Quantcast
Channel: India's No.1 Women's Hindi Magazine.
Viewing all 25957 articles
Browse latest View live

2017 में शिल्पा शेट्टी के 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स से लीजिए प्रेरणा (Take Inspiration From Top 10 Saree Looks Of Shilpa Shetty In 2017)

$
0
0

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की स्टाइल दीवा हैं. चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर इंडियन, वे हर तरह के आउटफि़ट को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. वैसे साड़ी उनका फेरवेट पहनावा है. शिल्पा साड़ी को भी इतने स्टाइल में पहनती हैं कि साड़ी भी बेहद ग्लैमरस नज़र आता है. इस साल शिल्पा द्वारा अपनाए गए 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स (Top Saree Looks of Shilpa Shetty) की झलक पेश कर रहे हैं, ताकि इनसे प्रेरणा लेकर आप भी साड़ी को डिफ्रेंट स्टाइल में पहनकर सेंटर आफ़ अट्रैक्शन बन सकें.

शिवनंदनरेश की इस ब्लैक साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए शिल्पा ने उसे बेल्ट के साथ पहना  है. अगर आप अपने साड़ी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो वन शोल्डर ब्लाउज़ पैटर्न ट्राई कीजिए.

Diwali ready wearing this stunning @manishmalhotra05 and @anmoljewellers earrings😬🙏#glamsari #diwali #celebrations

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

मनीष मल्होत्रा की यह साड़ी शिल्पा ने दिवाली के दौरान पहनी थी. प्लेन साड़ी के साथ हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ बेहद ख़ूबसूरत लग रहा है. आप यह लुक किसी फंक्शन व वेडिंग के दौरान ट्राई कर सकती हैं.

यह भी शिल्पा का दिवाली लुक है. अगर आप लुक को ट्रडिशनल रखना चाहती हैं तो शिल्पा का यह स्टाइल ट्राई कीजिए.

Karva chauth Ready..😬😬#karvachauth #fasting #traditional #culturallybound #halfpunjabi

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा ने यह साड़ी करवाचौथ के लिए पहनी थी. पतले बॉर्डरवाली इस लहरिया पैटर्न साड़ी ने शिल्पा बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं. शिल्पा ने लुक को बिल्कुल ट्रडिशनल रखा है.

मोनीषा जयसिंह की इस लाइट पिंक साड़ी में शिल्पा का लुक बेहद किलर है. इस लुक उन महिलाओं के लिए सही है, जिन्हें फ्यूज़न लुक्स पसंद आता है.

प्रिटेंट साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड ब्लाउज़ झुमके में शिल्पा का अंदाज़ हमेशा की तरह बेहद लुभावना है. यह साड़ी शिल्पा ने कौन-बनेगा करोड़पति में शामिल होते समय अपनाया था.

पर्पल और पिंक कॉम्बिनेशन को शिल्पा ने बेहद ख़ूबसूरती से अपनाया है. आप भी इस कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं.

शिल्पा एक बार फिर मनीष मल्होत्रा की साड़ी में. यह साड़ी शिल्पा ने चैरिटी शो के दौरान पहनी थी. यह लुक आप शादी के दौरान अपना सकती हैं.

फैशन डिज़ाइनर शांतनुनिखिल की साड़ी को शिल्पा ने बेल्ट के साथ डिफ्रेंट टच दिया है. अगर आपकी कमर भी शिल्पा की तरह दुबली-पतली है तो यह लुक ट्राई करें.

यह लुक शिल्पा ने शादी में शामिल होने के दौरान अपनाई थी. ऑफ शोल्डर ब्लींजि ब्लाउज़ शिल्पा के ख़ूबसूरत फिगर पर बहुत फब रहा है.

ये भी पढ़ेंः 15+ डिज़ाइनर व फ़ैन्सी ब्लाउज़ पैटर्न्स

The post 2017 में शिल्पा शेट्टी के 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स से लीजिए प्रेरणा (Take Inspiration From Top 10 Saree Looks Of Shilpa Shetty In 2017) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..


मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स (Cutest pictures of Shahid Kapoor and Mira Rajput’s adorable daughter Misha)

$
0
0

डैडी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मॉमी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपनी प्यारी बिटिया मीशा कपूर (Misha Kapoor) पर जान छिड़कते हैं. चाहे घर हो या बाहर मीरा और उनके पति शाहिद कपूर अपनी बिटिया मीशा के पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. मीशा के चाहनेवालों के लिए एक और क्यूट पिक्चर. यह पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें मां-बेटी सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं. मीशा फ्लोरल पिंक फ्रॉक और व्हाइट स्वेटर में बहुत प्यारी दिख रही हैं और कैमरे की तरफ़ बहुत उत्सुकता से देख रही हैं. सच, मीशा जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं, उनका चार्म बढ़ते जा रहा है.

देखें मीशा के कुछ और वायरल पिक्स

Cutest family😍😍 . #shahidkapoor #Mirarajput #mirakapoor#Mishakapoor

A post shared by Shahid Kapoor Website (@shahidkapoor_website) on

Like some taimur & misha 😻💙

A post shared by Kareena Kapoor Khan Fanclub (@beboteam) on

#mirakapoor with her baby daughter #misha 🌟#celebbabymama #littlestarsloves

A post shared by LittleStars.pk (@littlestarspk) on

Misha Shahid Kapoor ♡ #misha #mishakapoor #mirakpr #Mirakapoor #shahidkapoor #shahidkpr

A post shared by Aryan Kapoor (@shahid.kpr) on

Mum-daughter 💕

A post shared by Misha Kapoor (@mishakapoor_) on

ये भी पढ़ेंः करीना और अनुष्का के बाद अब दिलजीत दोसांझ करेंगे कृति के साथ फिल्म 

The post मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स (Cutest pictures of Shahid Kapoor and Mira Rajput’s adorable daughter Misha) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

Cute: भारती सिंह ने पीठ पर उठाया अपना भावी दुल्हा, देखें क्यूट प्री वेडिंग पिक्स(Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa start countdown to their wedding)

$
0
0

टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके भावी पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आपको याद दिला दें कि उनकी शादी 3 दिसम्बर को होनेवाली है. वे दोनों अपनी ख़ुशी अपने फैन्स के साथ भी शेयर कर रहे हैं. भारती ने बुधवार को बॉलीवुड से प्रेरित एक प्रीवेडिंग पिक्चर (Pre Wedding Shoot) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे हर्ष को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर पर  लिखा है, दुल्हा हम ले जाएंगे. उनके साथ ही उन्होंने हर्ष के लिए बहुत प्यारा मैसेज़ लिखा है. उन्होंने लिखा है कि अगर मैंने अपनी ज़िंदगी में कुछ अच्छा काम किया तो वो है तुम्हें अपना दिल देना.

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa wedding date

हर्ष भी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने एक दूसरी पिक्चर शेयर की, जिसमें वे भारती को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर में बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है. हर्ष ने लिखा है कि तुमने मेरी कमियों को चूमा और मुझे परफेक्ट बना दिया. तुमने मेरे डर को छुआ और मुझे निडर बना दिया. तुमने मेरे अधूरेपन को प्यार किया और मुझे पूरा कर दिया.

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारती और हर्ष ने एक साथ प्रोजेक्ट करने की घोषणा की थी. हर्ष प्रियंका चोड़पा के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर H3 नाम से प्रोडक्शन हाउस खो रहे हैं. इस पर खुशी जाहिर करते हुए हर्ष ने लिखा था कि मेरे जीवन को दो सबसे बड़े ख्वाव सच हो रहे हैं. पहला है भारती से शादी और दूसरा यह प्रोडक्शन हाउस.

देखें उनके कुछ और प्री वेडिंग पिक्स

Haarsh outfitby: @Vikashrathod Styledby: @stylebysugandhasood thank you soo much guys 😍😍😍😇😇😇

A post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on

ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स

The post Cute: भारती सिंह ने पीठ पर उठाया अपना भावी दुल्हा, देखें क्यूट प्री वेडिंग पिक्स(Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa start countdown to their wedding) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

पद्मावती के बारे में संजय लीला भंसाली का बड़ा बयान (Sanjay Leela Bhansali Revealed Big Secret Of Padmavati)

$
0
0

सांसें थाम कर पढ़िए. कइयों को ये ख़बर पढ़कर शायद झटका लग जाएगा. जहां रणबीर और दीपिका के करोड़ों फैन्स इस प्रेमी जोड़े को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेसब्री से पद्मावती के रिलीज़ होने का इंतज़ार पर रहे हैं, उनके लिए एक बुरी ख़बर है. दीपिका जो इस फिल्म रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं और रणबीर, जो अल्लाउद्दीन खिजली की भूमिका अदा कर रहे हैं, इन दोनों का इस फिल्म में एक साथ कोई भी सीन नहीं है. इसका खुलासा पद्दावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया है.

Sanjay Leela Bhansali, Big Secret Of Padmavati

ग़ौरतलब है कि बीच में ख़बर आ रही थी कि ‘पद्मावती’ में रानी पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. संजय लीला भंसाली ने साफ़ शब्दों में कहा है कि  ‘दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है.’

 


उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.भंसाली के क़रीबी एक सूत्र ने कहा, ‘हम इस बात को साफ़ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी ‘पद्मावती’ की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की.’ उन्होंने कहा, ‘यह अफवाह प्रोजेक्ट के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए.’

ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स

 

The post पद्मावती के बारे में संजय लीला भंसाली का बड़ा बयान (Sanjay Leela Bhansali Revealed Big Secret Of Padmavati) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

Delhi Pollution: वरुण, परिणीति और विजेंदर सिंह भी हैं दिल्ली के प्रदूषण से परेशान (Varun, Parineeti, Vijender Singh Express Concern Over Delhi Smog)

$
0
0

दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोग अब इसकी वजह से बीमार होने लगे हैं. आम इंसान के साथ सेलिब्रिटीज़ पर भी इसका असर पड़ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से स्मॉग इतना बढ़ गया है कि 10 कदम आगे तक भी कुछ नहीं दिख रहा. जहां धुंध की वजह से कई एक्सीडेंट्स हो रहे हैं, तो वहीं दिल्ली की ज़हरीली हवा ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर रखा है.

वरुण ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह समय दोष देने का नहीं, बल्कि बदलाव करने का है. मैं दिल्ली से बेहद प्यार करता हूं और दिल्ली का ऐसा हाल देखकर दिल टूट जाता है. छोटे-छोटे स्टेप्स लेकर हम इससे बाहर आ सकते हैं. पॉलिटिक्स को साइड में रखकर आइए साथ मिलकर सबको दिखाते हैं कि दिल्ली कितनी ख़ूबसूरत है.

वरुण ने इस वीडियो के अलावा एक सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, ” ‘मैंने यह सेल्फी इसलिए क्लिक की है, ताकि मैं आप सबको दिखा सकूं कि स्मॉग कैसा दिखता है.” साथ ही वरुण ने लिखा कि एक-दूसरे या सरकार पर इल्ज़ाम लगाने से अच्छा है हम ख़ुद को बदलें. इट्स टाइम वी गो ग्रीन.

परिणीति चोपड़ा ने भी चेहरे पर मास्क लगाकर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “दिल्ली में दो दिन शूट करने के बाद मेरे चेस्ट, सिर और गले में दर्द हो रहा है. मुझे यक़ीन नहीं होता कि अब बात हाथ से इतनी निकल चुकी है कि इंसानों को सांस लेने के लिए हवा भी नहीं है. बच्चों और बूढ़ों का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. हम अपने प्लानेट के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स

विजेंदर सिंह, सोनम कपूर और श्रद्धा कपूर ने भी दिल्ली की ज़हरीली हवा के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर लिखा है.

मौसम विभाग का कहना है कि ये समस्या 3-4 दिन चल सकती हैं. धुंध और प्रदूषण की वजह से स्कूलों को भी रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.

The post Delhi Pollution: वरुण, परिणीति और विजेंदर सिंह भी हैं दिल्ली के प्रदूषण से परेशान (Varun, Parineeti, Vijender Singh Express Concern Over Delhi Smog) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या डायबिटीज़ में गर्भधारण सुरक्षित है? (Is It Safe To Conceive In Diabetes?)

$
0
0
मैं 31 वर्षीया शादीशुदा महिला हूं और मेरा एक तीन साल का बेटा भी है. हाल ही में जांच में पता चला कि मुझे डायबिटीज़ है. मैं दूसरा बच्चा चाहती हूं, पर क्या डायबिटीज़ में गर्भधारण सुरक्षित है?
– कोमल सक्सेना, रोहतक.

डायबिटीज़ में गर्भधारण सुरक्षित है, इसमें डरनेवाली कोई बात नहीं है. अगर आप दूसरा बच्चा चाहती हैं, तो अब आपको बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि आपकी उम्र बढ़ रही है. इसके लिए सबसे ज़्यादा ध्यान देनेवाली बात यह है कि जब भी आप कंसीव करें, तो आपका शुगर लेवल सामान्य रहे. इसके लिए आप रेग्युलर चेकअप कराती रहें. प्रेग्नेंसी से पहले काउंसलिंग के लिए अपने गायनाकोलॉजिस्ट से ज़रूर मिलें. वह आपके डायबेटोलॉजिस्ट से मिलकर इस बात की पुष्टि कर लेंगे कि गर्भधारण के समय आप दवाइयों का सही तरी़के से सेवन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या एनीमिया के कारण कंसीव नहीं कर पाऊंगी?

Safe To Conceive In Diabetes

मैं 34 वर्षीया महिला हूं. मेरी एक बार सीज़ेरियन डिलीवरी हो चुकी है. अब मेरे गर्भाशय में 6 सें.मी. का फायब्रॉइड है, पर मुझे उससे कोई तकलीफ़ नहीं है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?
– रागिनी यादव, लखनऊ.

महिलाओं में फायब्रॉइड्स का होना आम बात है. फायब्रॉइड्स कैंसर रहित होते हैं, इसलिए इसमें डरनेवाली कोई बात नहीं है. ये बहुत ही धीमी गति से बढ़ते हैं, इसलिए महिलाओं को कंसीव करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती. अगर आपको इससे कोई तकलीफ़ नहीं है, तो आपको इस बारे में चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. पर हां, अपने गायनाकोलॉजिस्ट को ज़रूर कंसल्ट करें. वो आपको साल में एक बार सोनोग्राफी के ज़रिए उसे मॉनिटर करने की सलाह दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या गर्भनिरोधक गोलियों से ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ जाती है?

यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या पीरियड्स न आना प्रेग्नेंसी की निशानी है?

 

डॉ. राजश्री कुमार
स्त्रीरोग व कैंसर विशेषज्ञ
rajshree.gynoncology@gmail.com

 

 

 

The post पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या डायबिटीज़ में गर्भधारण सुरक्षित है? (Is It Safe To Conceive In Diabetes?) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

जानिए फराह ख़ान ने दीपिका को क्यों चुना था ओम शांति ओम की हीरोइन (Farah Khan Shares The FIRST Photoshoot Pic Of Deepika Padukone Before Casting her For Om Shanti Om!)

$
0
0

कल यानी 10 नवंबर को फिल्म ओम शांति ओम के रिलीज़ हुए 10 वर्ष हो गए. इस अवसर पर फिल्म की डायरेक्टर फराह ख़ान ने दीपिका पादुकोण, शाहरुख ख़ान, अर्जुन रामपाल और श्रेयश तलपड़े के साथ पर्दे के पीछे के बहुत से दिलचस्प पिक्चर्स शेयर किए. उनमें से एक पिक्चर उस फोटोशूट का है, जिसे देखने के बाद फराह ख़ान ने दीपिका को इस फिल्म की हीरोइन के रूप में दीपिका को कास्ट करने का निर्णय किया था.

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

फराह ख़ान ने शाहरुख ख़ान को फिल्म के लिए शर्ट निकालने के लिए थैंक्स बोला.  फराह ख़ान ने फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल-शेखर को भी शुक्रिया कहा.

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

फराह ने अर्जुन रामपाल के साथ की एक पिक्चर डाली, जिसमें वे बूढ़े व्यक्ति के गेटअप में हैं. फराह ने लिखा कि वे इस गेटअप में भी हैंडसम दिख रहे हैं.

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

FIRST Photoshoot, Deepika Padukone

ओम शांति ओम के 10 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में एक इंटरटेंमेंट पोर्टल से बात करते हुए फराह ने दीपिका की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शाहरुख ख़ान के जन्मदिन की पार्टी में मैंने उससे कहा था कि तुमने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए. फराह दीपिका की तारीफ़ करते हुए बोलीं कि वे सिर्फ़ एेक्टर ही नहीं, बल्कि एक कमर्शियल हीरोइन है. जो अच्छा डांस करती है, ग्लैमरस दिखती है और साथ ही एेक्टिंग भी कर लेती है. उसने अपना करियर बहुत अच्छे से मैनेज किया है और मुझे उस पर गर्व है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Pollution: वरुण, परिणीति और विजेंदर सिंह भी हैं दिल्ली के प्रदूषण से परेशान

 

The post जानिए फराह ख़ान ने दीपिका को क्यों चुना था ओम शांति ओम की हीरोइन (Farah Khan Shares The FIRST Photoshoot Pic Of Deepika Padukone Before Casting her For Om Shanti Om!) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

कैप्टन कूल के क्यूटेस्ट डांस मूव्स…साक्षी भी हुई कायल! (MS Dhoni Breaks The Internet By Showing Off His Cute Dance Moves)

$
0
0
कैप्टन कूल के क्यूटेस्ट डांस मूव्स… साक्षी भी हुई कायल! (MS Dhoni Breaks The Internet By Showing Off His Cute Dance Moves)
  • इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम मे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक डांस वीडियो काफ़ी धूम मचा रहा है.
  • वायरल हो चुके इस वीडियो में माही देसी बॉयज़ के सॉन्ग झक मार के पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनके इस अनोखे अंदाज़ को देखकर पास बैठी साक्षी भी हंस-हंस के लोटपोट हुई जा रही हैं.
  • माही वैसे भी काफ़ी स्पोर्टी हैं, यह उन्होंने पहले भी कई बार साबित किया है, लेकिन उनके इस क्यूट डांस मूव्स ने तो सबको उनका और भी दीवाना बना दिया. आप भी देखें कैप्टन कूल का यह अलग अंदाज़.

#Repost @sapnamotibhavnani (@get_repost) ・・・ . A long time ago at a shoot we found ourselves in @thejohnabraham ‘s van so @sakshisingh_r and I directed @mahi7781 to make a video for him. And he did! And how! I am blessed to have spent so many precious moments with this man since he was a boy and feel sometimes it’s my responsibility to let ya’ll glimpse into our simple mad world. Enjoy and laugh all day! Yes I know, I am the luckiest girl and director in the world! ❤️❤️❤️❤️❤️ . . WARNING: THIS IS THE CUTEST THING YOU WILL SEE ALL DECADE! 🕺🏽🕺🏽🕺🏽🕺🏽🕺🏽🕺🏽🕺🏽 #tbt #dhoni #rockstar #captainsaab #fangirlforlife 💃🏼 . . . . . . . . . . . . . #msdhoni #ms #mahi #sakshidhoni #sapnabhavnani #johnabraham #dance #tbthursday #love #cute #breaktheinternet #desi #incredibleindia #cricket #mumbai #bandra #instagood #videooftheday #mensstyle #menshair #celebritynews #bollywood

A post shared by CricTracker (@crictracker) on

यह भी पढ़ें: क्यूट ज़ीवा अपने पापा एमएस धोनी को पानी पिला रही हैं…

The post कैप्टन कूल के क्यूटेस्ट डांस मूव्स… साक्षी भी हुई कायल! (MS Dhoni Breaks The Internet By Showing Off His Cute Dance Moves) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..


ओह रणवीर, ये क्या कह दिया!!! (Padmavati row: Ranveer Singh tweets he is losing his religion, gets slammed)

$
0
0

फिल्‍म ‘पद्मावती’ पहले से ही विवादों में बुरी तरह घिरी हुई है और अब इस फिल्‍म के अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह अपने एक फोटो के कैप्‍शन की वजह से ट्रोल हो गए हैं.

Ranveer Singh, tweets

दरअसल रणवीर सिंह ने शुक्रवार को दिन में अपने एक फोटोशूट का एक फोटो शेयर किया और इसे कैप्‍शन दिया, ‘लूजिंग माई रिलिजन’ (अपने धर्म से दूर जा रहा हूं…). इस तीन लाइन के कैप्‍शन के चलते उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने रणवीर के इस कैप्‍शन को सीधे-सीधे उनकी फिल्‍म की कोन्‍ट्रोवसी से जोड़ दिया. कई लोगों ने इसे ‘पद्मावती’ के चल रहे विवाद में एक और विवाद खड़ा करने की कोशिश कहा तो कई लोगों ने रणवीर को अपने धर्म के लिए ऐसी बात कहने के लिए खरी-खोटी सुना दी. रणवीर सिंह, लिखने से पहले ज़रा सोच लिया कीजिए…..वरना फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही लेने के देने न पड़ जाएं.

ये भी पढ़ेंः पद्मावती के बारे में संजय लीला भंसाली का बड़ा बयान

The post ओह रणवीर, ये क्या कह दिया!!! (Padmavati row: Ranveer Singh tweets he is losing his religion, gets slammed) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

शाहिद ने छोड़ा पद्मावती लुक, अपनी रियल रानी के साथ शेयर की ख़ूबसूरत पिक (Dear Shahid Kapoor And Mira Rajput, Thank You For This Lovely Picture)

$
0
0

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर ख़ूबसूरत पिक्स डालकर अपने फैन्स को ख़ुश करते रहते हैं. वे पार्टीज़, एयरपोर्ट और हॉलिडेज़ के ख़ूबसूरत पिक्स डालकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की झलक पेश करते रहते हैं, ख़ासपर उनके पिक्स में सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन होती हैं उनकी बिटिया मीशा कपूर. शाहिद का इंस्टाग्राम अकाउंट मीशा और मीरा के पिक्स से भरा हुआ है. मीरा ने भी एक हफ़्ते पहले ही अपना अकाउंट पब्लिक किया.  दो दिन पहले शाहिद और मीरा ने कुछ ख़ूबसूरत पिक शेयर की, जिसमें उनकी बेटी नज़र नहीं आ रही. शाहिद नीले शूट में बहुत हैंडसम दिख रहे हैं और मीरा का आउटफिट भी ज़बर्दस्त है. शाहिद अपने पद्दावती लुक से बाहर आ गए हैं. यह फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, ‘नाइट आउट’.

Night out.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

I can see his face again! #hellohusband

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

Always stand tall. @nachiketbarve @shriharidiagems @theanisha

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

यह जोड़ी हमारी पसंदीदा जोड़ी है और हम चाहते हैं कि इनका प्यार एेसे ही बना रहे.

ये भी पढ़ेंः ओह रणवीर, ये क्या कह दिया!!!

The post शाहिद ने छोड़ा पद्मावती लुक, अपनी रियल रानी के साथ शेयर की ख़ूबसूरत पिक (Dear Shahid Kapoor And Mira Rajput, Thank You For This Lovely Picture) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa’s wedding card is here)

$
0
0

तीन दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार जानी-मानी कॉमेडियन  भारती सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड हर्ष अपनी शादी की तैयारी में जी-जान से जुटे हैं. इस मौक़े को ख़ास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ज़ाहिर है हर चीज़ की तैयारी इतनी ख़ास है तो उनकी शादी का कार्ड भी ख़ास ही होगा. भारती ने अपनी शादी का कार्ड अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पुनीत गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए भारती के शादी कार्ड को एक व्हाइट कलर के वुडन बॉक्स में रखा गया है, जिसके ऊपर ब्लू कलर की लेस लगी हुई है. कार्ड के फ्रंट पर बीच का सीन और नाव दिख रही है, जिसमें कपल बैठा है. कार्ड के अंदर में भारती-हर्ष का फोटो है, जिसमें वेडिंग डेट और वेन्यू लिखी हुई है. इसी कार्ड के एक पेज पर भारती ने हर्ष को कंधे पर उठा रखा है और जिस पर लिखा है, ‘दुल्हा हम ले जाएंगे सेव द डेट’.

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa’s wedding card

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa’s wedding card

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa’s wedding card

 शादी के पहले कपल के लिए माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स शामिल होंगे। भारती के घर पर ट्रेडिशनल कंगन पहनाने की सेरेमनी होगी. खबरों की मानें तो शादी के 20-25 दिन बाद भारती काम पर वापस आएंगी. भारती का कहना है, ‘मैंने यूरोप में हनीमून का सोचा है। 20 से 25 दिन अलग-अलग शहरों में रहूंगी. ग्रीस, स्पेन, बारसालोना, इटली आदि जगहों पर जाऊंगी.

The post भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa’s wedding card is here) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रही हैं “किन्नर बहू सौम्या” ( TV Bahu Saumya Enjoying Holidays In Thailand With BF And Friend)

$
0
0

कलर्स के मशहूर टीवी सीरियल शक्ति एक अस्तित्व के एहसास की में किन्नर बहू की भूमिका निभानेवाली रुबीना दलेक इन दिनों थाईलैंड में अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रही हैं.

TV Bahu Saumya, Enjoying Holidays In Thailand With BF

उनके साथ टीवी जगत के कुछ और मशहूर चेहरे शरद केलकर और उनकी पत्नी कीर्ति केलकर, सुरवीन चावला, हुसैन कुवाजेर्वाला वाइफ टीना भी हैं. सभी मस्ती के मूड में लग रहे हैं. रूबीना ने इंस्टाग्राम पर स्कूबा डाइविंग की फोटो शेयर की है, जिसपर उन्होंने लिखा है कि अनिभव के हिम्मत और बढ़ावे के कारण ही मैं पहली स्कूबा डाइविंग के लिए हिम्मत जुटा पाई. मुझे पानी से डर लगता है, लेकिन मुझे इस डर को खत्म करना है. मैं जब भी पानी में जाती हूं, भयभीत हो जाती हूं, लेकिन इस स्कूबा डाइव में जब उसने मेरा हाथ पकड़ा तो मेरा सारा डर चल गया.

टीवी पर छुईमुई दिखनेवाली रूबीना उर्फ़ सौम्या रियल लाइफ़ में बहुत बोल्ड हैं और उसकी झलक वे पेश करती रहती हैं. उन्हें घूमने का शौक़ है और वे अक्सर अपने हॉलिडेज़ के पिक्स फैन्स के साथ शेयर करती हैं. देखें, उनके थाईलैंड हॉलिडेज़ के कुछ पिक्स 

Slow down relax and bounce back👊🏼

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

The handsomely 40s😜 💕 @ashukla09 @surveenchawla @tintin3012 @huseinkk #aki

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

First Scuba Dive😀 would have never been accomplished without his encouragement! I am water phobic and I had to overcome my fear ! Every time I got into the waters , I panicked , each time he held my hand and said trust your gears and let go of your fears…… there is a mysterious world beneath the ocean 🌊, breathe as if you are meditating and it’s beauty will embrace you! I took a leap of faith and surrendered , few mts deep in the ocean his words reverberated and I just focused on my breathing and no longer I realised that I was in a Different World! It seemed in that moment that All worries, fears , pain , anxiety just vanished! & I came out as a new person ! @ashukla09 💋 you have incredible ways of inspiring…….. thank you

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

And she is busy taking a selfie with a Diving Regulator ! First day First dive ! #scubadiving

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09) on

 

Our bond is just like the ocean @keertikelkar @sharadkelkar 😘😘

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

😝goofing around with cutie @keertikelkar

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ेंः भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड 

The post ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मना रही हैं “किन्नर बहू सौम्या” ( TV Bahu Saumya Enjoying Holidays In Thailand With BF And Friend) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

जानें कौन है अमिताभ बच्चन के लिए सबसे अनमोल? (Amitabh Bachchan Shares Photos Of His ‘everything’)

$
0
0

Amitabh Bachchan, Shares Photos, everythingअमिताभ बच्चन अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. उनका सोशल मीडिया एकाउंट अक्सर उनके फैमिली मेंंबर्स की पिक्चर्स से भरा रहता है. अब बिग ने एक बार फिर ऐसी ही एक पिक्चर के साथ बताई अपने दिल की बात. अमिताभ बच्चन की लाइफ में उनके लिए सबसे अनमोल, सर्वप्रथम कौन हैं.

अमिताभ ने टि्वटर पर अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सर्वप्रथम ! मेरे अनमोल ! मेरे सब कुछ !!”

यह भी पढ़ें: भारती सिंह की तरह ही फनी है उनकी शादी का कार्ड

इसके बाद बिग ने एक और पिक्चर शेयर की, जिसमें जया बच्चन और श्वेेता बच्चन साथ में थीं. इस पिक्चर पर अमिताभ ने कोई लाइन नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने जो स्टार और गुलाब इस पिक्चर के साथ डाले थे, वो तरीक़ा बेहद क्यूट था.

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं नज़र आईं.हो सकता है जल्द ही वो आराध्या और ऐश्वर्या की पिक्चर भी शेयर करेंं.

The post जानें कौन है अमिताभ बच्चन के लिए सबसे अनमोल? (Amitabh Bachchan Shares Photos Of His ‘everything’) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

समझदारी की सेल्फी से सुधारें बिगड़े रिश्तों की तस्वीर (Smart Ways To Get Your Relationship On Track)

$
0
0

चल बेटा सेल्फी ले ले रे… जी हां, ज़माना सेल्फी का है. हम ख़ुद को कैमरे में कैद करने का एक मौक़ा भी नहीं चूकते. हमारी पूरी कोशिश होती है कि हर तस्वीर में हम अच्छे दिखें. तो चलिए, हम भी आपसे सेल्फी लेने के लिए कहते हैं, पर यह सेल्फी होगी आपके व्यवहार की. कितना अच्छा होता अगर कोई ऐसा कैमरा भी होता, जो हमारी सेल्फी में हमारी अंदरूनी ख़ूबसूरती दिखाता या हमारी गलतियां भी दिखाता. आप शायद समझ ही गए होंगे कि यहां बात हो रही है आत्मविश्‍लेषण की.

क्यों ज़रूरी है समझदारी की सेल्फी?

अमूमन हमारे जितने मन-मुटाव होते हैं, अधिकतर में हम दूसरों पर सारा दोष मढ़ कर बड़ी आसानी से आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन आगे बढ़ते समय हम यह भूल जाते हैं कि कई सारे रिश्ते पीछे ही छूट गए. हमें ऐसा लगता है कि हमें इन रिश्तों की, सगे-संबंधियों की कोई ज़रूरत ही नहीं, पर क्या आप जानते हैं कि आपकी यही सोच आपकी सबसे बड़ी ग़लती है. और ना स़िर्फ ग़लती है, बल्कि समाज के लिए यह सोच बहुत बड़ा ख़तरा भी है, क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है.

रिश्तों से अपने आपको अलग कर लेना या उनसे दूर जाना हमारे सामाजिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. तो यह तो तय है कि रिश्तों को सहेजना बहुत ही आवश्यक है, तो क्यों ना रिश्तों की इस तस्वीर को सुंदर बनाएं.

आजकल किताबी ज्ञान की हम में कोई कमी नहीं, पर याद रखिए किताबें समझदारी नहीं बांटतीं, इसके लिए हमारे अंतर्मन का जागृत होना ज़रूरी है. लेकिन इसे जागृत किया कैसे जाए, यह बहुत आसान नहीं, पर हां मुश्किल भी नहीं. इसके लिए आपको किसी और को नहीं, बल्कि ख़ुद को पहचानने की ज़रूरत है. साथ ही यह कोई एक दिवसीय कार्यक्रम ना होकर निरंतर प्रक्रिया है. आपको बस, करना इतना है कि रोज़ अपनी एक सेल्फी
खींचनी है और यह सेल्फी आप कैसे और कौन-से कैमरे से खीचेंगे, यह हम आपको बताएंगे.

कैसे खींचें समझदारी से सेल्फी?

सच्चाई की फ्लैश लाइट चमकाएं

सच्चाई बहुत ज़रूरी है, क्योंकि झूठ आपको कमज़ोर बनाता है. झूठा अहंकार आपको बार-बार झूठ बोलने पर मजबूर करेगा. इसलिए जब भी किसी से बात करें, तो अपना सच के फ्लैशवाला कैमरा साथ ले जाना ना भूलें. सच बोलना आपको ताक़त देगा. जब कभी आप झूठ का सहारा लेने की कोशिश करें, तो अपने आपको रोक लें. यह स़िर्फ आप कर सकते हैं, क्योंकि केवल आप ही जानते हैं कि आप कब झूठ का सहारा ले रहे हैं. इसके लिए आप ख़ुद को एक छोटी-सी चुनौती भी दे सकते हैं. सोने से पहले किसी काग़ज़ पर दिनभर में आपके द्वारा बोले छोटे से छोटे झूठ की ़फेहरिस्त बनाएं और अगले दिन पिछले दिन से कम झूठ बोलने की कोशिश करें.

अपनी तस्वीर में लाएं अच्छाई की ब्राइटनेस

बेवजह की जलन, दूसरों की नाकामयाबी में ख़ुश होना… ये सभी चीज़ें आपकी अच्छाई को ख़त्म करती है. इस तरह की भावनाएं आपके समझदारी के आईने को धूमिल कर सकती हैं. ये सभी भावनाएं ना स़िर्फ आपके रिश्ते को प्रभावित करती हैं, बल्कि आपके
सोचने-समझने की क्षमता को कमज़ोर करती हैं. जब आपकी अच्छाई चमकेगी, तो आपके अंतर्मन की तस्वीर भी उजली-उजली होगी.
इसके लिए भी एक काम किया जा सकता है. रोज़ कम से कम एक अच्छा काम करें, जैसे- बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद.

दूर करें शिकायतों की उदासी

अपनी सेल्फी में यह ज़रूर ध्यान से देखें कि कहीं आप हमेशा जीवन से शिकायतें तो नहीं करते रहते. जिसे अपने जीवन से हमेशा स़िर्फ शिकायतें ही होती हैं, उसका ख़ुश रहना असंभव है. शिकायतों पर ध्यान केंद्रित करने से अच्छा है कि आप उन उपायों पर ध्यान दें, जिनसे शिकायतों को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा यह ध्यान में रखें कि कुछ भी परफेक्ट नहीं होता. अपने जीवन को कुछ कमियों के साथ स्वीकार करें.

यह भी पढ़ें: ज़िद्दी पार्टनर को कैसे हैंडल करेंः जानें ईज़ी टिप्स

खींचें हाई डेफिनेशन तस्वीर

जब समझदारी के कैमरे से सेल्फी लेनी है, तो कोशिश करें कि आपकी तस्वीर हाई डेफिनेशन हो यानी छोटी-छोटी बातों में ना फंसें. यही छोटी बातें हमें छोटा बना देती हैं. अपने जीने के स्तर को ऊंचा उठाएं. झगड़े या छोटी-मोटी नोंक-झोंक, मान-अपमान इन चीज़ों से ऊपर उठकर सोचें. अगर यह छोटी बातें तस्वीर से चली जाएं, तो ख़ुशियों के रंग निखरकर आएंगे.

कहीं तस्वीर में शिकन ना आ जाए

अगर आप जल्दी किसी को माफ़ नहीं कर सकते हैं या किसी बुरी घटना को जल्दी भूल नहीं सकते, तो संभल जाएं, आपकी सेल्फी की ख़ूबसूरती ख़तरे में है. तो करना बस इतना है कि जल्दी से अपनी समझदारी के कैमरे को चार्ज करिए और अपने चेहरे पर आई इस शिकन को मिटा दीजिए. दरअसल, दूसरों को माफ़ करना और कुछ क़िस्से-कहानियों को भूल जाना किसी और के लिए नहीं, बल्कि आपके अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है. अंग्रेज़ी में कहते हैं ना ‘फॉरगेट एंड फॉरगिव’ ये चीज़ें ना स़िर्फ आपको ऊपर उठाती हैं, बल्कि कई सारे रिश्तों को फिर से संवारने का एक और मौक़ा भी देती हैं.

माफ़ी मांग लें

जिस तरह माफ़ करके आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है, उसी तरह अपनी ग़लती होने पर या कभी-कभी स़िर्फ परिस्थितियों को संभालने के लिए माफ़ी मांगना ज़रूरी है. माफी मांगने को अपने अहम् के साथ ना जोड़ें यानी माफ़ी मांगने से आप छोटे नहीं होते.

संवार लें बिगड़ी हुई तस्वीर

अगर इतनी जद्दोज़ेहद के बाद भी सेल्फी बिगड़ ही जाए, तो उसे वैसा ही मत छोड़ें, बल्कि अपनी समझदारी से उसे ठीक कर लें. कई बार ऐसा होता है कि लाख संभालने के बावजूद कुछ रिश्ते हाथ से फिसलने लगते हैं. ना चाहते हुए भी हममें वह चीज़ें आ जाती हैं, जो हमारे व्यक्तित्व को ख़राब करती हैं. अगर ऐसा होता भी है, तो वहीं पर रुककर पहले आत्मविश्‍लेषण करें. अपने स्वभाव की बुरी आदतों को दूर करने की कोशिश करें और फिर आगे बढ़ें. इस सेल्फी में आपको ख़ूबसूरत तो दिखना है, पर बाहरी मेकअप से नहीं, बल्कि प्राकृतिक निखार से. याद रखिए कि आपको तस्वीर में सुंदर कैमरा या तस्वीर खींचनेवाला नहीं बनाता, बल्कि आप ख़ुुद बनाते हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि जब आप अपने जीवन में ख़ुश ना हों, तो किसी और पर दोष मढ़ने से पहले एक बार ख़ुद को परख लें.

– विजया कठाले निबंधे

यह भी पढ़ें: इन 6 Situations में कैसे हैंडल करें पार्टनर को?

यह भी पढ़ें: क्या आपके हार्मोंस आपके रिश्ते को प्रभावित कर रहे हैं?

The post समझदारी की सेल्फी से सुधारें बिगड़े रिश्तों की तस्वीर (Smart Ways To Get Your Relationship On Track) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

आलिया, दीपिका, शिल्पा…को देखना है तो यहां जाइए (If You Want To Spot Film Stars Visit These Places)

$
0
0

जी हां, अगर आप अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं तो आपकी इस इच्छा का पूरा करने के लिए हम आपको मुंबई के कुछ एेसे रेस्टोरेंट्स का पता दे रहे हैं, जहां अापको अपने पसंदीदा सितारे ज़रूर दिख जाएंगे. दीपिका से लेकर आलिया और आमिर से लेकर रणबीर कपूर तक….बॉलीवुड के सितारे इन जगहों पर खाना पसंद करते हैं.

Yauatcha

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
यह चायनीज़ डिम सम टी हाऊस बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस, शिल्पा शेट्टी इत्यादि का फेवरेट रेस्टोरेंट है, जो यहां स्टीम्ड डिम सम (मोमोज़ जैसा डिश) और चायनीज़ चाय का मज़ा लेने आती हैं. जैकलिन को चायनीज़ डिशेज़ पसंद हैं और Yauatcha में ये डिशेज़ मॉर्डन ट्विस्ट के साथ मिलते हैं. यहां सिर्फ़ चाय ही नहीं, बल्कि एक से बढ़कर एक वाइन और शैंपेन मिलती है. अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इनके कॉकटेल्स ज़रूर ट्राई कीजिए, जिनमें चायनीज़ इंग्रीडिएंट्स होते हैं.
Where:  First Floor, Raheja Tower, C Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai

Royal Chiena

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
दूसरा मशहूर चायनीज़ रेस्टोरेंट, जहां फिल्मी सितारे अक्सर नज़र आते हैं. इस रेस्टोरेंट की दो शाखाएं हैं, एक बांद्रा और दूसरा फोर्ट में. चूंकि ज़्यादातर सितारे बांद्रा में रहते हैं, इसलिए उनके बांद्रा शाखा में अक्सर नज़र आते हैं. हाल ही में मलाइका अपने परिवार के यहां नज़र आई थीं. यहां बेहतरीन चायनीज़ मिलता है.
Where: 192, Turner Rd, Bandra West, Mumbai Suburban, Mumbai

Olive Bar & Kitchen

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
मुंबई का फेवरेट हॉट स्पॉट, जो फिल्मी सितारों का पसंदीदा है. अगर आप मुंबई आए हुए हैं या मुंबई में रहते हैं और फिल्मी सितारों को देखना चाहते हैं तो ऑलिव बार एंड किचन ज़रूर जाइए. यह रेस्टोरेंट दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आमिर ख़ान, संजय दत्त इत्यादि का पसंदीदा है. यह जगह अपने रिलैक्सड माहौल, म्यूज़िक और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है. अगर आपको यूरोपियन खाना पसंद है तो यहां ज़रूर जाएं. ऑलिव बार का संडे ब्रंच बहुत प्रसिद्ध है.
Where: 14, Nargis Dutt Road, Union Park, Khar West, Next to Tourist Hotel, Mumbai

Hakkasan

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
लगता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को चायनीज़ खाना बहुत पसंद है. Hakkasan वो रेस्टोरेंट है, जहां के अक्सर खाने आते हैं. यहां आप आलिया भट्ट, सोनम कपूर, वरुण धवन, इमरान हाशमी जैसे सितारों को आसानी से देख सकते हैं. वोक डिशेज़ से लेकर डेज़र्ट तक, यहां बहुत प्रकार के स्वादिष्ट डिशेज़ मिलते हैं.
Where: Krystal Building, 2nd Floor, Krystal Building, Waterfield Road, Bandra West, Mumbai

The Korner House

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
यहां नया फाइन डायनिंग हाउस बहुत कम समय में ही फिल्मी सितारों की पसंदीदा जगह बन गई है. यहां फिश एंड चिप्स, स्मोक्ड सैल्मन, बार्बिक्यू बर्गर, रिसोटो, स्टीक जैसे दुनिया भर की बेहतरीन डिशेज़ मिलती है. संजय दत्त, जेनेलिया, रितेश देशमुख इत्यादि यहा आते रहते हैं.
Where: 21, Union Park Rd, Union Park, Khar West, Mumbai

Taj Lands End

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai
इस होटल के चायनीज़ रेस्टोरेंट मिंग यांग में टेबल बुक कराइए. अगर आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आप शाहरुख के परिवार को देखते हुए खाने का आनंद उठा सकेंगे, क्योंकि इस रेस्टोरेंट में किंग ख़ान अक्सर अपने परिवार के साथ खान के लिए आते हैं.
Where: Taj Lands End,  Bandstand Fort, Byramji Jeejeebhoy Road, Bandra West, Mumbai, 

Four Seasons Hotel

Favourite Restaurants of Bollywood Celebrities in Mumbai\
वर्ली स्थित बॉलीवुड के सितारों का दूसरा पसंदीदा रेस्टोरेंट, जहां, बिपाशा बासु, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा ख़ान अक्सर नज़र
आते हैं.

Where:1/136, Dr. E. Moses Marg, Upper Worli, Worli, Mumbai, Maharashtra 400018

The post आलिया, दीपिका, शिल्पा…को देखना है तो यहां जाइए (If You Want To Spot Film Stars Visit These Places) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..


इंटीरियर डेकोरेशन: एक क्रिएटिव करियर (Interior Decoration: A Creative Career)

$
0
0

Interior Decoration Career
अगर आप क्रिएटिव हैं और घर सजाने में आपकी ख़ास दिलचस्पी है, तो इंटीरियर डेकोरेशन आपके लिए अच्छा करियर (Interior Decoration Career) ऑप्शन है. देश ही नहीं, आजकल विदेशों में भी प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइनर्स की बहुत डिमांड है. अत: इस फील्ड में अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं.

क्यों चुनें यह करियर?
घर, ऑफिस, मॉल, शोरूम आदि को सजाने-संवारने में इंटीरियर डिज़ाइनर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वो ईंट पत्थर के मकान को ख़ूबसूरत घर बनाता है. आजकल फ्लैट ख़रीदने के साथ ही लोग उसे सजाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर की खोज भी शुरू कर देते हैं. ऐसे में दिनोंदिन प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइनर्स की मांग बढ़ती जा रही है. अत: इस क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाना फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है. यदि आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए इस क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख बातों के बारे में जानना ज़रूरी है.

आवश्यक योग्यताएं
इंटीरियर डेकोरेशन के किसी भी कोर्स में दाख़िले के लिए 12वीं पास होना ज़रूरी है. इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स आमतौर पर 2 से 4 वर्ष का होता है.

कोर्सेस व उनकी अवधि
– बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर- 2 वर्ष
– डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन- 2 वर्ष
– बीएससी इन इंटीरियर डिज़ाइन -3 वर्ष
– एडवांस डिप्लोमा इन इंटीरियर- 2 वर्ष
– डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन- 1 वर्ष
– पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन- 1 वर्ष

कोर्स के अंतगर्त आनेवाले विषय
आर्ट एंड बेसिक डिज़ाइन, फर्नीचर डिज़ाइन, फ़र्नीशिंग एंड फ़िटिंग, हिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन, कंस्ट्रक्शन एंड मटेरियल्स, सर्विसेस प्रो़फेशनल मैनेजमेंट- इस्टिमेटिंग एंड बजटिंग, डिस्प्ले, कंप्यूटर एडेड डिज़ाइनिंग, लेटरिंग, प्रॉपर्टीज़ ऑफ़ मटेरियल एंड पेंट टेक्नोलॉजी. एग्जिबिशन आदि.

और भी पढ़ें: 12th के बाद चुनें सही करियर 

ज़रूरी क्वालिटीज़
इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही कुछ अन्य गुणों को होना भी ज़रूरी है, जैसे- क्रिएटिव माइंड और स्ट्रॉन्ग इमेजिनेशन पावर, ड्रॉइंग, आर्ट्स आदि की जानकारी. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए, ताकि आप अपने आइडियाज़ दूसरों तक पहुंचा सकें.

प्रमुख विश्‍वविद्यालय एवं संस्थान
– स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन, अहमदाबाद.
– जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट्स. मुंबई.
– निर्मला निकेतन, न्यू मरीन लाइन्स, मुंबई.
– सोफ़िया कॉलेज बी. के. सोमानी पॉलिटेक्निक, मुंबई.
– एसएनडीटी वुमन्स यूनिवर्सिटी, मुंबई.
– साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक फ़ॉर वुमन, नई दिल्ली.
– जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.
– नागपुर विश्‍वविद्यालय, रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग, नागपुर.
– देवी अहिल्या विश्‍वविद्यालय, इंदौर.
– नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइनिंग, चंडीगढ़.
– चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ.
– ऐकेडमी ऑफ़ इंटीरियर डेकोरेशन, दिल्ली.

रोजगार की संभावानाएं
इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार के निम्न विकल्प हो सकते हैं.
– आप किसी आर्किटेक्ट या आर्किटेक्चरल फ़र्म, बिल्डर्स, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, होटल व रिजॉर्ट चेन, हॉस्पिटल, टाउन प्लानिंग ब्यूरो या स्टूडियो, थिएटर व एग्ज़िबिशन ऑर्गनाइज़र के साथ काम कर सकते हैं.
– एक बार मार्केट में नाम हो जाने के बाद आप आसानी से ख़ुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं.
– इंटीरियर डिज़ाइनिंग से जुड़ी किसी अच्छी मल्टीनेशनल कंपनी में भी आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है.

और भी पढ़ें: फैशन डिज़ाइनर : स्टाइलिश करियर

The post इंटीरियर डेकोरेशन: एक क्रिएटिव करियर (Interior Decoration: A Creative Career) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

चुलबुली जूही चावला हुईं 50 की! देखें उनके टॉप 10 गाने (Happy Birthday Juhi Chawla)

$
0
0

top video songs of juhi chawla

बॉलीवुड की चुलबुली ऐक्ट्रेस जूही चावला हो गई हैं 50 साल की. वैसे जूही की फिटनेस देखकर ये बात मानना मुश्किल है. 80 और 90 के दशक में जूही ने कई हिट फिल्में दी हैं. 1984 में मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने सल्तनत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. 1988 में  फिल्म कयामत से कयामत तक से जूही को पहचान मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करके अपनी अलग पहचान बनाई.

जूही चावला अब भी फिल्मों में ऐक्टिव हैं. गुलाब गैंग में उनके नेगेटिव रोल को काफ़ी पसंद किया गया था.

मेरी सहेली की ओर जूही चावला को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

इस मौक़े पर आइए, देखते हैं उनके 10 गाने.

फिल्म- डर

फिल्म- कयामत से कयामत तक

फिल्म- यस बॉस

फिल्म- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

फिल्म- डुप्लीकेट

फिल्म- इश्क

फिल्म- आइना

फिल्म- हम है राही प्यार के

फिल्म- वन टु का फोर

फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी

The post चुलबुली जूही चावला हुईं 50 की! देखें उनके टॉप 10 गाने (Happy Birthday Juhi Chawla) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

शाहिद कपूर की बेटी मीशा के इस पिक पर आलिया भी हुईं फिदा (Shahid Kapoor best time with his little angel Misha makesAlia Bhatt go ‘aww’)

$
0
0

शाहिद कपूर ने अपनी बेटी मीशा के साथ एक और प्यारी-सी पिक्चर पोस्ट की है, जिसे देखकर सिर्फ़ हम ही नहीं, बल्कि अलिया भट्ट और शाहिद कपूर के भाई के पूरी तरह लट्टू हो गए. यह जानने के लिए कि उन्होंने मीशा की पिक्चर देखकर क्या कहा, पढ़िए यह स्टोरी…..

Misha Kapoor

पद्दावती स्टार शाहिद कपूर अपनी बिटिया से बेइंतहा प्यार करते हैं. अगर आप उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डालेंगे तो आपको बाप-बेटी की तस्वीरें देखकर आपको उनसे प्यार हो जाएगा. वे न सिर्फ़ अपने फैन्स के लिए समय-समय पर मीशा की पिक्चर डालते रहते हैं, बल्कि उनपर बहुत प्यारे कैप्शन भी लिखते हैं. ये है शाहिद की मीशा के साथ लेटेस्ट पोस्ट, जिस पर उन्होंने लिखा “Best times with my angel.”

Best times with my angel.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

मीशा के इस प्यारे फोटो पर इस बार सिर्फ़ हम ही नहीं, बल्कि शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर भी फिदा हो गए. उन्होंने कमेंट किया कि मीशा बिल्कुल तुम्हारे जैसी दिखती है. आपको बता दें कि ईशान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले हैं.

मीशा के इस पिक में कमेंट करनेवाली दूसरी स्टार हैं आलिया भट्ट. अलिया में मीशा के पिक पर कमेंट किया. “Such a cutieeeeee”.

इससे पहले शाहिद ने मीशा की लास्ट पिक दिवाली के दौरान पोस्ट की थी, जो बहुत प्यारी थी. मीशा ने ब्लू कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी और वे इस ड्रेस में बहुत प्यारी दिख रही थीं. यह फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा था कि अपनी एंजल के साथ फूलों की रंगोली……

Phoolon ki rangoli with my little angel. On this festive day let’s celebrate love and togetherness.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 

देखिए मीशा के कुछ और पिक्स

Finally got my ears pierced! Thanks for the lollipop treat Mumma. You're the best 🍭#whendadisaway

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

And she learns how to clap. 🔥🔥🔥

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ेंः चुलबुली जूही चावला हुईं 50 की! देखें उनके टॉप 10 गाने

The post शाहिद कपूर की बेटी मीशा के इस पिक पर आलिया भी हुईं फिदा (Shahid Kapoor best time with his little angel Misha makesAlia Bhatt go ‘aww’) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

जब शाहरुख मेट काजोल…! फिर मिल बैठे दो दोस्त… (KIFF 2017: When Shahrukh Met Kajol)

$
0
0

जब मिल जाते हैं राज और सिमरन, तब कुछ वैसे ही करिश्मा होता है, जैसा फिल्म डीडीएलजे में हुआ था. शाहरुख खान और काजोल जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो इनकी मस्ती देखने लायक होती है. 23 वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दोनों पहुंचे एक ही मंच पर. इस फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद दोनों दोस्त बैठ गए बातें करने के लिए. यूं तो यहां अमिताभ बच्चन, महेश भट्ट, कमल हासन समेत कई सेलेब्रिटीज़ भी मौजूद थे, लेकिन जब दोस्त मिल जाए, तो फिर कहां किसी और से बात करने का वक़्त मिलता है.

Shahrukh khan Met Kajolशाहरुख और काजोल पूरे समारोह में एक-दूसरे से बातें और हंसी मज़ाक करते रहे. इस पिक्चर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी कितनी एंजॉय कर रहे हैं. इस पिक्चर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों कोई ख़ास बात याद करने की कोशिश कर रहे हैं. शाहरुख और काजोल एक-दूसरे के साथ बेहद ही कंफर्टेबल रहते हैं. कंफर्टेबल होंगे भी क्यों नहीं, ये कोई एक-दो साल पुराने दोस्त थोड़े ही हैं.इनकी दोस्ती 25 साल पुरानी है. बॉलीवुड की ये अकेली ऐसी जोड़ी है, जो इतने सालों से एक-दूसरे के साथ फिल्में करते आ रहे हैं और फैंस इनकी जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेताब भी रहते हैं. भले ही दोनों 6-7 सालों में एक-दूसरे के साथ फिल्में करते हों, लेकिन इनकी जोड़ी हमेशा फ्रेश ही लगती है.

दोनों की दोस्ती की सबसे अच्छी बात ये है कि कड़वाहट इनके रिश्तों में कभी नहीं आई. अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच की कोल्ड वाइब्स का असर भी इनकी दोस्ती पर नहीं पड़ा. जब तक है जान और सन ऑफ सरदार की रिलीज़ के दौरान अजय और शाहरुख के बीच में कुछ प्रॉब्लम्स हुई थीं, लेकिन काजोल ने हमेशा ही ग्रेसफुली दोनों ही रिश्तों को निभाया है. काजोल और करण जौहर के बीच शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ के दौरान जब ग़लतफ़हमियां हुई थीं, तब काजोल से बात करने के लिए करण ने शाहरुख की ही मदद ली थी, इस बात का ज़िक्र करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी An Unsuitable Boy में किया भी है.

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की बेटी मीशा के इस पिक पर आलिया भी हुईं फिदा 

प्यार दोस्ती है… कुछ कुछ होता है का ये डायलॉग इन दोनों पर बिल्कुल फिट बैठता है. दोनों के बीच एक प्यार भरी दोस्ती है, जो इनके रिश्ते को और भी मज़बूत और स्पेशल बनाती है.

देखें इस फेस्टिवल की कुछ और पिक्चर्स, जिसमें शाहरुख और काजोल एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नज़र आ रहे हैं.

Shahrukh khan Met Kajol

 

Shahrukh khan Met Kajol

The post जब शाहरुख मेट काजोल…! फिर मिल बैठे दो दोस्त… (KIFF 2017: When Shahrukh Met Kajol) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

विटामिन गाइड: जानें कौन-सी विटामिन की कमी से हो सकते हैं कौन-से रोग ( A To Z Guide To Vitamins)

$
0
0

यह तो हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर को विटामिन्स की आवश्यकता होती है. कुछ लोग इसकी कमी पूरी करने के लिए सप्लिमेंट्स ग्रहण करते हैं, तो कुछ भरपूर मात्रा में फल व सब्ज़ियों का सेवन करते हैं. जबकि बहुत-से लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि कौन-से खाद्य पदार्थ में कौन-सा विटामिन पाया जाता है और इसके क्या फ़ायदे होते हैं? इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए हम आपको विटामिन्स से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप आवश्यकतानुसार व सूझ-बूझ से इसका सेवन कर सकें (Health Benefits of Vitamins).

Health Benefits of Vitamins

विटामिन ए ( Vitamin A )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः त्वचा को जवां बनाए रखने, बालों को सेहतमंद बनाने, नाख़ूनों को मज़बूत बनाने, आंखों की रौशनी बढ़ाने और हड्डियों को मज़बूत बनाने में.
पाया जाता हैः गाजर, सिट्रस फ्रूट्स, हार्ड चीज़, पनीर, दूध, अंडा, मछली, पर्सले व पालक.
नष्ट हो जाता हैः उच्च तापमान व ज़्यादा दिनों तक प्रिज़र्व करने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः व्यस्क पुरुष को रोज़ाना 900 माइक्रोगाम और महिला को 700 माइक्रोग्राम विटामिन ए लेना चाहिए. विटामिन ए का सप्लिमेंट लेते समय सावधानी बरतें. अगर आप मुहांसे या किसी अन्य त्वचा संबंधी समस्या के लिए आइसोट्रेटिनॉइन जैसी दवा ले रहे हैं, तो विटामिन ए का सप्लिमेंट न लें. आवश्यकता से अधिक विटामिन ए सप्लिमेंट खाने से सिरदर्द, त्वचा में बदलाव के साथ-साथ लिवर के डैमेज होने का ख़तरा बढ़ जाता है.
कमी से होने वाले रोगः रतौंधी, संक्रमण का ख़तरा.

विटामिन बी 1 ( Vitamin B1 )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः दिमाग़ की कार्यकुशलता बढ़ाने, पाचनतंत्र को स्वस्थ रखने, मांसपेशियों को मज़बूत बनाने, दिल को स्वस्थ रखने और अच्छी नींद लाने में.
पाया जाता हैः सूखे मेवे, ओट्स, वीटग्रास, मटर व सेम.
नष्ट हो जाता हैः लंबे समय तक प्रिज़र्व करने, पकाते समय नमक मिलाने व इन्हें ग्रहण करते समय साथ में कॉफी पीने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 1.3-2.6 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः बेरी बेरी.

ये भी पढ़ेंः इन 14 चीज़ों को फ्रिज में न रखें 

विटामिन बी 2 ( Vitamin B2 )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः सेल्स के पुनर्निर्माण, आंखों को रौशनी बढ़ाने और स्वस्थ मांसपेशियों के लिए.
पाया जाता हैः दूध, बादाम, अंडे, मशरूम, कूटू, पनीर, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, यीस्ट और मीट.
नष्ट हो जाता हैः ज़्यादा देर तक तेज़ प्रकाश में रखने पर.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 1.3-3 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः त्वचा का फटना, ख़ून की कमी, जीभ से सूजन, गले में सूजन इत्यादि.

विटामिन बी5 ( Vitamin B5 )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः स्मरण शक्ति बढ़ाने, मूड अच्छा रखने, बीमारी से जल्द रिकवर होने, रक्त धमनियों और दिल को स्वस्थ रखने में.
पाया जाता हैः मांस, चिकन, अंडे की ज़र्दी, दूध से बने सामान, मटर, सेम, मेवे, यीस्ट, ओटमील, कूटू, चावल व ब्रोकोली में.
नष्ट हो जाता हैः अधिक समय तक फ्रिज में रखने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 5 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः थकान, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, उल्टी, पेट में जलन, सांस संबंधी समस्या.

विटामिन बी6 ( Vitamin B6 )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः शरीर को रिज़ूवनेट करने, नर्वस सिस्टम को मज़बूत बनाने और रक्त धमनियों को स्वस्थ रखने.
पाया जाता हैः अंकुरित अनाज, सलाद, पत्तागोभी, केला, अखरोट, आटे का चोकर, सैल्मन और मीट में.
नष्ट हो जाता हैः अधिक समय तक तेज़ प्रकाश के संपर्क में रहने पर.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 1.6-2 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः स्किन रैशज़, अनिद्रा, थकान.

विटामिन बी 12 ( Vitamin B12 )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, यद्दाश्त तेज़ करने व गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को स्वस्थ रखने.
पाया जाता हैः सोयाबीन, पालक, ऑइस्टर, मछली, ची़ज़, अंडे की ज़र्दी व मीट.
नष्ट हो जाता हैः समय तक तेज़ तापमान व तेज़ रौशनी के संपर्क में रहने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः2-5 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः अनीमिया, धीमा शारीरिक विकास.

विटामिन सी ( Vitamin C )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः त्वचा को स्वस्थ बनाने, रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, मूड अच्छा रखने, स्वस्थ बाल और स्वस्थ नाख़ून के लिए.
पाया जाता हैः सिट्रस फ्रूट्स, रेड फ्रूट्स, मटर, बीन्स, मूली, किवी फ्रूट, फूल गोभी और एस्परागस में.
नष्ट हो जाता हैः पकाने पर.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 70 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः स्कर्वी, इंटरनल ब्लीडिंग, घाव भरने में समय लगना.

ये भी पढ़ेंः 7 नैचुरल ट्रिक्स अाज़माइए, कोलेस्ट्रॉल घटाइए

विटामिन डी ( Vitamin D )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः स्वस्थ हडि्डयां, रक्त प्रवाह को सही रखने, सर्दी होने से बचाने, विषाक्त पदार्थ निकालने, मूड को अच्छा रखने व रक्त धमनियों व दिल को स्वस्थ रखने में.
पाया जाता हैः चीज़, मक्खन, पनीर, अंडे की ज़र्दी, मछली, सी फूड, आलू, वेजिटेबल ऑयल व बीफ में.
नष्ट हो जाता हैः एल्कलाइन में पकाने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 2-5 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः हड्डियों का कमजोर होना, ऑस्टियोपोरोसिस, ह्रदय संबंधी रोग, कैंसर इत्यादि.

विटामिन ई ( Vitamin E )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः शरीर को रिज़ूवनेट करने, रिप्रॉडक्टिव सिस्टम को ठीक रखने, मूड अच्छा बनाने व बाहरी वातावरण से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने.
पाया जाता हैः मीट, सनफ्लावर ऑयल, कॉर्न, तरबूज के बीज, ऑलिव ऑयल, मक्खन, मेवे, दूध से बने सामान और लीवर में.
नष्ट हो जाता हैः लंबे समय तक प्रिज़र्व करने से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 30-50 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः आंखों का कमजोर होना व मांसपेशियों में कमजोरी.

विटामिन के ( Vitamin K )

Health Benefits of Vitamins
मदद करता हैः घाव जल्दी भरने, शरीर में रक्त के प्रवाह को सामान्य रखने व रक्त में आवश्यक मात्रा में प्रोथ्रोम्बिन के निर्माण में.
पाया जाता हैः पालक, पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर, टमाटर, स्ट्रॉबेरीज़, ग्रीन टी व रेड कैबिज में.
नष्ट हो जाता हैः अधिक समय तक तेज़ रौशनी व लंबे समय प्रिज़र्वेशन से.
प्रतिदिन ग्रहण करेंः 1-2 एमजी.
कमी से होने वाले रोगः हड्डियों का कमजोर होना.

ये भी पढ़ेंः 17 संकेत, जो शरीर में पानी की कमी की ओर इशारा करते हैं

हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies

 

The post विटामिन गाइड: जानें कौन-सी विटामिन की कमी से हो सकते हैं कौन-से रोग ( A To Z Guide To Vitamins) appeared first on India's No.1 Women's Hindi Magazine..

Viewing all 25957 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>