हाथों से.”

“वो तो ठीक है मां, पर नेहा के हाथ में मठरी का पूरा डिब्बा मत दे देना, वरना याद है न डिब्बा और अचार का मर्तबान सब साफ़.” भइया ने याद दिलाया, तो नेहा झेंप गई. मम्मी हंस-हंसकर सबको बताने लगीं कि कैसे बचपन में नेहा उनके सो जाने पर आस-पड़ोस की सब सहेलियों को बुला लाती थी और वे सब मिलकर सारी मठरियां और अचार चट कर जाती थीं.

हंसी-मज़ाक और बातों की फुलझड़ियों ने चाय नाश्ते का मज़ा दुगुना कर दिया था. भाभी ट्रे समेटकर जाने लगीं, तो नेहा ने साथ लाए तरह-तरह के खाखरे और चिक्की के पैकेट्स निकालकर भाभी को पकड़ा दिए. वे बोल उठीं, “अरे, इतने सारे!”

“मिठाई तो आजकल कोई खाता नहीं है. ये सबको पसंद है तो ये ही ले आई.” कहते हुए नेहा ने दोनों बच्चों को उनकी मनपसंद बड़ी-बड़ी चॉकलेट पकड़ाई, तो वे भी ख़ुशी से उछलते-कूदते बाहर खेलने भाग गए.

“पापा, ये आपके लिए स्टिक! सुबह आप वॉक पर जाते हैं, तो मम्मी को चिंता बनी रहती है, कहीं कुत्ते पीछे न पड़ जाएं.” नेहा ने अपने पिटारे में से अगला आइटम कलात्मक छड़ी निकालते हुए कहा.

“अरे वाह, यह तो बड़ी सुंदर है. मूठ तो देखो कैसी चमक रही है!” पापा ने हाथ में छड़ी पकड़कर अदा से घुमाई, तो भावविभोर नेहा खिल उठी.

“और मम्मी, ये वो ओर्थो चप्पल, मैंने आपको फोन पर बताया था न! इन्हें पहनकर चलने से आपकी एड़ियों में दर्द नहीं होगा.”

“काफ़ी महंगी लगती हैं.” चप्पलों को हाथ में लेेकर उलट-पुलटकर देखती मम्मी के हाथ से नेहा ने चप्पलें खींच लीं और ज़मीन पर पटक दी. “ये पांव में पहनने के लिए हैं. पहनकर, चलकर दिखाओ. आरामदायक है या नहीं?”

“टन टन टन…” अगले पीरियड की घंटी बजी, तो नेहा की चेतना लौटी. फ़टाफ़ट अपना पर्स और पुस्तकें संभालती वह अपनी कक्षा की ओर बढ़ चली. हिंदी व्याकरण का क्लास था. इस विषय पर तो उसकी वैसे ही गहरी पकड़ थी. नेहा को याद आया उस दिन वह रसोई में भाभी का हाथ बंटाने गई, तो भाभी ने उसके हाथ कसकर थाम लिए थे.

“नहीं दीदी, ये सब मैं कर लूंगी. आपसे एक दूसरा बहुत ज़रूरी काम है. आपके भतीजे की परीक्षाएं समीप हैं. और सब विषय तो मैं और आपके भइया उसे तैयार करवा देंगे, बस हिंदी, वो भी विशेषकर व्याकरण यदि आप उसे यहां रहते तैयार करवा देंगी, तो हम निश्‍चिंत हो जाएंगे.”

“हां-हां क्यों नहीं! वो भी करवा दूंगी. अभी खाना तो बनवाने दो.” पर भाभी ने एक न सुनी थी. दोनों बच्चों को कमरे में नेहा के सुपुर्द करके ही रसोई में लौटी थीं. नेहा ने भी उन्हें निराश नहीं किया था. दोनों बच्चों की ख़ूब अच्छी तैयारी करवा दी थी.

‘आज घर लौटकर बात करती हूं कैसी हुई दोनों की परीक्षाएं?’ तेज़ी से क्लास की ओर कदम बढ़ाती नेहा के दिमाग़ में विचारों का आदान-प्रदान भी तेज़ी से चल रहा था. शाम को घर लौटते हुए सास-ससुर की दवाइयां भी लेनी हैं. नेहा ने पर्स खोलकर चेक किया. ‘हूं… दोनों की दवा की पर्चियां तो सवेरे याद से रख ली थीं. तनुज तो व्यस्तता के मारे कभी पर्चियां रखना भूल जाते थे, तो कभी लाना. अब तो यह ज़िम्मेदारी उसी ने संभाल ली है, तभी तो उस दिन मायके में भी वह मम्मी-पापा के साथ जाकर उनके सारे रेग्युलर टेस्ट करवा लाई थी. साथ ही महीने भर की दवाइयां भी ले आई थी.

‘भइया तो हर बार करवाते ही हैं. मैं वहीं थी, फ्री थी, तो साथ चली गई.’

इतनी छोटी-सी मदद को भी सारे घरवालों ने सिर-आंखों पर लेेकर उसे आसमां पर बैठा दिया था. याद करते हुए नेहा की आंखें नम हो उठीं, जिन्हें चुपके से पोंछते हुए वह कक्षा में दाख़िल हो गई थी.

शाम को नेहा सास-ससुर की दवाइयां लेकर घर पहुंची, तो पाया दोनों किसी गहन चर्चा में मशगूल थे.

“रितु आ रही है, चुन्नू को लेकर. दामादजी को तो अभी छुट्टी है नहीं.”

“अरे वाह रितु आ रही है! यह तो बहुत ख़ुशी की बात है.” नेहा उत्साहित हो उठी. हमउम्र रितु उसकी ननद कम सहेली ज़्यादा थी.

“उसका जन्मदिन भी है. सोच रहे हैं सबसे बढ़िया महंगे होटल में पार्टी रखें. यहां उसके जो ससुरालवाले हैं, उन्हें बुला लेंगे. कुछ अपने इधर के हो जाएंगे. तुम और तनुज जाकर उसके लिए अच्छी महंगी साड़ी ख़रीद लाओ. दामादजी और चुन्नू के भी बढ़िया कपड़े ले आना. रितु को लेने तो आएंगे ही, तब दे देंगे. तब हमेशा की तरह ससुरालवालों के लिए साथ मिठाई, मेेवे वगैरह भी दे देंगे. सबको पता तो चले उसका मायका कितना समृद्ध है. सुनिएजी, आप तो आज ही बैंक से 20-30 हज़ार निकाल लाइए.” सास की बात समाप्त हुई, तो नेहा के सम्मुख ननद का उदास चेहरा घूम गया. पिछली बार उसने अपने दिल की बात सहेली समान भाभी के सम्मुख खोलकर रख दी थी.

“भाभी, माना मम्मी-पापा आप सब समर्थ हैं. बहुत बड़ा दिल है आप सबका, पर मुझे हर बार आकर आप लोगों का इतना ख़र्चा करवाना अच्छा नहीं लगता. एक संकोच-सा घेरे रहता है हर समय. लगता है, सब पर बोझ बन गई हूं.”

“ऐसा नहीं सोचते पगली. सब तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.” नेहा ने उसे प्यार से समझाया था.

लेकिन आज नेहा को वह समझाइश अपर्याप्त लग रही थी. उसे मायके में बिताया अपना ख़ुशगवार समय याद आ रहा था. भइया उस दिन उसे उसकी मनपसंद ड्रेस दिलवाने बुटिक ले गए थे. वापसी में उन्होंने एक लंबा रास्ता पकड़ लिया, तो नेहा टोक बैठी थी, “इधर से क्यों?”

“इधर से तेरा स्कूल आएगा. मुझे लगा तुझे पुरानी यादें ताज़ा करना अच्छा लगेगा.”

सच में स्कूल के सामने पहुंचते ही नेहा की बांछें खिल गई थीं. “अरे यह तो काफ़ी बदल गया है… वो कृष्णा मैम जा रही दिखती हैं. ये अभी तक यहां पढ़ाती हैं?” नेहा उचक-उचककर खिड़की से देखने लगी, तो भइया ने कार रोक दी थी.

यह भी पढ़े: फैमिली मैनेजमेंट की कला कितना जानती हैं आप? (Art Of Family Management)

“जा मिल आ मैम से. मैं यहीं गाड़ी में बैठा कुछ फोन कॉल्स निबटा लेता हूं.”

नेहा को तो मानो मुंहमांगी मुराद मिल गई थी. अचानक ही उसके पर निकल आए थे. उड़ते हुए वह अगले ही पल अपनी मैम के सम्मुख थी. वे भी उसे देखकर हैरान रह गईं. बातों का सिलसिला शुरू हुआ, तो स्कूल की घंटी बजने के साथ ही थमा. नेहा ने स्कूल के बाहर खड़े अपने चिर-परिचित दीनू काका से भी दुआ-सलाम करके दो कुल्फियां लीं और भइया की ओर बढ़ आई थी. “देखो न भइया, दीनू काका कुल्फी के पैसे नहीं ले रहे.”

“चिंता न कर, मैं फिर कभी दे दूंगा.”

यही नहीं, लौटते में भइया ने उसे उसकी सहेली के घर ड्रॉप कर दिया था. “फोन कर देना, लेने आ जाऊंगा.”

दो घंटे बाद नेहा घर लौटी थी, तो उसका हंसता-खिलखिलाता चेहरा बता रहा था कि वह अपना बचपन फिर से जी आई है. और यहां नादान साथी अध्यापिकाएं पूछ रही हैं ‘मायके से लौटी है, क्या लाई दिखा?’

अब भाई-भाभी के स्नेह को कोई कैसे दिखा सकता है? मम्मी-पापा के लाड़ को कोई कैसे तौल सकता है? दिनभर बुआ… बुआ करनेवाले बच्चों का प्यार कैसे मापा जा सकता है? प्यार को यदि पैसे से तौलेंगे, तो उसका रंग हल्का नहीं पड़ जाएगा? ज़िंदगी के बैंक में जब प्यार का बैलेंस कम हो जाता है, तो हंसी-ख़ुशी के चेक भी बाउंस होने लगते हैं. हर बेटी की तरह उसकी तो एक ही दुआ है कि स्नेहिल धागों की यह चादर उसके सिर पर हमेशा बनी रहे. यहां आकर वह फिर से अपना बचपन जीए, भूल जाए लंबी ज़िंदगी की थकान और फिर से तरोताज़ा होकर लौटे अपने आशियाने में.प्यारी ननदरानी रितु का जन्मदिन वह अनूठे स्नेहिल अंदाज़ में मनाएगी. सोचते हुए नेहा के चेहरे पर भेद भरी मुस्कान पसर गई थी. मम्मीजी, पापाजी और तनुज से पूछ-पूछकर वह चुपके-चुपके रितु की सहेलियों की सूची तैयार करने लगी. उसे खाने में जो-जो पसंद है, वह मम्मीजी के साथ मिलकर तैयार करेगी. यशी ने उस ख़ास दिन घर को सजाने की ज़िम्मेदारी ख़ुशी-ख़ुशी ओढ़ ली थी. चुन्नू को बहलाने के लिए वह सहेली का डॉगी भी लानेवाली थी.

‘अपनेपन की यह भीनी-भीनी ख़ुशबू रितु को हर अपराधबोध से उबार स्नेहरस में सरोबार कर बार-बार मायके का रुख करने पर मजबूर कर देगी.’ सोचते हुए नेहा सूची को कार्यरूप देने में जुट गई.

shaili mathur

   शैली माथुर

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORiES

बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम (10 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy)

$
0
0

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए अपने फिगर और फिटनेस का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. शादी और प्रेग्नेंसी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए पहले की तरह स्लिम और फिट नज़र आना आसान काम नहीं होता. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी के बाद स्लिम और फिट बन जाती हैं, लेकिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसा नहीं कर पातीं. यहां पर हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स के बारे में, जो प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम.

Bollywood Actresses Post Pregnancy

1) करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) 
बोल्ड और बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान अपने साइज़ ज़ीरो फिगर के लिए लंबे समय तक सुर्खियों में रहीं. लेकिन प्रेग्नेंसी के समय करीना कपूर खान काफी मोटी हो गई थीं. इसके बावजूद प्रेग्नेंसी के समय भी करीना कपूर बिंदास अंदाज़ में मीडिया से मिलती रही, लेकिन तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर ने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया और एक बार फिर पहले की तरह स्लिम और फिट होकर सबको चौंका दिया.

Kareena Kapoor Khan

2) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
फिटनेस की बात हो और शिल्पा शेट्टी का ज़िक्र हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. प्रेग्नेंसी के समय शिल्पा शेट्टी का वज़न भी काफी बढ़ गया था, लेकिन बेटे वियान के जन्म के बाद शिल्पा शेट्टी ने नियमित योगा करके फिर से पहले जैसी स्लिम बॉडी हासिल कर ली. शिल्पा शेट्टी के योगा वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं.

Shilpa Shetty

3) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
यम्मी-मम्मी ने नाम से जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की फिटनेस उन्हें और भी ग्लैमरस बना देती हैं. मां बनने के बाद मलाइका ने जिम और योगा से खुद को पहलेकी तरह ही फिट और स्लिम बना दिया और अपनी फिटनेस को हमेशा मेन्टेन किया. मलाइका अरोड़ा की फिटनेस अन्य मम्मियों को भी फिट बने रहने के लिए प्रेरित करती है.

यह भी पढ़ें: 10 महिला प्रधान फिल्में हर महिला को देखनी चाहिए (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)

Malaika Arora

4) ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) 
विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने जिस तरह अपनी खूबसूरती को मेन्टेन किया है, उसी तरह अपने मदरहुड को भी हमेशा पहले पायदान पर रखा. प्रेग्नेंसी के समय और मां बनने के कुछ समय बाद तक ऐश्‍वर्या राय बच्चन अपने मोटापे को लेकर कई बार ट्रोल हुईं, लेकिन ऐश्‍वर्या ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और अपना पूरा टाइम अपनी बेटी आराध्या को दिया. मां बनने के कुछ समय बाद ही ऐश्‍वर्या राय बच्चन एक बार फिर पहले की तरह ही स्लिम और फिट हो गईं. ऐश्‍वर्या राय बच्चन ये अच्छी तरह जानती हैं कि एक औरत होने के नाते उनके लिए किस समय क्या ज़रूरी है.

Aishwarya Rai Bachchan

5) काजोल (Kajol) 
काजोल बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो कभी भी किसी की परवाह नहीं करतीं. चाहे फिल्मों का चुनाव हो या पर्सनल लाइफ के फैसले, काजोल ने हमेशा वही किया है जो उन्हें अच्छा लगा. जहां तक मां बनने की बात है, तो काजोल ने अपने दोनों बच्चों यानी बेटी न्यासा और बेटे युग की सही परवरिश करने के लिए फिल्मों से एक निश्‍चित दूरी बनाकर रखी. काजोल ने बच्चों का ही नहीं अपने फिगर का भी बखूबी ध्यान रखा है. मां बनने के बाद काजोल ने फिर से खुद को पहले की तरह ही स्लिम और फिट बनाए रखा है.

Kajol

6) रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)
रानी मुखर्जी ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी रानी मुखर्जी को आप चुनिंदा फिल्मों में बिल्कुल अलग अंदाज़ में देख सकते हैं. रानी मुखर्जी ने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद जब बेटी आदिरा को जन्म दिया, तो उस दौरान उनका वज़न काफी बढ़ गया था, लेकिन रानी मुखर्जी ने बेटी के जन्म के बाद खुद को फिर से पहले की तरह स्लिम बना दिया है.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक़ दिए बिना दूसरी शादी की (5 Famous Bollywood Celebrities Who Remarried Without Divorcing Their First Wives)

Rani Mukherjee

7) करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)
करिश्मा कपूर ने नब्बे के दशक में बॉलीवुड में राज किया. शादी के बाद अपने बच्चों की परवरिश में करिश्मा कपूर बिज़ी हो गई इसलिए वो फिल्मों में नहीं दिखाई देतीं, लेकिन करिश्मा कपूर जब भी मीडिया में नज़र आती हैं, तो उनकी फिटनेस के सभी कायल हो जाते हैं. दो बच्चों के जन्म के बाद भी करिश्मा कपूर की फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है.

Karishma Kapoor

8) मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)
मंदिरा बेटी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बढ़े हुए वज़न को कम करके मंदिरा ने एक बार खुद को सुपर फिट बना दिया है.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने लाइफ पार्टनर से मिली सबसे महंगी डायमंड रिंग (Most Expensive Wedding Rings Of 10 Bollywood Actresses)

Mandira Bedi

9) जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’souza)
बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. ख़ास बात ये है कि दो बेटों को जन्म देने के बाद भी जेनेलिया डिसूज़ा आज भी उतनी ही क्यूट और फिट नज़र आती हैं.

Genelia D'souza

10) सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
सोहा अली खान फिलहाल एक्टिंग करती तो नज़र नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी स्लिम और फिट मॉम वाली फोटोग्राफ्स दिखती रहती हैं. सोहा अली खान ने भी मां बनने के बाद खुद को मोटा नहीं होने दिया. उनके चेहरे पर आज भी वही मासूमियत नज़र आती है और वो पहले की तरह ही फिट भी नज़र आती हैं.

Soha Ali Khan

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 क्लासी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Classy Woman Sweater Designs)

$
0
0

Bunai Designs

इन स्टाइल
सामग्रीः 150 ग्राम नेवी ब्लू रंग का ऊन, 100 ग्राम पीला ऊन, 50-50 ग्राम ऑरेंज और स़फेद ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार रंग बदलते हुए केबल बुनें- 12 फं. नेवी ब्लू से सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 16 फं. की केबल स़फेद से बुनें. 4-4 फं. अंदरवाले बाहर की तरफ़ लेकर बुनें. 12वीं सलाई में फिर से अंदर के फं. बाहर लाएंगे. शेष फं. पीले रंग से 3 उ., 1 फं. सी. बिना बुने उतारे बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी इन्हीं रंगों से बुनें. 16 इंच बाद वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 23 इंच करें.
पीछे का भागः नेवी ब्लू रंग से 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पीछे का पूरा भाग सादा ही बुनें. मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः दोनों आस्तीनें अलग-अलग बनेंगी. एक आस्तीन के लिए नेवी ब्लू रंग से 50 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई बॉर्डर बुनें. अब पीलीवाली बुनाई डालते हुए पूरी आस्तीन ऑरेंज रंग से बुनें. दूसरी आस्तीन में पीले रंग से फं. डालकर बॉर्डर बुनें. नेवी ब्लू-ऑरेंज के साथ स़फेद रंग की केबल डालें. चित्रानुसार रंग लगाते हुए बुनें. आस्तीन की लंबाई 18 इंच रखें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Bunai Designs For Women

प्रिटी वुमन
सामग्रीः 300 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, 100 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए पिंक रंग से 50-50 फं. डालकर 6 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब बुनाई डालें. 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसे मोड़कर सिल लें. अब ग्रे रंग से बुनाई डालें. 6 फं. उ., 4 सी. 6 उ., 4 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. दोनों सलाई दोहराते हुए बुनें. अब 6 उ. फं. के दोनों किनारों के 2-2 फं. बाहर की तरफ़ लेकर व 4 सी. फं. के 2-2 फं.अंदर से लेकर सी. बुनें. बीच के 2 उ. फं. को उ. ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 16 इंच बुनने के बाद पिंक रंग से बुनें. 18 इंच बाद गोल गला घटाएं. 23 इंच लंबा बुनने के बाद फं. बंद कर दें. बटनपट्टी के फं. उठाकर ग्रे रंग से बटनपट्टी बुनें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाए, तो कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

Bunai Designs For Women

लुक एलीगेंट
सामग्रीः 250 ग्राम पीच रंग का ऊन, 250 ग्राम पर्पल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पर्पल ऊन से 56-56 फं. डालकर 7 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. 8 फं. बटनपट्टी के उल्टी धारी में ही बुनें. शेष में 4 फं. सी., 4 उ. की चेक डालते हुए बुनें. हर 5वीं सलाई के बाद चेक पलट दें. उ. पर सी. और सी. पर उ. बुनें. 10 इंच बाद पीच रंग से बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 29 इंच करें. बटनपट्टी के फं. से ही वी आकार में गला घटाएं.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)

Bunai Designs For Women

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल
सामग्रीः 400 ग्राम लाल रंग का ऊन, 50 ग्राम लाइट ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः लाल रंग से 100 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. ग्राफ की सहायता से ब्राउन रंग से बेल डालते हुए सीधी-उल्टी सलाई के बुनाई में बुनें. 17 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 25 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में पीछे का पूरा भाग बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. बेलवाली डिज़ाइन डालते हुए
20 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Bunai Designs For Women

ब्यूटी क्वीन
सामग्रीः 500 ग्राम क्रीम, पेस्टल ग्रीन, ऑरेंज, पीच और पर्पल रंगों का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः क्रीम रंग से 110 फं. डालकर 3 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें.
2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुनाई डालें- 3 सी. जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली,
1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 6 जोड़ा सी., 6 बार 1 सी., 1 जाली बुनें. पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. अब ऑरेंज रंग से 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. बुनाई डालें. इसी तरह चित्रानुसार रंग बदलते हुए 6 इंच लंबाई होने तक बुनें. अब दूसरी बुनाई डालें. क्रीम और पीच से 2-3 फं. बुनें. पीच रंग से ऊपर से वी आकार में कढ़ाई करें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. पेस्टल ग्रीन रंग से 2-2 सलाई बुनें. 1 फं. सी., 1 उ. में उ. बुनें. 1 सी. बिना बुने उतार लें. ऐसे ही उल्टी सलाई में बिना बुना फं. सी. बुनें. 21 इंच लंबाई हो जाने पर ऑरेंज रंग से गोल गला बुनें. 27 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 55-55 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़
1-1 बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ग्लैमरस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Glamorous Woman Sweater Designs)

HBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)

$
0
0

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) का जन्मदिन है. वे अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. दीया ने अपने करियर की शुरुआत रहना है तेरे दिल में फिल्म से की थी और उस फिल्म में उनकी खूबसूरती देखकर सभी उनके दीवाने हो गए थे. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

Happy Birthday Dia Mirza

  1. दीया मिर्जा 9 दिसम्बर 1981 को जर्मन ग्राफिक डिजाइनर फैंक हैंडरिच के घर पैदा हुई. उनकी मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं.

2. नौ साल की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ रहीं और उन्हीं का उपनाम जोड़ा. कुछ साल पहले उन्होंने अपने पिता फैंक हैंडरिच का नाम भी जोड़ा. जिसके बाद दीया मिर्जा हैंडरिच हो गईं.

3. दीया ने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टी मीडिया कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर की. कई सारे एड्स के लिए भी काम किया, जिसमें ‘लिप्टन टी’, ‘इमामी प्रमुख हैं. लेकिन मॉडलिंग और नौकरी के चलते पढ़ाई पूरी नही कर सकीं.

4. साल 2000 में ‘मिस एशिया पेसेफिक’ जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला. 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता. ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था.

5. दीया को कुकिंग का बहुत शौक है.

6. कई सारे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर एक्टिव रहती है. आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एचआईवी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मिलकर आवाज उठाती आई हैं. आज भी पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम करती हैं.

 

7. लेकिन कई बार सामाजिक सेवा के चलते लोगों के निशान पर रहीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए खड़ी हुई तो बीजेपी के निशाने पर रहीं .सरदार सरोवर बांध के मुुद्दे पर आमिर के साथ मार्च किया जिसकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आईं.

Happy Birthday Dia Mirza

8. इस साल उन्होंने 5 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया. साहिल सांगा की शादी 2014 में  हुई. साहिल और दीया की शादी आर्य समाज में हुई थी.

ये भी पढ़ेंः  बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम (10 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy) 

 

बिग बॉस 13ः अरहान का खुलासा, रश्मि देसाई सड़क पर आ गई थीं, पारस ने कहा कि रश्मि को सब बताऊंगा ( Bigg Boss 13: ‘Rashami Desai road pe thi,’ says Arhaan Khan; Paras Chhabra threatens to tell her)

$
0
0

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) दिन ब दिन और दिलचस्प होते जा रहा है. इस वीकएंड के वार में सलमान खान ने रश्मि देसाई को अरहान खान के पिछले रिश्ते की सच्चाई बताई थी. जब सलमान खान ने रश्मि देसाई को यह बताया कि अरहान ने पहले न सिर्फ शादी की थी, बल्कि उस रिलेशनशिप से उनका एक बच्चा भी है. इस खुलासे के बाद से ही रश्मि व अरहान के रिश्ते की चारों को चर्चा हो रही है. रश्मि देसाई को जब यह पता चला तो वो बिल्कुल टूट सी गईं और सबके सामने रोने लगीं, फिर रश्मि को संभालने और उन्हें दिलासा देने के लिए सलमान बिग बॉस के घर के अंदर भी आए.

Bigg Boss 13

वैसे चीज़ें अभी भी काफी संवेदनशील हैं, ऐसे में अरहान ने रश्मि देसाई के बारे में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है कि शायद इससे उनका रिश्ता खत्म ही हो जाए. आगे के एपिसोड के प्रीव्यू में अरहान शेफाली बग्गा से बात करते नज़र आए व रश्मि के जीवन के कठिन समय की बात करते दिखे. अरहान ने कहा कि रश्मि खत्म हो चुकी थी, रोड पर थी. वहां से यहां तक मैं उसे कैसे लेकर आया, ये मैं ही जानता हूं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा जो कि सीक्रेट रूम में हैं, वे अरहान की बातें सुन रहे हैं. इस पर जहां सिद्धार्थ रश्मि की बात करते हैं, वहीं पारस कहते हैं कि मैं यह बात अंदर जाकर रश्मि को बताऊंगा.

Bigg Boss 13

इससे पहले एक इंटरव्यू में घर के अंदर दोबारा जाने से पहले यह पूछे जाने पर कि वे घर में फिर से घुसने के लिए रश्मि के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका उत्तर देते  हुए अरहान ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे काम के लिए किसी का नाम इस्तेमाल करने की कोई ज़रूरत नहीं है. यह सही है कि घर से निकलने के बाद मैंने रश्मि के प्रति अपनी फीलिंग के बारे में बात करना शुरू किया, लेकिन मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं था. बिग बॉस के घर के अंदर उसने मेरा बहुत ख्याल रखा, इसलिए मेरे मन में उसके प्रति ऐसी फीलिंग डेवलप हुई. मैं जब घर से निकल रहा तो वो बहुत रो रही थी और उसने मेरे कान में कहा था कि वो मुझसे प्यार करती है. घर से निकलने के बाद मैं उसे बहुत मिस कर रहा था. मैं अपनी दोस्ती को नए मुकाम पर पहुंचाना चाहता हूं. मैं अभी इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं इस रिलेशनशिप को थोड़ा टाइम देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ेंः HBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)

 

 


‘छपाक’ फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण का दिलचस्प अंदाज़… (Deepika Padukone’s Interesing Idea About Film ‘Chhapaak’)

$
0
0

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर आधारित मेघना गुलज़ार की छपाक फिल्म का ट्रेलर कल आनेवाला है, लेकिन इसमें मुख्य क़िरदार निभा रही दीपिका पादुकोण ने इसके बारे में दिलचस्प अंदाज़ में कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर की हैं, जो पूरी तरह से काली यानी ब्लैक हैं, जिसमें कुछ भी नहीं है.

साथ में उनका यह कहना- एक पल सब कुछ ले गया… कल समय निकालकर इसका ट्रेलर ज़रूर देखें… ने सभी के दिलों में उत्सुकता पैदा कर दी है.

 

दीपिका पादुकोण हमेशा ही अर्थपूर्ण फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं, फिर चाहे वो पद्मावत हो या फिर पिकू… लेकिन छपाक में दीपिका के लुक और इससे जुड़ी ख़बरों के कारण दर्शकों के मन में इसे लेकर हमेशा से ही उत्सुकता बनी रहती है. आज शेयर किए गए फोटोज़ व वीडियो से दीपिका ने हर किसी को बेसब्र कर दिया है. अब लोगों व फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह की प्रतिक्रिया होगी, यह तो आनेवाला कल में ही पता चल पाएगा.

एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस छपाक फिल्म अगले साल दस जनवरी को रिलीज़ होनेवाली है. वैसे इसकी निर्देशक मेघना गुलज़ार शुरू से ही लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर रही हैं. फिर चाहे उनकी पहली फिल्म फ़िलहाल हो, तलवार या राज़ी… वैसे दीपिका पादुकोण छपाक के अलावा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी नज़र आएंगी. इसमें वे फिल्म में भी रणवीर की पत्नी का क़िरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ेHBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)

इन 11 ट्रिक्स से बनाएं खाने का स्वाद बरक़रार (11 Tips To Make Food Taste Better)

$
0
0

Tips To Make Food Taste Better

 

जल्दबाज़ी में खाना बनाते समय कई बार खाने में नमक या लाल मिर्च ज़्यादा पड़ जाती है, जिसके कारण खाने का स्वाद ख़राब हो जाता है, वह खाने लायक नहीं होता है. ऐसी स्थिति में परेशान होने की बजाय यहां पर बताए गए इन टिप्स व ट्रिक्स का इस्तेमाल करें और खाने को बनाएं टेस्टी

Tips To Make Food Taste Better

खाने में अगर नमक ज़्यादा पड़ जाए तो-

1. खाने में यदि नमक तेज़ हो जाए, तो उसमें आलू के बड़े टुकड़े काट कर डालें. आलू नमक सोख लेगा. लेकिन खाना परोसते समय आलू के टुकड़े निकालना न भूलें.

2. नमक कम करने के लिए आप दाल-सब्ज़ी में गुंधे हुए आटे की लोई बनाकर डालें. ऊपर से 1 कप पानी डालकर एक उबाल आने तक पकाएं. बाद में आटे की लोई निकाल दें.

3. खाने में नमक का खारापन कम करने के लिए उसमें फेंटी हुई दही मिलाएं.

4. अगर घर में दही नहीं है, तो स्वादानुसार नींबू का रस भी डाल सकते हैं.

5. ग्रेवीवाली सब्ज़ी में यदि नमक ज़्यादा पड़ गया है, तो उसमें ब्रेड का चूरा मिलाएं.

6. नमक का खारापन दूर करने के लिए उसमें काजू का पेस्ट मिलाएं. 1 कप पानी डालकर एक उबाल आने तक पकाएं. नमक कम लगेगा.

और भी पढ़ें: कटे हुए फलों को स्टोर करने के आसान 12 तरी़के (12 Ways To Store Cut Fruits)

Cooking Tips

खाने में अगर लाल मिर्च अधिक हो गई, हो तो
7. दाल या सब्ज़ी बनाते समय अगर उसमें लाल मिर्च ज़्यादा पड़ गई हैं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं. उसमें थोड़ी-सी मलाई या फ्रेश क्रीम फेंट कर डालें. सब्ज़ी का तीखापन कम हो जाएगा

8. अगर खाने में लाल मिर्च तेज़ हो गई है, तो फेंटी हुई दही मिलाने से भी खाने में लाल मिर्च का तीखापन कम हो जाएगा.

9. लाल मिर्च का तीखापन दूर करने के लिए दाल-सब्ज़ी में थोड़ा-सा भुना हुआ बेसन मिलाकर डालें. इसे डालने से दाल-सब्ज़ी में मिर्च कम लगेगी.

10. दाल-सब्ज़ी में पड़ी लाल मिर्च का तीखापन कम करने के लिए उसमें बटर या देसी घी भी मिला सकते हैं.

अगर ग्रेवी में खट्टापन आ जाए तो- 

11. रसदार सब्ज़ी बनाते समय यदि उसमें खट्टापन ज़्यादा हो जाए, तो 1 टीस्पून शक्कर मिलाएं.

और भी पढ़ें: इन 9 तरीक़ों से खाने को बर्बाद होने से बचाएं (9 Easy Ways To Reduce Your Food Waste)

– देवांश शर्मा

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ के घर आई नन्हीं परी (Congratulations: Kapil Sharma And Ginni Chatrath Blessed With Baby Girl)

$
0
0

कपिल शर्मा पिता बन गए, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया. पापा बनने की ख़ुशी को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा हमारे घर बेटी हुई है. आपके दुआओं की ज़रूरत है. सभी को प्यार. जय माता दी…

Kapil Sharma And Ginni Chatrath

अभी हाल ही में अक्षय कुमार के गुड न्यूज़ पर कमेंट करते हुए कपिल शर्मा ने कहा था कि मेरी गुड न्यूज़ आपसे पहले आएगी और यही हुआ भी.

बेटी होने की बधाई सबसे पहले गुरू रंधवा ने ख़ुद चाचा बनने की कहकर दी. उसके बाद तो बधाइयों को सिलसिला-सा चल पड़ा. कपिल शर्मा शो की सारी टीम, उनके साथियों, जिनमें कीकू शारदा, भुवन बाम के अलावा साइना नेहवाल, दीया मिर्ज़ा, रकुल प्रीत ने बधाइयां दीं.

Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath

अक्टूबर महीने में कपिल शर्मा ने अपने परिवार-रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ पूरे धूमधाम से गिन्नी का बेबी शॉवर मनाया था. कपिल-गिन्नी बेबी मून के लिए कनाडा भी गए थे. जहां उन्होंने बच्चे के लिए ख़ूब ख़रीददारी भी की थी.

Kapil Sharma And Ginni Chatrath

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में पूरे धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में रिस्पेशन भी दिया था. कपिल की शादी काफ़ी सुर्ख़ियों में रही थी. शादी में तमाम जाने-माने फिल्म स्टार्स संगीतकार, राजनीतिज्ञ व अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं.

Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath Kapil Sharma And Ginni Chatrath

बिटिया के जन्म से कपिल का पूरा परिवार ख़ुशी से झूम रहा है. तमाम सितारों व शख़्सियतों के बधाइयों का सिलसिला भी ज़ारी है. नन्हीं परी के जन्म पर कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई हो!…

Kapil Sharma And Ginni Chatrath

यह भी पढ़े‘छपाक’ फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण का दिलचस्प अंदाज़. (Deepika Padukone’s Interesing Idea About Film ‘Chhapaak’)

कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) पर सितारों की प्रतिक्रियाएं… (Celebrities Reactions On Citizenship Amendment Bill)

$
0
0

जब से कैब यानी नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हुआ है, तब से इसके पक्ष-विपक्ष में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, इसमें फिल्मी कलाकार भी पीछे नहीं. इस पर सोनी राजदान से लेकर परेश रावल तक ने अपनी दिल की बात कही…

 Citizenship Amendment Bill

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पति महेश भट्ट का साथ देते हुए कैब का विरोध किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत का अंत हो रहा है… पता नहीं कैसे लोगों को देश के प्रति इस तरह की नासमझीभरी राय रखने की हिम्मत हो जाती है. एक तरफ़ तो आप देश के अंत की बात करती हैं, दूसरी तरफ़ उससे प्यार का भी दंभ भरती है. इस तरह का विरोधाभास कहां तक जायज़ है?

ऐसे में हमेशा अपनी बातों से सनसनी फैलानेवाली स्वरा भास्कर कहां पीछे रहनेवाली थीं. उन्होंने तो कठोर शब्दों में इसके ख़िलाफ़ कड़वाहट उगली. हमेशा की तरह उनके बिगड़े बोल का सिलसिला इस मुद्दे पर भी खुलकर सामने आया. आख़िर वे हेलो हिंदू पाकिस्तान… जैसी बात भला कैसे कह सकती हैं. वे ख़ुशनसीब हैं कि भारत में रहती हैं, वरना उनकी बातों पर दूसरे क्या करते यह तो वे ख़ुद भी बख़ूबी जानती हैं.

बिग बॉस विनर मॉडल व एक्ट्रेस गौहर ख़ान ने तो इस तरह से दुख प्रकट किया, मानो लोकतंत्र ख़तरे में पड़ गया है और उन्हें देश निकाला का फरमान दे दिया गया है. ऋचा चड्ढा ने भी इस विधेयक पर अपना रोष प्रकट करते हुए कठोर बात कही. भला देश को भगवान ही बचाए…  कहकर वे क्या साबित करना चाहती थीं?

किसी भी मुद्दे पर बात करना, अपनी बात रखना, स्वीकार करना, विरोध करना सब कुछ सही है, पर एक मर्यादा और सीमा में. यह भारत जैसे लोकतंत्र में ही इस तरह की खुली छूट मिली हुई है कि जिसे जो चाहे देश, संविधान, क़ानून, प्रधानमंत्री के बारे में कह देता. एक तरह से देखा जाए, तो इस तरह से विरोधपूर्ण बातें कहकर वे ख़ुद के व्यक्तित्व को भी परिभाषित करते रहते हैं.

इसी कड़ी में परेश रावल भला कहां पीछे रहनेवाले थे. उन्होंने जहां नागरिकता संशोधन बिल ((उळींळूशपीहळि आशपवाशपीं इळश्रश्र) का समर्थन किया, वहीं सर्दियां आ रही हैं… एनआरसी आनेवाला है… जैसी बात कह माहौल को और भी अर्थपूर्ण व दिलचस्प बना दिया है.

नागरिकता संशोधन बिल में कुछ विरोध तो ख़ूब कर रहे हैं, पर शायद उन लोगों ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बातों को न तो ठीक से सुना और न ही उसकी गहराई को समझ पाए. उन्होंने अपनी बात में यह स्पष्ट कर दिया था कि इस बिल के द्वारा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए सिख, ईसाई, हिंदू, पारसी, जैन व बौद्ध धर्म को माननेवाले लोगों को भारतीय नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है. विरोध करें, पर जो सभी के हित में सही बात है, उसे भी तो समझने की कोशिश करें. आपकी क्या राय है, हमें ज़रूर बताएं.

यह भी पढ़ेकपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ के घर आई नन्हीं परी (Congratulations: Kapil Sharma And Ginni Chatrath Blessed With Baby Girl)

छपाक ट्रेलर: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’कई सवालों को जन्म देती है… (Chhapaak Trailer: Deepika Padukone’s Chhapaak Raises Many Questions…)

$
0
0

आज दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही हर तरफ़ सनसनी फैला गया. छपाक में कई संवेदनशील संवाद और रोंगटे खड़े कर देनेवाले दृश्य हैं, जिसे देख हर किसी के मन में कई सवाल ज़रूर उठेंगे.

 

जैसा कि दीपिका ने कल ही कुछ अलग अंदाज़ में छपाक के ट्रेलर को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता पैदा की थी. आज ट्रेलर देखने पर लोगों की नहीं दीपिका की भी आंखें नम हो गईं.

 

 

यह भी पढ़ेकैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) पर सितारों की प्रतिक्रियाएं… (Celebrities Reactions On Citizenship Amendment Bill)

Viewing all 25902 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>