Quantcast
Channel: India's No.1 Women's Hindi Magazine.
Viewing all 25946 articles
Browse latest View live

एसिड अटैक सर्वाइवर के गेटअप में आने के लिए दीपिका को लगता है इतना समय (Deepika Padukone Makeup for Chapak)

$
0
0

यह तो हम सभी को पता है कि बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी आगामी फिल्म छपाक (Chapak) की शूटिंग शुरू कर दी है.  मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित छपाक, दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे अधिक समय लेने वाली फिल्म साबित हो रही है. हाल ही में दीपिका ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.. दीपिका का गेटअप इतना अलग है कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल था. सभी दीपिका पादुकोण के लुक को सराह रहे हैं. आपको बता दें कि दीपिका को यह लुक पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि मेकअप को सही तरीके से पूरा करने में हर रोज़ लगभग तीन से चार घंटे लग जाते हैं. यहां तक कि मेकअप उतारने और अपने सामान्य रूप में वापस आने के लिए इससे भी अधिक समय लग जाता है.

Chapak

आपको बता दें कि दीपिका फ़िल्म में मालती के किरदार में नज़र आएंगी.  अभिनेत्री हर रोज इस लुक में आने और उससे बाहर निकलने की प्रक्रिया से गुजरती हैं और हर रोज मेकअप के लिए इतने घंटों तक बैठ कर धैर्य का प्रदर्शन करती हैं.  दीपिका छपाक में मालती की जीवन के बारे में बताएंगी. इस फिल्म में दीपिका न सिर्फ़ एक्टिंग कर रही हैं, बल्कि एक निर्माता के रूप में भी अपना डेब्यू कर रही हैं. एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते हुए, दीपिका बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब के साथ-साथ 200 करोड़ क्लब की भी क्वीन हैं.

Deepika Padukone

Deepika Padukone

आपको याद दिला दें कि फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित है. जिनपर 15 साल की उम्र में एक लड़के ने एसिड फेंक दिया था. लक्ष्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लड़का जो कि उनसे उम्र में काफ़ी बड़ा था, उनसे शादी करने की ज़िद कर रहा था और जब उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसने एक लड़की और अपने अन्य साथी की मदद से लक्ष्मी के ऊपर भरे बाज़ार में एसिड फेंक दिया, जिसके बाद लक्ष्मी की पूरी ज़िंदगी बदल गई. इंटरव्यू में लक्ष्मी ने बताया कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और घरवालों की मदद से दोबारा नॉर्मल ज़िंदगी व्यतीत कर रही हैं. लक्ष्मी की शादी भी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है. दीपिका लक्ष्मी की इसी कहानी को पर्दे पर पेश करेंगी.

ये भी पढ़ेंः #MeToo: प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा, हो चुकी हैं यौन शोषण का शिकार (Priyanka Chopra Too? Bollywood Diva Speaks About Sexual Harassment)

 


मां बनने वाली हैं तो पति को 10 अलग अंदाज़ में दें मां बनने की ख़ुशखबरी (10 Cute Ways To Tell Your Husband You’re Pregnant)

$
0
0

मैरिड लाइफ (Married Life) में सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी (Good News) होती है मां (Mother) बनने की ख़बर. यदि आप भी मां बनने वाली हैं, तो पति को ये ख़ुशख़बरी कुछ स्पेशल अंदाज़ में दें. पति को कुछ ऐसे क्लू दें, जिससे उन्हें ये पता चल जाए कि आप मां और वो पापा बनने वाले हैं. आपका ये स्पेशल सरप्राइज़ उन्हें बहुत पसंद आएगा. यदि आप मां बनने वाली हैं तो पति को इन 10 अलग अंदाज़ में दें मां बनने की ख़ुशखबरी.

Cute Ways To Tell You're Pregnant

बदलते समय के साथ ही महिलाओं की सोच में भी बदलाव आया है. जहां एक तरफ़ पहले के समय में महिलाएं मां बनने की ख़ुशखबरी पाते ही शर्माकर अपने कमरे में चली जाती थीं, वहीं आजकल महिलाएं अलग-अलग तरीक़ों से पति को इस ख़ुशख़बरी का सरप्राइज़ देना पसंद करती हैं. इस ख़ास लम्हे को आप कैसे यादगार बना सकती हैं, आइए, हम आपको बताते हैं.

यदि आप मां बनने वाली हैं तो पति को इन 10 अलग अंदाज़ में दें मां बनने की ख़ुशखबरी:

1) डिनर को बनाएं ख़ास
अगर आपके पति खाने के शौक़ीन हैं तो रात के खाने में ख़ास उनकी पसंद की चीज़ें बनाएं. साथ ही टेबल पर एक छोटी प्लेट भी सजा दें. टेबल पर एक्स्ट्रा प्लेट, वो भी बच्चों वाली, देखकर पति को पता चल जाएगा कि आप उन्हें क्या ख़ुशख़बरी देना चाहती हैं. अपनी प्रेग्नेंसी की ख़ुशख़बर इस तरह बताने पर पति को आप पर और प्यार आ जाएगा.

2) ‘सून टू बी डैडी’ (Soon To Be Daddy) कैप्शन वाली टीशर्ट ख़रीदें
पति को आपके मां बनने की ख़ुशख़बर देने के लिए ऐसी टी-शर्ट ख़रीदें, जिस पर ‘डैडी’ (Daddy) या ‘सून टू बी डैडी’ (आप जल्दी ही पापा बनने वाले हैं) लिखा हो. ये टीशर्ट पति को गिफ्ट करके आप अपने मां बनने के सरप्राइज़ का मज़ा दोगुना कर सकती हैं.

3) बेबी ऑन बोर्ड (Baby On Board) का स्टिकर लगाएं
पति के साथ जब कार में जाएं तो कार में बैठने से पहले उस पर बेबी ऑन बोर्ड का स्टिकर लगाकर उन्हें सरप्राइज़ दें. ऐसा करने से उन्हें यह समझते देर नहीं लगेगी कि आप दोनों के अलावा अब किसी तीसरे की सुरक्षा का ख़्याल भी आपको रखना है.

4) प्रेग्नेंसी रिपोर्ट गिफ्ट करें
पॉज़िटिव प्रेग्नेंसी और सोनोग्राफी रिपोर्ट को अच्छी तरह गिफ्ट रैप करके सुबह-सुबह बेड टी और अख़बार के साथ पति के सामने रख दें. सुबह की पहली किरण के साथ इतनी बड़ी ख़ुशख़बरी आपके पति को खुशी से भर देगी.

5) बेडरूम को ऐसे सजाएं
घर में नन्हा मेहमान आने वाला/वाली है इसलिए घर को, ख़ासकर बेडरूम को उसके अनुसार सजाने की योजना बनाएं. इसके लिए पति के हाथ में बेडरूम डेकोर के सामान की लिस्ट थमा दें. लिस्ट में बच्चे का सामान देखकर उन्हें आपका गुड न्यूज़ का सरप्राइज़ मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: रिश्तों में मिठास बनाए रखने के 50 मंत्र (50 Secrets For Happier Family Life)

 

Cute Ways To Tell You're Pregnant

6) खट्टा खाने की इच्छा जताएं
जब पति घर आने वाले हों तो उन्हें आपके लिए कुछ खट्टा लाने को कहें. जब पति आपसे अचानक आपकी ऐसी इच्छा पर सवाल करें, तो आप उन्हें गुड न्यूज़ देकर सरप्राइज़ कर सकती हैं.

7) बेबी फोटो से घर सजाएं 
शाम को पति के घर आने से पहले पूरे घर को बेबी फोटो और खिलौनों से सजाकर नन्हें-मुन्ने के आने की ख़ुशखबरी देना एक अच्छा ऑप्शन है. आप पति से कुछ न कहें, घर को बच्चों की फोटो से सजा देखने पर पति को ख़ुद ये अनुमान लगाने दें कि ऐसा आपने क्यों किया है?

8) स्क्रीन पर बेबी की फोटो लगाएं
पति के लैपटॉप, मोबाइल आदि की स्क्रीन पर बेबी की फोटो लगाना भी उनके लिए एक अच्छा सरप्राइज़ हो सकता है.

9) सोनोग्राफी रिपोर्ट से सरप्राइज़ दें
अगर आपके पास पहली सोनोग्राफी की रिपोर्ट है तो उसे कॉपी करके पति को टीवी पर दिखाकर भी सरप्राइज़ कर सकती हैं.

10) डॉक्टर से मिलने साथ जाएं
जब डॉक्टर से मिलने जाएं तो रूटीन चेकअप का बहाना बनाकर पति को भी साथ चलने को कहें. फिर चेकअप के दौरान सोनोग्राफी की कॉपी दिखाकर पति के सामने ख़ुशख़बरी का खुलासा करें.

यह भी पढ़ें: 20 बातें जो पुरुष स्त्रियों से चाहते हैं (20 Things Men Really Want In A Women)

8 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं (8 Bollywood Actress Who Were Pregnant Before Getting Married)

$
0
0

हाल ही में अभिनेत्री एमी जैक्सन ने खुलासा किया कि वे प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं. आपको बता दें कि एमी की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन वे अपने मंगेतर जॉर्ज पानायिटू के बच्चे की मां बननेवाली हैं.

Bollywood Actress Who Were Pregnant Before Getting Married

इस बात की जानकारी उन्होंने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी. फिलहाल वे अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके बेबी बम्प वाले पिक्स छाए हुए हैं. हम आपको बता दें कि एमी पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई हैं. हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.

कोंकणा सेन शर्मा
Konkona Sen Sharma

रणवीर शूरी से शादी रचाने से काफ़ी पहले से कोँकणा उनको डेट कर रही थीं. शादी करने के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी, हालांकि उन्होंने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया कि वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट थीं, लेकिन हर किसी को इस बात की जानकारी है.

श्रीदेवी

Sridevi

स्वर्गीय श्रीदेवी उन चंद अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने सर्वाजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वे शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. श्रीदेवी का अफेयर बोनी कपूर के साथ था और वे शादी के पहले उनके बच्चे (जाह्नवी) की मां बननेवाली थीं. बोनी कपूर का उनकी पहली पत्नी से तलाक होने के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी हुईं. रिपोर्टस की मानें तो शादी के समय श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी का सांतवा महीना चल रहा था.

सारिका

Sarika

सारिका का अफेयर कमल हसन के साथ था, जो पहले से शादीशुदा थे. सारिका और कमल हसन जब लिव-इन-रिलेशनशिप में थे, अभी उनकी बेटी श्रुति हसन का जन्म हुआ था. कमल हसन से  शादी के बाद सारिका ने दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया.

सेलीना जेटली

Selena Jaitley

अभिनेत्री सेलीना जेटली ने 2011 में दुबई बेस्ड ऑस्ट्रियन बॉयफ्रेंड पीटर हॉग के साथ जुलाई 2011 में शादी की और मार्च 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि सेलीना ने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की खबरों को हमेशा गलत बताया, लेकिन काफ़ी तथ्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वे शादी के पहले से ही प्रेग्नेंट थीं.

महिमा चौधरी

Mahima Chaudhary

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने जल्दबाजी में शादी की घोषणा की थी. उन्होंने 2006 में अपने बॉयफ्रेंड बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. शादी के कुछ महीनों के अंदर ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया.

अमृता अरोड़ा

Amrita Arora
अक्सर जल्दीबाजी में हुई शादी किसी न किसी बात को छुपाने के लिए ही होती है. एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने काफ़ी गड़बड़ी में शकील लदाक से शादी की घोषणा की थी और शादी की कुछ दिनों बाद ही प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी बातों का साफ कर दिया.

नीना गुप्ता

Nina Gupta

इनका जिक्र करना स्वाभाविक है. नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप की खबर सबको पता है. दोनों की शादी नहीं हुई, लेकिन दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मसाबा है. जिन्हें पालन पोषण नीना ने अकेले किया है. आपको बता दें कि मसाबा एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं.

ये भी पढ़ेंः एसिड अटैक सर्वाइवर के गेटअप में आने के लिए दीपिका को लगता है इतना समय (Deepika Padukone Makeup For Chapak)

 

 

 

Birthday Special: जानिए लारा दत्ता और महेश भूपति की स्वीट लवस्टोरी (Lara Dutta And Mahesh Bhupathi’s Love Story)

$
0
0

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स मिस यूनिवर्स लारा दत्ता अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको याद दिला दें कि 2000 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स की खिताब से नवाजा गया था. यह उपलब्धि हासिल करनेवाली वे दूसरी भारतीय महिला हैं. लारा दत्ता के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके पति महेश भूपति और उनकी स्वीट लवस्टोरी के बारे में बता रहे हैं.

लारा का पिछला प्यार


अगर आप महेश भूपति और लारा दत्ता को पसंद करते हैं और आपकी इनकी ज़िंदगी के बारे में पता है तो आपको इस बात की जानकारी ज़रूर होगी कि महेश भूपति से रिलेशनशिप से पहले लारा भूटानी मूल के मुंबई बेस्ड मॉडल केली दोरजी को डेट कर रही थीं. उन्होंने एक-दूसरे को 9 साल तक डेट किया. जब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक उनके रिश्ते में दरार आ गई. केली का लगने लगा था कि लारा डीनो मोरया के क़रीब आ गईं हैं, क्योंकि लारा और डिनो के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. इन्हीं कारणों से लारा और केली अलग हो गए. लेकिन लारा और डीनो का रिलेशनशिप भी बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. लारा को लगता था कि डीनो की एक्स गर्लफ्रेंड नंदिता महंती डीनो को खुले आम फर्ल्ट कर रही हैं और सबसे दुख की बात तो यह थी कि डीनो नंदिता को रोकते भी नहीं थे. इसी कारण से लारा डीनो से दूर हो गईं. फिर लारा की ज़िंदगी में महेश भूपति का आगमन हुआ.

महेश भूपति से प्यार की शुरुआत


महेश और लारा दोनों ही फेमस सेलेब्रिटी थे और मिलने के पहले से ही एक-दूसरे के बारे में सुन रखा था.  लारा और महेश पहली बार महेश की स्पोर्ट्स कंपनी से जुड़े किसी बिज़नेस मीटिंग के सिलसिले में मिले. कहते हैं कि यह मीटिंग सिर्फ एक बहाना था. महेश लारा दत्ता से मिलना चाहते थे. मीटिंग में महेश भूपति की सादगी पर लारा का दिल आ गया और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. लेकिन परेशानी यह थी कि महेश पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश और श्वेता की शादी टूटने की वजह लारा थीं. लारा के कारण महेश और श्वेता की 7 साल की शादी टूट गई और दोनों का तलाक हो गया. फिर महेश और लारा ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया. फिर 2011 में वैलेंटाइन डे के दिन मुंबई के बांद्रा में लारा और महेश शादी के बंधन में बंधे. यह एक प्राइवेट शादी थी, जिसमें सिर्फ परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. फिर छह दिन बाद यानी 20 फरवरी 2011 को दोनों ने गोवा में चर्च वेडिंग की.

शादी के एक साल बाद ही लारा ने एक प्यारी-सी बेटी को सायरा जन्म दिया. जिसके पिक्चर्स लारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

ये भी पढ़ेंः 8 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, जो शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं (8 Bollywood Actress Who Were Pregnant Before Getting Married)

 

 

जानिए क्यों आते हैं सपने (Dreams: Why Do We Dream?)

$
0
0

सपने (Dreams) क्यों आते हैं? नींद में सोते समय मस्तिष्क में ऐसा क्या होता है जो सपनों की दुनिया में ले जाता है? इन सवालों पर कई रिसर्च्स की गई हैं. हालांकि इन सवालों के कोई पुख़्ता जवाब नहीं मिले हैं. लेकिन शोधों के आधार पर सपनों के बारे में कई तथ्य सामने आए हैं.

Dreaming

नींद और सपने का कनेक्शन
1. वैज्ञानिकों ने नींद को दो चरणों में बांटा है. पहला है- आरईएम और दूसरा है- नॉन आरईएम, जिसके चार चरण होते हैं. सबसे ज़्यादा सपने आरईएम यानी रैपिड आई मूवमेंट चरण में आते हैं. इस दौरान शरीर शिथिल रहता है, लेकिन पलकों के नीचे आंखों की पुतलियां तेज़ी से घूमती रहती हैं.
2. 70 मिनट के नॉन आरईएम चरण के बाद व्यक्ति पहले आरईएम चरण में पहुंचता है, जो केवल 5 मिनट का होता है.
3. आरईएम-नॉन आरईएम का चक्र 90 मिनटों का होता है और पूरी रात में नींद के दौरान यह पैटर्न 5 बार रिपीट होता है.
4. जैसे-जैसे समय गुज़रता है, नॉन आरईएम स्टेज छोटा होता जाता है और आरईएम स्टेज बढ़ा होता जाता है और व्यक्ति सपनों की दुनिया में पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ेंः सुकूनभरी गहरी नींद के लिए अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स (Smart Tricks To Sleep Better At Night)

Dreams

क्यों आते हैं सपने?
यूं तो सपने क्यों आते हैं? इसका कोई पुख़्ता जवाब नहीं मिल पाया है, लेकिन रिसर्च के आधार पर जो कारण सामने आए हैं, वे ये हो सकते हैं
– कुछ छिपी इच्छाएं या भावनाएं, जो पूरी न हो सकी हों या पूरी न हो पा रही हों.
– पूरे दिन ख़ुद के साथ घटित हुई बातों  व घटनाओं का पुनर्परीक्षण करने के लिए सपने आते हैं.
– कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि सपने इसलिए आते हैं, ताकि शरीर आराम कर सके.
– जब आप बेहद तनाव में होते हैं, तब सपने आते हैं.
ये भी पढ़ेंः नींद में बड़बड़ाने की आदत से कैसे पाएं निजात? (Talking In Your Sleep: Sleep Talking Causes And Treatments)

सपने का सच
1. हर व्यक्ति सपने देखता है. फिर चाहे वो पुरुष हो, स्त्री हो या बच्चा. फ़र्क़ इतना है कि कुछ लोगों को सपने याद रह जाते हैं और कुछ को नहीं.
2. नींद के लगभग 2 घंटे सपने देखने में जाते हैं.
3. हर व्यक्ति रात में 3 से 6 सपने देखता है, जिनमें से एकाध सपना ही याद रह जाता है.
4. नींद में हर 90 मिनट पर एक सपना आता है. हर सपना पिछलेवाले से बड़ा होता है. एक्सपर्ट्स की माने तो रात का पहला सपना 5 मिनट लंबा होता है, जबकि आख़िरी सपना लगभग 45 मिनट से 1 घंटे का होता है.
5.  एक रिसर्च के मुताबिक़, एक इंसान अपने पूरे जीवनकाल में तक़रीबन 100000 से ज़्यादा सपने देखता है या यह भी कह सकते हैं कि जीवन के 6 साल वो सपने देखने में बिताता है.
6. नींद से जागने के बाद 95 फ़ीसदी लोगों को उनके सपने याद नहीं रहते हैं.
7.  सपने कुछ सीखने में मदद करते हैं और याद्दाश्त को मज़बूत बनाते हैं.
8. महिला और पुरुष के सपनों में फ़र्क़ होता है. दोनों अलग-अलग तरह के सपने देखते हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाएं परिवार व अपने बच्चों से जुड़े सपने ज़्यादा देखती हैं.
9. रैपिड आई मूवमेंट और नॉन रैपिड आई मूवमेंट के दौरान देखे गए सपनों में फ़र्क़ होता है.
10. 48 फ़ीसदी ऐसे लोग सपने में आते हैं, जिन्हे आप जानते हैं.
11. नेत्रहीन लोगों को देख पानेवाले लोगों के मुक़ाबले ज़्यादा सपने आते हैं.
12. अल्कोहल पीने से नींद और सपने दोनों की क्वालिटी पर असर होता है.
13. सपनों पर कंट्रोल करना भी संभव है. कई सपने ऐसे होते हैं, जिनमें व्यक्ति भले ही सो रहा हो पर उसे पता होता है कि वो सपना देख रहा है और इस सपने को अपनी इच्छानुसार कंट्रोल कर सकता है. इसे ल्यूसिड ड्रीम्स कहा जाता है.

 

 

किचन में जल्दी काम करने के आसान 11 तरीक़ों (11 Ways To Be Super Quick In Kitchen)

$
0
0

Kitchen Tips

कामकाजी महिलाओं (Working Women) के पास समय की कमी होती है, जिसकी वजह से वे किचन (Kitchen) के काम जल्दी-जल्दी निबटाने पड़ते हैं. वे काम वे तब भी कर सकती है, जब उन्हें छुट्टी हों. हम यहां पर कुछ ऐसे ही छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कामों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें वे समय मिलने पर या छुट्टी के दिन निबटा सकती हैं, ताकि रोज़ाना की भागदौड़ में उन्हें परेशानी न उठानी पड़े.

Kitchen Tips
1. अगर आप सूप बना रही हैं, तो वेजीटेबल्स को टुकड़ों में काटने की बजाय उन्हें कद्दूकस करें. वेजीटेबल्स के टुकड़ों को नरम होने में अधिक समय लगता है, जबकि कद्दूकस की हुई सब्ज़ियां धीमी आंच पर जल्दी नरम हो जाती है.

2. सब्ज़ियां काटने के लिए अलग से बाउल या बर्तन इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है. जिस पैन या कड़ाही में आपको सब्ज़ी पकानी है, सीधा उसी में सब्ज़ी काटें.

3. यदि आप वर्किंग हैं और कुकिंग के लिए बहुत ज़्यादा समय नहीं हैं, तो आप अपने फ्रिज में फ्रोजन वेजीटेबल्स रखें. कुछ सब्ज़ियों को साफ़ करने में बहुत अधिक समय लगता है. ऐसे में फ्रोजन वेजीटेबल्स बहुत यूज़फुल हैं.

Cooking Tips

4. छुट्टी के दिन टमाटर की प्यूरी बनाकर उसे आइस ट्रे में स्टोर करें.

Quick Cooking Tips

5. हरी मटर, फूलगोभी, कद्दू, को छील और काटकर डीप फ्रीजर में रखें.

और भी पढ़ें: 8 कुकिंग ट्रिक्स जो आपके परिवार को रखेंगे हेल्दी (8 Cooking Tips To Keep Your Family Fit & Healthy)

6. वीक डेज़ में नॉनवेज खाने का मूड हैं, लेकिन उसे बनाने में बहुत समय लगता है, तो छुट्टी के दिन चिकन/मटन को मेरिनेट करके फ्रिज में रखें.

7. यदि आप फ्रिज में बटर निकालना भूल गए हैं, तो बटर को माइक्रोवेव में टॉस करें. 1-2 मिनट बाद बाहर निकाल लें. ब्रश की सहायता से ब्रेड पर लगाकर खाएं.

Kitchen Tips
8. वीकंड में मेहमान आनेवाले हैं, तो पहले से ही की गई तैयारी के तौर पर आप करी/पेस्ट/शोरबा/ बनाकर फीज़र में रख सकती हैं. कुकिंग के दौरान बस उन्हें 5 मिनट पकाएं और डिश तैयार है.

9. इसी तरह में हलवा या उपमा बनाने के लिए सूजी और आटे को भी पहले से ही भूनकर रख सकती हैं. ऐसा करने से भूनने में लगनेवाला समय बच जाएगा.

10. सब्ज़ियों को अच्छी तरह से धोने में का़़फ़ी वक्त लगता है. समय बचाने के लिए पहले सब्ज़ियों को छीले, काटे और कोलेंडर में डालकर नल के नीचे लगाकर धो लें.

Quick Cooking Ideas

11. बहुत कोशिशों के बाद भी अगर जार का ढक्कन नहीं खुल रहा है, तो जार को उल्टा करें और ढक्कन को गरम पानी में डुबोकर कर 1-2 मिनट तक रखें. सूखे कपड़े से पोंछें. ढक्कर आराम से खुल जाएगा.

और भी पढ़ें: इन 13 तरीक़ों से बनाएं कुकिंग को आसान (13 Hacks To Make Cooking Easy & Fun)

– देवांश शर्मा

रणबीर से प्यार के बाद आलिया में आए ये बदलाव (Alia Bhatt Is Beginning To Feel And Sense Things Differently After She Began Dating BF Ranbir Kapoor)

$
0
0

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की लवस्टोरी (Love Story) इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे चर्चित लवस्टोरीज़ में से एक है. हर कोई आलिया और रणबीर की प्रेमकहानी के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहता है. कुछ समय पहले तक यह पावर कपल अपने रिलेशनशिप (Relationship) के बारे में बिल्कुल चुप था, लेकिन हाल ही दो अवॉर्ड फंक्शन्स में दोनों से सार्वजनिक रूप से प्यार का इज़हार किया. आलिया ने एक अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रिसीव करते समय स्टेज से रणबीर कपूर का आई लव यू कहा.

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

आलिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कंलक के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं. उसी सिलसिले में एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में आलिया में रणबीर कपूर के बारे में फिर से खुलकर बात की. आलिया ने कहा,” प्यार आपको हमेशा एक बेहतर इंसान बना देता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है. मेरे अंदर निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आए हैं. मैं अलग-अलग चीज़ें महसूस करने लगी हूं, जिन्हें मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. ज़िंदगी के प्रति मेरा नज़रिया बदल गया है. मेरे प्यार ने मेरे अंदर बहुत खूबसूरत बदलाव लाया है और मैं अब बहुत ख़ास व कीमती महसूस करती हूं. शायद यही वजह है कि मैं अपने प्यार के बारे में बहुत ज़्यादा बात नहीं करती, क्योंकि मैं इसे दुनिया को दिखाना नहीं चाहती. ”

अवॉर्ड फंक्शन में सबके सामने आई लव यू कहने के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, ” मैंने जो भी कहा, उसका रिहर्सल नहीं किया था. बस वो मेरे दिल से निकला. अवॉर्ड मिलने से पिछले कुछ दिनों से मेरे ज़िंदगी व करियर में जो हो रहा था, उसके कारण में बहुत ख़ुश थी. राजामौली की RRR और संजयलीला भंसाली की इंशाअल्लाह की घोषणा हुई थी और इसके तुंरत बाद मुझे राज़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो मैं उस समय ख़ुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रही थी. ऐसे में मुझे लगा कि मुझे उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी में किसी न किसी रूप में कोई भूमिका निभाई है. आज मेरे अंदर जो एनर्जी है, उसके लिए काफ़ी हद तक रणबीर कपूर जिम्मेदार है. इसलिए मुझे लगा कि उनका आभार व्यक्त करने का वो बिल्कुल सही समय है. जो मेरे दिल से जो निकला मैंने बोल दिया.”

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

रणबीर के बारे में और बताते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें फिल्मों के बारे में मुझसे ज़्यादा जानकारी है. मैं शुरू से ही बॉलीवुड बफ रही हूं और मैं ज़्यादातर बॉलीवुड फिल्में ही देखती हूं. लेकिन रणबीर ने मुझसे ज़्यादा हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्में देखी हैं.  उन्हें सिनेमा के बारे में मुझसे ज़्यादा जानकारी है और मैं उनसे हमेशा सीखती रहती हूं. सेट पर हमारे काम का तरीक़ा बिल्कुल एक जैसा है. रणबीर बहुत अच्छे एक्टर हैं. उनका काम करने का कोई फिक्स स्टाइल नहीं है और मज़े की बात यह है कि लोग मेरे बारे में भी यही कहते हैं.

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के बारे में बोलते हुए कहा था,” वे डीफिल्ट इंसान नहीं हैं. वे बहुत सिंपल इंसान हैं. वे इतने अच्छे हैं कि कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं भी उनके जैसी होती. एक इंसान, एक एक्टर…वे हर रूप में मुझसे अच्छे हैं. जहां तक शादी की बात है तो हर सुबह मैं यही न्यूज़ सुनती हूं कि मेरी शादी होने वाली हैं. मैं रणबीर से कहती हूं कि यह सब क्या है. लेकिन शायद उन्हें इन चीज़ों की आदत है.”

Alia Bhatt And Ranbir Kapoor

आलिया को लेडी रणबीर भी कहने लगे हैं. क्योंकि वे रणबीर की तरह आस-पास की चीज़ों से डीटैच्ड रहने लगी हैं. इस बारे में बोलते हुए आलिया ने कहा,” मैं पहले से ही ऐसी हूं. इसका रणबीर से कोई लेना-देना नहीं हैं. मैं जबर्दस्ती कोई चीज़ नहीं कर सकती. अगर मुझे कोई चीज़ पसंद आएगी, तो ही मैं उसमें दिलचस्पी दिखाऊंगी और जहां तक चेहरे की बात है कि मेरी भौंहे हमेशा चढ़ी रहती हैं. अगर मैं बहुत ख़ुश भी रहूंगी तो मेरा चेहरा बना हुआ ही रहेगा, इसका रणबीर से कोई लेना-देना नहीं है. आजकल मेरे दिमाग़ में बहुत सारी चीज़ें चलती रहती हैं, जो अच्छी बात नहीं है. मेरा दिमाग़ एक जगह नहीं रहता, बल्कि इधर-उधर दौड़ता रहता है. रणबीर ऐसे नहीं हैं.”

ये भी पढ़ेंः Birthday Special: जानिए लारा दत्ता और महेश भूपति की स्वीट लवस्टोरी (Lara Dutta And Mahesh Bhupathi’s Love Story)

 

देखिए ‘कुंडली भाग्य’की प्रीता के हॉट बिकनी पिक्स (See Recent Bikini Pics Of Kundali Bhagya Actress)

$
0
0

टीवी की जानी मानी अदाकारा श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों जी टीवी के सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में नज़र आती हैं. इस सीरियल में प्रीता के किरदार के जरिए श्रद्धा लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. सीरियल के अलावा श्रद्धा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों (Bold Pictures) और वीडियोज़ (Videos) के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती ही रहती हैं. हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं..

Kundali Bhagya Actress

 

Shraddha Arya Bikini Pic

Shraddha Arya in Bikini

इन तस्वीरों में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के अंदर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों से साफ़ है कि शूटिंग से समय निकालने के बाद श्रद्धा अपनी थकान को दूर कर लेना चाहती हैं. इन पिक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने लिखा, ‘नो फिल्टर.’ श्रद्धा की इन तस्वीरों को देखने के बाद सृति झा और अरिजीत तनेजा जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है. श्रद्धा के इस अवतार को देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. श्रद्धा के फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर
रहे हैं.  अगर सीरियल कुंडली भाग्य की बात करें तो इसमें श्रद्धा टीवी अभिनेता धीरज धूपर के अपोजिट नज़र आती हैं. इस सीरियल में श्रद्धा और धीरज की दमदार केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिलहाल तो इस समय श्रद्धा अपनी तस्वीर के जरिए सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने कुछ हिंदी फिल्‍मों जैसे पाठशाला और निशब्‍द में भी काम किया है. वे कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं. इसके पहले भी श्रद्धा बिकनी में पिक्स व वीडियोज़ अपलोड कर चुकी हैं. आप भी देखिए उनके कुछ हॉट बिकनी पिक्स व वीडियोज़.

Bikini Pics Of Kundali Bhagya Actress

Shraddha Arya in Bikini

ये भी पढ़ेंः रणबीर से प्यार के बाद आलिया में आए ये बदलाव (Alia Bhatt Is Beginning To Feel And Sense Things Differently After She Began Dating BF Ranbir Kapoor)


देखिए बेबी करीना कपूर और रणबीर कपूर का दादा राज कपूर के साथ क्यूट थ्रोबैक वीडियो (Baby Kareena Kapoor-Ranbir Kapoor’s Love In Major Throwback Video Is Unexplainable)

$
0
0

भाई-बहन का रिश्ता बहुत पवित्र और ख़ास होता है. वे भले ही एक-दूसरे से कितना भी झगड़ें, ज़रूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं. कुछ ऐसा ही रिश्ता बॉलीवुड कज़िन्स करीना कपूर ख़ान और रणबीर कपूर के बीच है. हेक्टिक शेड्यूल के कारण वे  ज़्यादा मिल तो नहीं पाते, लेकिन उनका रिश्ता बेहद मज़बूत है. हमें एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें बेबी करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर अपने दादा राज कपूर के साथ नज़र आ रहे हैं.

फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम की सफलता के बाद वर्ष 2000 में 21 वर्षीया करीना कपूर सिमी गरेवाल के शो रेंडेज़वूज़ विथ सिमी गरेवाल में शामिल हुई थीं. शो में करीना के साथ उनके दादाजी राज कपूर के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सिमी ने करीना से पूछा कि क्या वे उन्हें कुछ सरप्राइज़ दे सकती हैं. सरप्राइज़ में सिमी गरेवाल ने करीना को उनके, रणबीर और रिद्धिमा का उनके दादाजी के साथ शॉर्ट वीडियो क्लिप दिखाया. जिसमें राजकपूर तीनों बच्चों के साथ झूले पर बैठे नज़र आ रहे थे. वे बच्चों को प्यार कर रहे थे. वीडियो में वे बच्चों को अच्छा कपड़ा पहनकर आने के लिए कह रहे थे. आप भी देखिए यह क्यूट वीडियो…

एक बार एक इंटरव्यू में जब करीना से उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,” मैं रणबीर के साथ ज़रुर फिल्म करना चाहती हूं. हमारे बीच बहुत अच्छी केमेस्ट्री होगी. मुझे रणबीर बहुत पसंद है. मुझे उम्मीद है कि कभी न कभी कोई न कोई हम दोनों के लिए स्क्रिप्ट लिखेगा. मेरा मानना है कि रणबीर बहुत अच्छे एक्टर हैं.  मुझे विश्वास है कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों ही हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे. ”

एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि जब उन्होंने एक बार करीना कपूर से पूछा था कि सरप्राइज़ पार्टी प्लान करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जिसका उत्तर देते हुए करीना ने कहा था कि,” आपको उस व्यक्ति की पसंद और नापसंद अच्छी तरह पता होनी चाहिए. यह जानना बहुत ज़रूरी है कि उस व्यक्ति को रोमांटिक डिनर पसंद है या फिर वाइल्ड पार्टी. उदाहरण के लिए सैफ को जैज सुनते हुए वाइन पीना अच्छा लगता है इसलिए मैं उनके लिए वैसी ही पार्टी प्लान करती हूं. ”


एक अन्य इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि रणबीर एक बार जब साउथ अफ्रीका में थे, तब उन्होंने गलती से मेरा नंबर डायल कर दिया था. करीना ने बताया कि,” मुझे लगता है कि उनका फोन उनके पैंट के बैकपॉकेट में था और गलती से फोन लग गया. मुझे रात को 2 बजे दो मिस्ड कॉल आए थे. मैंने जब सुबह उनसे कॉल करके इस बारे में पूछा तो रणबीर ने बताया कि उन्होंने मुझे कॉल नहीं किया. फिर मुझे लगा कि चलो इसी बहाने हमारे बीच बात तो हो गईं. रणबीर के बारे में बताते हुए करीना ने उस इंटरव्यू में कहा कि रणबीर को दोस्तों के घर रात के 2 बजे ड्रिंक के लिए जाना बहुत पसंद है. उसने मुझे रात को 2 बजे घर आने की धमकी दी तो मैंने कहा कि प्लीज़ मेरे घर रात को 2 बजे मत आना, क्योंकि हम सब 12 बजे तक सो जाते हैं.

एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया था कि वे करीना के ज़्यादा सैफ से बात करते हैं. हम दोनों एक ही तरह सोच तरह की है इसलिए मुझे उनसे बात करके अच्छा लगता है.”

ये भी पढ़ेंः देखिए ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के हॉट बिकनी पिक्स (See Recent Bikini Pics Of Kundali Bhagya Actress)

 

 

15 स्मार्ट होम डेकोर आईडियाज़ (15 Smart Home Decor Ideas)

$
0
0

Smart Home Decor

अपने आशियाने को अगर आप ख़ूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये डेकोर टिप्स (Decor Tips) आज़माएं. डिज़ाइनर अनीश के मोटवानी दे रहे हैं स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़ (Smart Home Decor Ideas). अपने आशियाने को अगर आप ख़ूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो ये डेकोर टिप्स आज़माएं. डिज़ाइनर अनीश के मोटवानी दे रहे हैं स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़.

1. यह डिसाइड करें कि आप अपने घर के लिए क्या थीम चाहते हैं.

2. कोशिश करें कि आपका डेकोर कुछ अलग और क्रिएटिव हो.

3. आपकी चॉइस और पर्सनैलिटी की झलक डेकोर में ज़रूर मिलनी चाहिए.

4. अक्सर कई बार घर के ही सदस्यों की चॉइस आपस में नहीं मिलती, ऐसे में बीच का रास्ता निकालकर कुछ क्रिएटिव करें.

Smart Home Decor Ideas

5. पिछले काफ़ी समय से ईको फ्रेंडली हाउस का भी क्रेज़ बढ़ रहा है.

6. इसके लिए सबसे बेहतरीन है बैंबू वुड. यह लाइटवेट, स्ट्रॉन्ग और टिकाऊ होता है. इसे मेंटेन करना भी आसान होता है.

7. मॉइश्‍चर रेज़िस्टेंट होने की वजह से ये वुडन फ्लोरिंग का भी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.

Smart Home Decor Tips

8. घर में क्लीनिंग के लिए भी आप स्ट्रॉन्ग केमिकलयुक्त क्लींज़र की बजाय नेचुरल क्लींज़र्स का इस्तेमाल करें.

9.  विनेगर, नींबू, नमक आदि को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरकर रखें और क्लींनिंग के लिए इस्तेमाल करें.

और भी पढ़ें: 9 बाथरूम रेनोवेशन आइडियाज़ (9 Bathroom Renovation Ideas)

लाइटिंग

Home Decor Tips

10. लाइटिंग में भी एलईडी लाइट्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं, क्योंकि ये पावर सेवर हैं.

11.  फॉल्स सीलिंग में इन्हें आसानी से डिज़ाइन किया जा सकता है, इसलिए ये डेकोर को आसान बनाती हैं.

Smart Home Decor Ideas

12. ट्रेडिशनल बल्ब और ट्यूब्स के मुक़ाबले एलईडी लाइट्स कम हीट प्रोड्यूस करती हैं.

13. एलईडी स्ट्रिप्स जगह भी कम घेरती हैं.

14. पूल साइड और टॉयलेट एरिया के लिए वॉटर रेज़िस्टेंट स्ट्रिप्स भी आसानी से मिल जाती हैं.

15. सबसे बड़ी बात कि ये कम दाम में उपलब्ध हैं और इनमें आपको काफ़ी वेरायटी व डिज़ाइन्स भी मिल जाते हैं.

और भी पढ़ें: 13 किचन डेकोर आइडियाज़ (13 Kitchen Decor Ideas)

 – गीता शर्मा

समर में रखें स्किन को कूल ! (Sun Kissed Skin: Extend Your Summer Glow)

$
0
0

Summer Glowing Tips

समर में रखें स्किन को कूल…! (Sun Kissed Skin: Extend Your Summer Glow)

गर्मी के मौसम (Summer Season) में तेज़ धूप सबसे ज़्यादा असर आपकी स्किन (Skin) पर ही डालती है. इस मौसम में शादियां भी होती हैं, ऐसे में होनेवाली दुल्हन के लिए और भी ज़रूरी है अपने डेली स्किन केयर रूटीन (Daily Skin Care Routine) पर ख़ास ध्यान देना. यहां पर डर्मैटोलॉजिस्ट और क्यूटेनियस सर्जन डॉ. सतीश भाटिया स्किन केयर (Skin Care) के लिए विशेष टिप्स (Special Tips) दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी इस समर में बन सकती हैं हॉट..

क्लींज़िंग को अवॉइड न करें: सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुंचाती हैं. बेहतर होगा माइल्ड और जेंटल क्लींज़र दिन में दो बार पानी या टिश्यू पेपर के साथ यूज़ करें. माइल्ड क्लींज़र से आपके चेहरे व गर्दन की सारी धूल-मिट्टी तो क्लीन हो ही जाएगी, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसका सोप फ्री फॉर्मूला आपकी त्वचा को नुक़सान नहीं पहुंचाएगा.

हाइड्रेट करें: स्किन को हाइड्रेट करना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए आप हाइड्रेटिंग लोशन यूज़ कर सकती हैं. वैसे ढेर सारा पानी पीना सबसे बेहतर होता है, क्योंकि यह शरीर के टॉक्सिन्स को भी बाहर निकाल देता है.

मॉइश्‍चराइज़ करें: अक्सर लोगों की यह धारणा होती है कि समर में मॉइश्‍चराइज़ेशन की ज़रूरत नहीं, लेकिन हर मौसम में इसकी ज़रूरत होती है. गर्मी में वॉटर बेस्ड लाइट मॉइश्‍चराइज़र यूज़ करें. इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा.
ऑयल बेस्ड व हैवी प्रोडक्ट्स अवॉइड करें: समर में अगर आप ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज़ करेंगी, तो पिंपल्स की समस्या और ऑयली स्किन की समस्या बढ़ सकती है. बेहतर होगा लाइट व माइल्ड प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करें.

टोनिंग भी ज़रूरी है: टोनर से त्वचा में कसाव आता है, रोमछिद्र बंद होकर त्वचा को यंग लुक देते हैं. स्किन टोनर के तौर पर आप गुलाबजल, मिंट वॉटर, कुकुंबर जूस आदि भी यूज़ कर सकती हैं.

जनरल टिप्स

  • दिन में तीन-चार बार स़िर्फ पानी से मुंह धोएं.
  • मेकअप से पहले ब़र्फ रगड़ें.
  • हैवी मेकअप से बचें.
  • ऑयली फूड अवॉइड करें.
  • गुलाबजल को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें और इसे टोनर की तरह यूज़ करें.
  • पुदीने के पत्तों को पानी में उबालकर पानी छानकर ठंडा होने पर अप्लाई करें.
  • एलोवीरा जेल, नींबू का रस, टमाटर का पल्प आदि भी इस्तेमाल में लाएं.
  • फ्रूट मास्क, क्ले मास्क, मुल्तानी मिट्टी-चंदन पाउडर पैक आदि यूज़ करें.

यह भी पढ़ें: अपनी उम्र के अनुसार ऐसे चुनें सही ब्लशर (What Is The Right Blush For Your Age?)

जाह्नवी कपूर से लेकर आर्यन ख़ान तक,10 स्टार किड्स जो पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे (From Janhvi Kapoor To Aryan Khan, 10 Star Kids Who Will Vote For The First Time In Lok Sabha Elections 2019)

$
0
0
हमारे देश में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) शुरू हो गए हैं. यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा. पहला चरण 11 अप्रैल को था और दूसरा चरण 18 अप्रैल यानी कल है. 19 मई को चुनाव खत्म होने के बाद 23 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. लाखों ऐसे वोटर्स हैं, जो  पहली बार वोट देंगे. बॉलीवुड और पॉलिटिक्स अक्सर साथ खड़े नज़र आते हैं. इस बार कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से लेकर आर्यन ख़ान (Aryan Khan) तक,  ऐसे कई स्टार किड्स (Star Kids) हैं, जो पिछले पांच सालों के अंदर 18 के हो गए हैं और लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट (First Time Vote) डालेंगे.आइए, जानते हैं कौन हैं ये स्टार किड्स.
Ananya Pandey

द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की हीरोइन और चंकी पांडे की बेटी पिछले महीने 20 वर्ष की हुई हैं और वे वोट दे सकती हैं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं. पर्दे पर नज़र आने के पहले ही अनन्या के सोशल मीडिया भी अच्छे खासे फ्लोवर्स हैं.

आर्यन ख़ान

Aryan Khan
शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जब भी मुंबई में होते हैं, उन्हें मीडिया का जबर्दस्त अटेंशन मिलता है. इस बार शायद मीडिया वालों को वे वोटिंग की लाइन में  दिख जाएं, क्योंकि वे 21 साल के हो गए हैं.  चूंकि आर्यन विदेश में पढ़ाई करते हैं, इसलिए उनके वोट करने की उम्मीद बहुत कम है.

सुहाना ख़ान

Suhana khan

शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स के कारण वे मीडिया और यंग फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सुहाना भी अपना वोट कास्ट कर सकती हैं, क्योंकि वे पिछले साल ही 18 की हुई हैं.

जाह्नवी कपूर

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर का जन्म 1997 में हुआ था और वे 22 साल की हो गई हैं. वे इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट दे सकती हैं. आपको याद दिला दें कि उन्होंने पिछले साल करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी आगामी फिल्म में पायलेट की भूमिका निभानेवाली हैं.

खुशी कपूर

Khushi Kapoor
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर पिछले साल ही 18 साल की हुई हैं. इस हिसाब से वे वोट करने के योग्य हैं. सुनने में आ रहा है कि अपनी मम्मी श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी की तरह वे भी फिल्मों में अपना भाग्य आज़माएंगी.

नव्या नवेली नंदा

Navya Naveli Nanda

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हो गई हैं और वे भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. लेकिन अन्य स्टार कि़ड्स से अलग नव्या नवेली नंदा दिल्ली की निवासी हैं और वे 12 मई को दिल्ली में अपना वोट डाल सकती हैं.

इब्राहिम अली ख़ान

Ibrahim Ali Khan

सारा अली ख़ान के भाई इब्राहिम भी 18 क्रॉस कर चुके हैं और वे वोट कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वोटिंग के समय में मुंबई में रहेंगे कि नहीं.

सनाया कपूर

Sanya Kapoor
संजय और महीप कपूर की बेटी सनाया 19 साल की हैं और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती हैं. अपनी चचेरी बहनों की तरह, सनाया का झुकाव भी फिल्मी करियर की तरफ हैं और वे बॉलीवुड में जल्द ही कदम रख सकती हैं.

इरा ख़ान

Ira Khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना से हुई बेटी इरा ख़ान 22 वर्ष की हो गई हैं और उन्हें अपना वोट कास्ट करने का अधिकार है. अन्य स्टार किड्स से अलग इरा बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. लेकिन जब भी अपने पापा के साथ होती हैं, वे मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. उम्मीद है कि इरा 29 अप्रैल को अपना वोट अवश्य देंगी.

आलिया फर्नीचरवाला

Alaia Furniturewalla

एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचर वाला 21 साल की हो गई हैं और अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. आपको बता दें कि आलिया इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं. अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि आलिया अपना वोट कास्ट करेंगी कि नहीं, क्योंकि वे ज़्यादातर समय इंडिया के बाहर रहती हैं.

ये भी पढ़ेंः देखिए बेबी करीना कपूर और रणबीर कपूर का दादा राज कपूर के साथ क्यूट थ्रोबैक वीडियो (Baby Kareena Kapoor-Ranbir Kapoor’s Love In Major Throwback Video Is Unexplainable)

 

भट्ट और रनौत परिवार के बीच छिड़ी शब्दों की जंग, जानिए क्या है पूरा मामला? (War Of Words Between Bhatt And Ranaut Family)

$
0
0

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से तो उनका छत्तीस का आंकड़ा है. वे आए दिन उनके खिलाफ कोई न कोई बयान देती रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म गली बॉय में आलिया का प्रदर्शन बहुत सी औसत दर्जे का था और उनकी एक्टिंग की तुलना मेरी फिल्म मणिकार्णिका से करना मेरी बेइज़्जती होगी, उसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को काफ़ी ट्रोल भी किया गया.. हालांकि आलिया भट्ट ने इस मामले में समझदारी से जवाब देते हुए कहा था कि अगर कंगना को मेरी एक्टिंग अच्छी नहीं लगी, तो मैं आगे से और अच्छा काम करने की कोशिश करूंगी.

Bhatt And Ranaut Family

लेकिन लगता है कि भट्ट और रनौत के बीची छिड़ी शब्दों की जंग जल्दी नहीं खत्म होने वाली. इस लड़ाई में एक तरफ़ महेश भट्ट, सोनी राजदान और आलिया भट्ट हैं, तो दूसरी तरफ कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल हैं, जो सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करती हैं. यह जंग 24 घंटे पहले टि्वटर पहले शुरू हुई और लगता है कि यह लड़ाई जल्द खत्म नहीं होने वाली. सोनी राजदान ने कंगना पर आरोप लगाया कि,”मुझे समझ नहीं आता कि उसका अजेंडा क्या है? मेरे पति महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया, लेकिन उनका एहसान मानने की बजाय वो उल्टा उनकी बेटी पर ही हमला करती रहती है.” जिसके जवाब में कंगना की बहन रंगोली के एक के बाद एक ट्वीट करके भट्ट परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि महेश भट्ट ने उनकी बहन कंगना पर फिल्म वो लम्हें की स्क्रीनिंग के दौरान चप्पल फेंका था.  रंगोली ने ट्वीट करके लिखा कि,” सोनी जी, मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरी बहन कंगना को ब्रेक महेश भट्ट ने नहीं, बल्कि अनुराग बासु ने दिया था. महेश भट्ट जी अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करते थे. आप एक बात नोट कर लीजिए वो उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक नहीं थे. वो लम्हें में बाद कंगना महेश भट्ट द्वारा लिखी हुई फिल्म धोखा में काम करने से इंकार कर दिया था, जिसमें महेश भट्ट चाहते थे कि कंगना सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाए. जब कंगना ने यह रोल करने से मना कर दिया तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने न सिर्फ कंगना पर चिल्लाया, बल्कि वो लम्हें के प्रीमियर पर कंगना को चप्पल फेंककर मारा था. उन्होंने कंगना को पिक्चर नहीं देखना दिया. इस बेइज्जती के कारण कंगना रात भर रोई थी. उस समय कंगना की उम्र केवल 19 साल थी.” ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार, सोनी राजदान ने वो ट्वीट डिलीट कर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके पति ने कंगना को बॉलीवुड में एंट्री दी थी.

alia bhatt and kangana ranaut

इसके अलावा रंगोली और सोनी राजदान के बीच एक और विषय पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले सोनी राजदान ने ट्वीट करके भारत को लोगों को देश में फैली नफरत के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. जिसके जवाब में रंगोली ने मंगलवार को कहा कि उन लोगों को देश के लोगों से वोट करने की अपील करने का कोई हक़ नहीं है, जो इस देश के नागरिक ही नहीं है. आपको बता दें कि रंगोली का इशारा सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की तरफ़ था. दोनों के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.

alia bhatt and kangana ranaut

रंगोली के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा कि लोगों को वोट देने की अपील करने का नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है. हम सभी सबसे पहले इंसान हैं. मैं सहिष्णुता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी और मुझे वोट करने की अपील करने का पूरा हक है, क्योंकि मेरे पिता भारतीय थे और मैं इस देश में तीन साल की उम्र से रह रही हूं और मेरे पास ओवरसीज़ सिटिज़न इंडियन का कार्ड है. अगर मेरी मेहनत की कमाई इस देश के भले के लिए इस्तेमाल की जाती है तो मुझे अपने विचार रखने का पूरा हक है.

ये भी पढ़ेंः जाह्नवी कपूर से लेकर आर्यन ख़ान तक,10 स्टार किड्स जो पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे (From Janhvi Kapoor To Aryan Khan, 10 Star Kids Who Will Vote For The First Time In Lok Sabha Elections 2019)

 

फिल्म रिव्यूः कलंक (Film Review Of Kalank)

$
0
0
स्टार कास्टः वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कुणाल खेमू
निर्देशकः अभिषेक वर्मन
 स्टारः

आप एस्ट्रामैरीटल अफेयर को किस तरह देखते हैं? क्या आपकी नज़रों में यह कलंक है या फिर आप इसे प्यार का ही एक रूप समझते हैं? फिल्म कलंक की कहानी इसी ताने-बाने के आस-पास घूमती है. शानदार सेट, टॉप क्लास स्टार कास्ट व शानदार सिनेमाटोग्राफी से सुज्जित फिल्म दर्शकों के दिलों में वो प्रभाव नहीं छोड़ पाती, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सामान्य से लंबी इस फिल्म की कहानी कहीं जगहों पर बेहद बोझिल और बोरिंग लगती है. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. आलिया भट्ट और वरुण धवन कलंक के दिल साबित हुए हैं.

Kalank

कहानीः इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले, लाहौर के नज़दीक स्थित हुसैनाबाद पर आधारित है, जहां बड़ी संख्या में लोहार रहते हैं और यहां की जनसंख्या में प्रमुख तौर पर मुस्लिम शामिल हैं. यहां रहने वाला चौधरी परिवार हुसैनाबाद का सबसे समृद्ध और शक्तिशाली परिवार है. इस परिवार में बलराज चौधरी (संजय दत्त) और उनका बेटा देव (आदित्य रॉय कपूर) और उसकी पत्नी साथया (सोनाक्षी सिन्हा) शामिल हैं. साथया को कैंसर है, इसलिए वो चाहती है कि उसके मरने से पहले उसके पति और रूप (आलिया भट्ट) के बीच एक डील हो जाए, ताकि उसके मरने के बाद उसका पति अकेले न रह जाए, लेकिन रूप (आलिया भट्ट) इस रिश्ते को एक नाम देना चाहती है. इसलिए देव और रूप की शादी हो जाती है. लेकिन रूप इस रिश्ते में खुद को बंदी की तरह समझती है इसलिए खुद को व्यस्त रखने के लिए बहार बेगम (माधुरी दीक्षित) से संगीत की शिक्षा लेने जाती है, जहां उसकी मुलाकात जफर (वरुण धवन) से होती है. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगता है. लेकिन यह इश्क नहीं कलंक होता है.

Kalank Reviews

एक्टिंगः जैसा हमने पहले ही कहा है कि आलिया भट्ट ने रूप के किरदार को नई फ्रेशनेस दी है. उसकी लड़ाई बहुत असली लगती है. वरुण धवन ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है. उन्होंने जफर का किरदार परफेक्शन के साथ पेश किया है. आदित्य रॉय कपूर का काम भी अच्छा है. सोनाक्षी को इस फिल्म में देखकर लूटेरा में उनके किरदार पाखी की याद आ जाती है.  माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त और कुणाल खेमू भी ऐक्टिंग के मामले में दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुए.

निर्देशनः यह डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की दूसरी फिल्म है, लेकिन इतनी अच्छी स्टारकास्ट होने के बावजूद वे कमाल नहीं दिखा पाए. फिल्म का स्क्रीनप्ले कई जगह बोर करता दिखता है, जिससे फिल्म बोझिल होने लगती है. हालांकि ओवरऑल बात की जाए तो फिल्म के डायलॉग से लेकर, किरदारों के बीच की ट्यूनिंग निराश नहीं करती.

ये भी पढ़ेंः भट्ट और रनौत परिवार के बीच छिड़ी शब्दों की जंग, जानिए क्या है पूरा मामला? (War Of Words Between Bhatt And Ranaut Family)

 

 

 

 

ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए ख़ास हैं ये 8 ऐप्स (8 Must Have Travel Apps In India)

$
0
0

सफ़र की शुरुआत अगर सही प्लानिंग के साथ की जाए, तो सफ़र न केवल मनोरंजक, सुखद बल्कि तनावरहित भी बन जाता है. अगर आप भी छुट्टियों (Holidays) में कहीं जाने का मूड बना रहे हैं, तो एक नज़र यहां पर बताए गए ट्रैवल ऐप्स (Travel Apps) पर डालें.

Travel Apps

1. मेकमायट्रिप (MakeMyTrip)

ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए यह बेस्ट ऐप है, इसलिए इसकी गिनती ‘टॉप 10 टूर गाइड ऐप’ में होती है. इस ऐप की सहायता से आप रेल, बस और हवाई टिकट की बुकिंग के अलावा होटल की बुकिंग भी कर सकते हैं. इसके द्वारा दी जानेवाली बेहतरीन सुविधाओं के कारण यह ऐप दिनोंदिन लोगों के बीच पॉपुलर होता जा रहा है. इसे ऑपरेट करना बहुत आसान है. इस ऐप की विशेषता है कि अगर आप समय-समय पर इस ऑनलाइन ऐप को यूज़ करते हैं, तो यह आपको स्पेशल छूट या कूपन भी देता है.

2. वीट्रैवलसोलो (WeTravelSolo)

अगर आप कहीं अकेले घूमने के लिए जा रहे हैं, तो वीट्रैवलसोलो ऐप आपके लिए बेहतरीन इंडियन ट्रैवल ऐप है. सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध इस ऐप में ‘फाइंड योर सोलमेट’, ‘टेक अ ट्रिप’ और ‘यूनीक ट्रिप आइडियाज़’ जैसे बहुत सारे ऑप्शन हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए सोलो ट्रैवलर पूरी दुनिया में अपने जैसे सोलो ट्रैवलर (एकल यात्री) को ढूंढ़ सकता है और उनसे मिल सकता है. आप चाहें, तो सोलो ट्रैवलर के नेटवर्क को जॉइन कर सकते हैं. उनकी प्रोफाइल में जाकर उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

3. ट्रिपप्लानर (TripPlanner)

भारतीय पर्यटन स्थलों, होटल, रेस्टॉरेंट या उड़ानों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो ट्रिपप्लानर को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें. यह ऐप भारत में सबसे ज़्यादा और कम लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का पता लगाने में मदद करता है. इसके अलावा इस ऐप में आप अपने चुने हुए पसंदीदा पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ होटल व रेस्टॉरेंट्स भी देख सकते हैं, साथ ही अन्य यूज़र्स द्वारा दिए गए रिव्यू भी देख सकते हैं. आप उनके रिव्यू के आधार पर अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों, होटल, रेस्टॉरेंट और उड़ानों का चुनाव कर सकते हैं.

4. ट्रिपोसो (Triposo)

यह ऐप ट्रैवल गाइड का काम करता है. इसकी मदद से पूरे भारत में कहीं भी घूम सकते हैं. इस ऐप का कस्टमाइज़्ड फंक्शन यात्रियों से सफ़र से जु़ड़ी सारी बुनियादी जिज्ञासाओं और प्रश्‍नों को पूछता है कि आपको कहां पर रुकना है? कहां पर भोजन करना है? कहां पर ख़रीदारी करनी है? कहां पर ब्रेक लेना है? इसकी ख़ासियत है कि ऑफलाइन होकर आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. इसके अलावा यह ऐप सफ़र के दौरान भारतीय शहरों के नक्शे और मौसम का विवरण भी देता है.

5. हॉलिडेआईक्यू (HolidayIQ)

इस ऐप की सहायता से आप सर्वश्रेष्ठ और अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों को खोज सकते हैंै और उसी के अनुसार यात्रा की योजना बना सकते है. इसके अलावा बाकी ट्रैवलर्स द्वारा दिए गए रिव्यू को देखकर होटल और डेस्टिनेशन की बुकिंग कर सकते हैं. इसकी एक विशेषता यह भी है कि इसके द्वारा आप लोकल फूड लोकेशन को भी आसानी से ढूंढ़ सकते हैं.

6. ट्रैवकार्ट (travkart)

अगर आप वर्ल्ड टूर पर जा रहे हैं, तो ट्रैवकार्ट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें. इसमें आपको कस्टमाइज़्ड पैकेज मिलता है. इस ऐप की मदद से आप अपने फेवरेट डेस्टिनेशन का चुनाव कर सकते हैं. इसमें बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं. इस ऐप में सफ़र में जाने की योजना से लेकर तय कार्यक्रम तक की प्लानिंग होती है. इसके अलावा इस ऐप में आप सफ़र करने के दौरान और भी नई जगहों को शामिल कर सकते हैं, ताकि सीमित बजट में सफ़र का डबल मज़ा लिया जा सके.

7. ट्रिपएडवाइज़र (TripAdvisor)

जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह ऐप सफ़र को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ सलाह देता है. यह ऐप यूज़र्स को गंतव्य, होटल, रेस्तरां और उड़ानों का चुनाव करने में मदद करता है. ट्रैवल के शौकीन लोगों के बीच बहुत पॉप्युलर ऐप है, क्योंकि यात्रा से संबंधित सारी सुविधाएं यात्री को एक ही जगह पर मिल जाती हैं. आप इस ऐप में अन्य यात्रियों के रिव्यू भी पढ़ सकते हैं और उनके रिव्यू के आधार पर होटल, गंतव्य आदि का चुनाव कर सकते हैं.

8. गूगल ट्रिप्स- ट्रैवल प्लानर (Google Trips – Travel Planner)

अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो गूगल ट्रिप्स की मदद से आप वहां की सारी जानकारी (पर्यटन स्थल, होटल, उड़ानों आदि) मिनटों में हासिल कर सकते हैं.  इस ऐप की ख़ासियत है कि यूज़र्स के ऑफलाइन होने पर भी सारी दुनिया की खोज को आसान बनाता है और सारी जानकारी उसे मिनटों में उपलब्ध कराता है. इस ऐप की मदद से आप अपनी छुट्टियों को ध्यान में रखकर, अपने आसपास के पर्यटन स्थलों व ट्रैवल रिज़र्वेशन के अनुसार अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.

Best Travel Apps

ये ऐप्स भी हैं बड़े काम के

क्लियरट्रिप (Cleartrip): इस ऐप की सहायता से आप ऑनलाइन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स की टिकट बुक कर सकते हैं.

ट्रैवल यारी (Travel Yaari): यह ऑनलाइन बस बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जो बस की टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इसके द्वारा बस, होटल, टूअर पैकेज का भुगतान आसानी से कर सकते हैं.

ज़ूम कार (Zoom car): कुछ लोगों को हवाई, रेल व बस में यात्रा करना अच्छा लगता है, तो कुछ को कार में. इस ऐप की ख़ासियत है कि यात्रा के लिए अपनी व्यक्तिगत कार ले जाने की बजाय यात्री सेल्फ कार ड्राइव करनेवाली कंपनी से घंटे, दिन, सप्ताह, पाक्षिक और महीने के आधार पर कार किराए पर ले सकते हैं.

ट्रैवलखाना (Travelkhana): लंबी दूरी की रेलों में फूड पैंट्री की सुविधा होती है. अगर आप रेल में मिलनेवाले खाने की बजाय रेस्टॉरेंट में मिलनेवाले खाने का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्रैवलखाना ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें. इस ऐप में आपको अपना पीएनआर नंबर, स्टेशन का नाम और मेन्यू में जाकर अपने फेवरेट फूड का सिलेक्शन दर्ज़ करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करना होता है. यह ऐप ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करता है.

बुकमायशो (BookMyShow): यदि आप किसी एडवेंचर ट्रिप, फैमिली वैकेशन या फिर किसी रोमांटिक डेट पर जाने के प्लान को और दिलचस्प और मनोरंजक बनाना चाहते हैं, तो बुकमायशो डाउनलोड करें. इस ऐप द्वारा आप मूवी, थियेटर आदि के टिकट भी एडवांस में ही बुक कर सकते हैं.

 – देवांश शर्मा

 


आलिया भट्ट के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Alia Bhatt)

$
0
0

Fitness Mantra Of Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में अपनी सिज़लिंग और सेक्सी फिगर, गॉर्ज़ियस लुक और स्टनिंग ब्यूटी के लिए जानी जाती है. ये सभी उनकी स्ट्रिक्ट वर्कआउट फिटनेस रिज़ीम (Workout Fitness Regime) का परिणाम है. अगर आप उनके जैसी फिटनेस और फिगर पाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स (Tips)-

वर्कआउट प्लान
  पहला  दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– ट्रेडमिल पर 10 मिनट तक रनिंग.
– पुशअप्स
– लेट पुल डाउन
– टाइसेप्स पुशडाउन
– डंबल उठाना
– बाईसेप्स कर्ल
दूसरा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– योगा
तीसरा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– क्रंचेस
– बाईसाइकिल क्रंचेस
– रिवर्स क्रंचेस
– बैक एक्सटेंशन
चौथा दिन
– आराम
पांचवा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– ट्रेडमिल पर 10 मिनट तक रनिंग
– स्कवाट्स
– फारवर्ड लंगेज़, बैकवर्ड लंगेज़ और वेटेड लंगेज़
छठा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– योग
सातवां दिन
– आराम
आलिया भट्ट को सयंमित जीवनशैली जीना अच्छा लगता है.

योग एक्सरसाइज़
आलिया को योग में अष्टांग योग करना बहुत अच्छा लगता है. योग का शौक होने के कारण ही उनकी बॉडी इतनी फ्लेक्सिबल है. योग में वह शीर्षासन, चक्रासन, भुंजगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणयाम ज़रूर करती हैं.

और भी पढ़ें: मलाइका अरोेड़ा के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Malaika Arora)

सीक्रेट डायट प्लान
आलिया का चुलबुली लुक से लेकर कर्वसियस लुक तक ट्रांसफॉर्मेशन काफ़ी मुश्किल भरा था, लेकिन इसका श्रेय वह अपने सख्त डायट प्लान को देती हैं. आलिया अपने लुक को गॉजियस बनाए रखने के लिए शुगर, कार्ब्स, जंक फूड, तेल खाने से बचती हैं. बहुत सारा पानी पीती हैं और एक दिन में 8 बार मील लेती हैं.

– ब्रेकफास्ट: ब्रेड टोस्ट, कॉर्नफ्लेक्स, रोज़ाना बिना शक्करवाली 1 कप हर्बल टी और कॉफी+पोहा+एग व्हाइट सैंडविच.
– मिड मार्निग स्नैक्स: 1 ग्लास सब्ज़ियों/फलों का जूस+1 कटोरी सांबर के साथ 1 इडली.
– लंच: बिना घी लगी हुई 1 रोटी+सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+दही.
– इवनिंग स्नैक्स: 1 कप शुगरफ्री चाय/काफी, फल.
– डिनर: बिना घी लगी हुई एक रोटी+1 कटोरी सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+कभी-कभी ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट्स.

आलिया को बहुत कम तेल या बिना तेलवाला भोजन करना बहुत पसंद है. उनका डायट प्लान लो कार्ब और हाई प्रोटीन पर आधारित है. ओट्स, ताज़े फल, सलाद और दही खाना उन्हें अच्छा लगता है.

आपके लिए कितना फ़ायदेमंद है आलिया भट्ट का डायट व फिटनेस प्लान
आलिया भट्ट के डायट और फिटनेस प्लान में कभी कोई बदलाव नहीं होता, बदलती है, तो उनकी जीवनशैली संबंधी आदतें. आप भी अपनी जीवनशैली संबंधी आदतों को बदलकर अच्छी आदतों का निर्माण कर सकते हैं.
जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए:

– कुछ भी खाते समय उस फूड से मिलनेवाली कैलोरी गिनना बंद करें.
– ब्रेकफास्ट करना कभी न छोड़ें
– प्रोटीन रिच डायट खाएं.
– हेल्दी फैट्स खाएं, जैसे- एवोकैडो, ऑलिव ऑयल और नट्स आदि.
– आप जो करना चाहते हैं, उसे ज़रूर करें, ताकि तनावरहित रहें.
– अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक से करें.
– लेट नाइट स्नैकिंग करने से बचें.
– ताज़े फल और सब्ज़ियों का जूस पीएं.
– 2 सप्ताह में एक बार चीट डे सेलिब्रेट करें.
– जल्दी सोए और जल्दी उठें.

और भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Deepika Padukone)

                – देवांश शर्मा

क्या वाहबिज़ ने विवियन से गुजारा भत्ता के रूप में 2 करोड़ की मांग की है?, जानिए पूरा मामला (Has Vahbiz Dorabjee Asked For Rs 2 Crore Alimony From Vivian Dsena? Says 20% Is Every Wife’s Right)

$
0
0

फिल्मी दुनिया और छोटे पर्दा दूर से जितना ग्लैमरस दिखता है, क़रीब से शायद उतना ही उलझनों और उतार-चढ़ाव भरा होता है. इस रंगीन दुनिया में जितनी जल्दी रिश्ते जुड़ते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं. ऐसा ही एक कपल, जिनका रिश्ता समय की कठोर परीक्षा में खरा नहीं उतर पाया, वो है जाने-माने टीवी एक्टर विवियन डीसेना और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज़ डोराबजी का. इन दोनों की मुलाकात टीवी शो प्यार की इक ख्वाहिश के सेट पर हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 2013 में शादी कर ली, शादी के तीन साल बाद ही 2016 में अलग हो गए.

विवियन डीसेना और वाहबिज़ भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन उनका कानूनी रूप में तलाक़ नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वाहबिज़ दोराबजी गुजाराभत्ता के रूप में विवियन डीसेना से 2 करोड़ मांग रही हैं. इतनी बड़ी रकम ही दोनों के तलाक का रोड़ा बना हुआ है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी सेलेब्रिटी ने गुजाराभत्ता के रूप में पार्टनर से इतनी बड़ी रकम की डिमांड की है. एक मशहूर अख़बार ने जब वाहबिज़ डोराबजी से उनकी डायवोर्स और उससे जुड़े गुजारा भत्ता के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर साफ-साफ कमेंट करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा पर्सनल मामला है. वाहबिज़ ने कहा,” हम एक-दूसरे पर छींटा-कशी नहीं करना चाहते. हमारे लिए यह बहुत मुश्किल समय है. हम बहुत सी परेशानियों से जूझ रहे हैं. हम दोनों ने इस बात की स्वीकार कर लिया है कि हम साथ नहीं रह सकते और हम अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. पर हम एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहते.”

वाहबिज़ इस तरह की अफवाहें फैलाने वाली मीडिया से भी खफा है. उन्होंने कहा,” मीडिया पर ऐसी बहुत सी स्टोरीज़ आ रही हैं, जो मेरे चरित्र को तार-तार कर रही हैं और डायवोर्स के लिए सिर्फ मुझे जिम्मेदार ठहरा रही हैं. लेकिन मुझसे जुड़ी इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. डायवोर्स में देरी होने के पैसे के अलावा भी कई कारण हैं. मुझे दुख इस बात का है, कि लोग या मीडिया इस बारे में सोचते भी नहीं हैं. शादी या तलाक दो लोगों के बीच होता है और सिर्फ उन्हें ही सच्चाई पता होती है. सिर्फ एक व्यक्ति के कारण शादी नहीं टूटती”

अंत में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने गुजाराभत्ता के रूप में विवियन से 2 करोड़ रुपए की मांग की है, तो उन्होंने कहा, ” पत्नी का पति के संपत्ति में 20% प्रतिशत का कानूनी तौर हक होता है. मैं इस बात पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती कि मैंने कहा मांगा है और विवियन क्या चाहता है? लोग ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं जैसे कि पहली बार किसी सेलेब्रिटी का डायवोर्स हो रहा है.”

एक अन्य इंटरव्यू में में वाहबिज़ ने कहा था कि उनके डायवोर्स की वजह जलन नहीं है, न कि वे विवियन की सफलता से जलती हैं. उन्होंने कहा था,” मैं विवियन को छह सालों से जानती हूं. हमने तीन साल डेट किया और तीन साल पति-पत्नी के रूप में रहे. शादी के बाद मैंने घंटों काम करने की बजाय अपने पति को समय देने का निर्णय किया. यह निर्णय मैंने सोच-समझ कर लिया था. इसलिए उसके काम या शोहरत से जलने का तो सवाल ही नहीं उठता. उस समय मैं विवियन की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम थी. हमारे अलग होने की वजह उसका या मेरा करियर नहीं है. जब किसी महिला की शादी होती है, तो वो अपने पति की सफलता से इंसिक्योर नहीं होती, बल्कि उसे इस बात का गर्व होता है.”

ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः कलंक (Film Review Of Kalank)

 

‘खिचड़ी’की चक्की अब ऐसी दिखती हैं, इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री (Remember Chakki Parekh From ‘Khichdi’? She is All Grown Up Now)

$
0
0

आपको टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज़ (Popular Comedy Show) में से एक  ‘खिचड़ी‘ (‘Khichdi’) में हंसा और प्रफुल की बेटी चक्की (Chakki) तो याद ही होगी. यह किरदार निभाने वाली मासूम लड़की का नाम ऋचा भद्रा (Richa Bhadra) है, जो अब बड़ी हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अब टीवी इंडस्ट्री छोड़ दिया है और वे काफ़ी समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. शो में ‘चक्की’ का ये डायलॉग बहुत पॉपुलर था जिसमें वो बोलती थीं ‘बड़े लोग…बड़े लोग.

Chakki Parekh

आपको याद दिला दें कि ऋचा भद्रा साल 2001 की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. ‘खिचड़ी’ के साथ-साथ ऋचा सीरियल बा बहू और बेबी, मिसेज़ तेंदुलकर में नज़र आ चुकी हैं. लेकिन फिर ऋचा ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी.

Richa Bhadra

Richa Bhadra

Richa Bhadra

Richa Bhadra

साल 2017 में ऋचा ने बिज़नेसमैन विवेक गुप्ता से शादी की. अब ऋचा परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती हैं और पति के साथ कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करती हैं. ऋचा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Richa Bhadra

हाल ही में एक मशहूर अख़बार को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने इंडस्ट्री से इतने समय से दूर रहने का कारण बताते हुए कहा,”मैंने कई बार कमबैक करने के बारे में सोचा, लेकिन बॉडी शेमिंग और कास्टिंग काउच की वजह से मैं ये नहीं कर पाई. मैंने खिचड़ी, बा बहू और बेबी, मिसेज तेंदुलकर के बाद गुमराह में एक एपिसोड किया था, लेकिन मेरे परिवार को ये पसंद नहीं आया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस तरह के किरदार न करूं”.

Richa Bhadra

कास्टिंग काउच को लेकर ऋचा ने कहा, “मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया था, लेकिन शादी के बाद मैंने जब कुछ जगहों पर ऑडिशन दिए तो मुझे कुछ समझौते करने को कहे गए. मैं एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली जिसने मुझसे एक गंदी डिमांड की. वह मुझसे एक होटल में मिलना चाहता था, लेकिन मैं नहीं गई.”

Chakki Parekh aka Richa Bhadra

बॉडी शेमिंग को लेकर ऋचा ने कहा,”मेरी बॉडी जैसी भी है, मेरी ही है. मुझे हमेशा कहा जाता था कि ओह तुम तो बहुत चबी हो. अक्सर मुझे स्क्रिप्ट की मांग के मुताबिक एक मोटी लड़की का किरदार दिया जाता था. मुझे कहा गया कि अगर मुझे काम करना है तो मुझे अपना वज़न कम करना होगा.”

ये भी पढ़ेंः क्या वाहबिज़ ने विवियन से गुजारा भत्ता के रूप में 2 करोड़ की मांग की है?, जानिए पूरा मामला (Has Vahbiz Dorabjee Asked For Rs 2 Crore Alimony From Vivian Dsena? Says 20% Is Every Wife’s Right

एक साथ रहने की तैयारी में जुटे रणबीर-आलिया? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Move-In Together?)

$
0
0

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं. इनके फैन्स इन्हें प्यार से रालिया बुलाते हैं.  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता दिनोंदिन और मजबूत होता जा रहा है. पिछले दिनों फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन में दोनों एक-दूसरे को किस करते और गले लगाते नजर आए. इसी अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने अपनी स्पीच के दौरान रणबीर को आई लव यू भी बोला था.

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt

अब खबर आ रही है कि ये कपल अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना चाहता है. दरअसल, हाल ही में रणबीर और आलिया एक साथ इंटीरियर डिजाइनर के ऑफिस में पहुंचे. वर्ली स्थित डिजाइनर के ऑफिस के अंदर जाते हुए दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो…

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का ये कपल लिव इन में रहने का प्लान कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इससे पहले रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका और कटरीना के साथ भी लिव-इन में रह चुके हैं. इसके अलावा लंबे समय से आलिया और रणबीर की जल्द शादी करने की खबर आ रही है . ऐसा भी हो सकता है कि ये कपल अब अपना घर डिजाइन करवाने की तैयार में है . शादी के बाद आलिया-रणबीर इसी घर में शिफ्ट हो सकते हैं.

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt

पिछले साल मई में रणबीर ने पहली बार आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, कि अभी हमारा रिश्ता बहुत नया है और मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता. हमारे रिश्ते को सांस लेने के लिए थोड़ा समय चाहिए.” इस बात को तकरीबन एक साल हो गए हैं  और शायद यही वजह है कि अब वे अपने प्यार को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt

आपको बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म ‘कलंक‘ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की है. इसी के साथ ‘कलंक’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी’ ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी.’

ये भी पढ़ेंः ‘खिचड़ी’ की चक्की अब ऐसी दिखती हैं, इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री (Remember Chakki Parekh From ‘Khichdi’? She Is All Grown Up Now)

 

लघु उद्योग- वड़ा पाव मेकिंग: ज़ायकेदार बिज़नेस (Small Scale Industries- Start Your Own Business With Tasty And Hot Vada Pav)

$
0
0

चाहते तो सभी हैं अपना कोई लघु उद्योग (Small Scale Industries) शुरू करना, पर जानकारी (Information) न होने के कारण वो आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे ही लोगों के लिए ‘मेरी सहेली’ (Meri Saheli) लेकर आई है ख़ास लघु उद्योग सीरीज़, जहां हर महीने हम एक नए लघु उद्योग के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार हम लाए हैं, वड़ा पाव मेकिंग उद्योग (Vada Pav Making Industry) की पूरी जानकारी.

Vada Pav

मुंबई का वड़ा पाव यहां का मोस्ट पॉप्युलर स्ट्रीट फूड है. यहां 10-20 रुपए में आपको कहीं भी बड़ी आसानी से वड़ा पाव मिल जाएगा. टेस्टी होने के साथ-साथ यह काफ़ी किफ़ायती भी है, यही वजह है कि रोज़ाना वड़ा पाव खानेवालों की संख्या यहां लाखों में है.

साधन

यह बिज़नेस ऐसा है, जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं और इसके लिए बहुत ज़्यादा साधनों की भी ज़रूरत नहीं पड़ती. रोज़ाना 500 वड़ा पाव बनाने के लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी, आइए विस्तार से जानें.

वड़ा पाव तैयार करने के लिए आपको बड़े बर्तनों की ज़रूरत पड़ेगी, जिनकी क़ीमत लगभग 500 रुपए से शुरू होती है. हमें ऐसे दो बर्तनों की ज़रूरत पड़ेगी यानी 500×2= 1000 रुपए.

कड़ाही

वड़े फ्राई करने के लिए आपको एक बड़ी कड़ाही की ज़रूरत पड़ेगी, जिसकी क़ीमत लगभग 500 रुपए होगी.

गैस चूल्हा

गैस चूल्हे की क़ीमत लगभग 3500 रुपए से शुरू होती है, ऐसे एक चूल्हे की आपको ज़रूरत पड़ेगी.

झारा

वड़े तलने के लिए आपको एक झारे की ज़रूरत पड़ेगी, जिसकी क़ीमत लगभग 100 रुपए होगी.

वड़ा पाव मेकिंग मशीन

अगर कुछ समय बाद आपका बिज़नेस बढ़ता है, तो उसे विस्तार देने के लिए आप ऑटोमैटिक वड़ा पाव मेकिंग मशीन ले सकते हैं, जिसकी क़ीमत लगभग 50 हज़ार रुपए है. इसमें आप एक घंटे में 100 वड़े तैयार कर सकते हैं. मार्केट में ब्रांड के अनुसार क़ीमत में बदलाव हो सकता है. इस प्रकार रोज़ाना 500 वड़े तैयार करने के लिए आपको 5,100 रुपए का सामान लगेगा.

कच्चा माल

* रोज़ाना आपको 20 किलो आलू की ज़रूरत पड़ेगी. इस प्रकार 20×20= 400 रुपए.

* बेकरी से 500 पाव लेने पड़ेंगे. एक पाव की क़ीमत दो रुपए होती है, लेकिन अगर आप होलसेल में लेंगे, तो 10 रुपए में छह पाव मिल जाएंगे. इस प्रकार 500 पाव की क़ीमत लगभग 835 रुपए होगी.

* रोज़ाना आपको लगभग 10 किलो बेसन की ज़रूरत होगी. एक किलो बेसन की क़ीमत 60 रुपए होगी यानी 10×60= 600 रुपए.

* 500 वड़े तैयार करने के लिए आपको 10 लीटर तेल की ज़रूरत पड़ेगी, जिसकी क़ीमत 80 रुपए प्रति लीटर है यानी 10×80= 800 रुपए.

* प्याज़, मसाले, अदरक, लहसुन, करीपत्ता, हरा धनिया आदि के लिए लगभग 250 रुपए लगेंगे.

यह भी पढ़ेंलघु उद्योग- जानें सोप मेकिंग बिज़नेस की एबीसी… (Small Scale Industry- Learn The Basics Of Soap Making)

आवश्यक कच्चा माल (प्रतिदिन)

पाव       835 रुपए

500 पाव की होलसेल क़ीमत

आलू      400 रुपए

20 किलो ×   20 रुपए

बेसन      600 रुपए

10 किलो ×  60 रुपए

तेल       800 रुपए

10 लीटर ×  80 रुपए

प्याज़, मसाले, अदरक, लहसुन,

करीपत्ता, हरा धनिया

आदि के लिए 250 रुपए

गैस       100 रुपए

कुल ख़र्च 2,985 रुपए

हर महीने का ख़र्च (25 दिन)

हर महीने का कुल मिलाकर ख़र्च  88,625 रुपए

(तक़रीबन 25 दिन)

(रुपए 74,625+10,000+4000)

कच्चा मालः 74,625 रुपए (रुपए 2985×25)

कर्मचारी वेतनः 10,000 रुपए

प्रशासकीय ख़र्च  4000 रुपए

25 दिनों में वड़ा पाव की कुल बिक्री 12,500

(500×25)

हर महीने होनेवाला कुल ख़र्च  1,25,000 रुपए

एक वड़ा पाव की क़ीमत: 10 रुपए

(12,500×10)

हर महीने का कुल लाभ      36,375 रुपए

(रुपए 1,25,000-88,625)

एक साल का लाभ 4,36,500 रुपए

(रुपए 36,375×12)

यह भी पढ़ेंलघु उद्योग- कैंडल मेकिंग: रौशन करें करियर (Small Scale Industries- Can You Make A Career In Candle-Making?)

Vada Pav

स्थान और कर्मचारी ख़र्च

स्थान 

* अगर आपके पास थोड़ी बड़ी जगह है, तो आप घर पर ही यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

* यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लगभग 500 स्न्वैर फुट जगह की ज़रूरत पड़ेगी.

किराया: हर शहर का किराया अलग-अलग होता है.

* बिजली का बिल- लगभग 3000 रुपए

* अन्य ख़र्च- लगभग 1 हज़ार रुपए

* कुल मिलाकर प्रशासनिक ख़र्च: 4000 रुपए

कर्मचारी

रोज़ाना 500 वड़े बनाने के लिए आपको दो कर्मचारियों की ज़रूरत पड़ेगी.

* हर एक कर्मचारी को रोज़ाना 200 रुपए के अनुसार एक महीने यानी 25 वर्किंग डे का वेतन रुपए 400×25=10,000 होगा.

वड़ा पाव बनाने की विधि

* एक बड़े बर्तन में उबले व छिले हुए आलू को अच्छी तरह मसल लें.

* कड़ाही में तेल गरम करें. उसमें जीरा, राई, हींग, हल्दी पाउडर, करीपत्ता, हरी मिर्च और उसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट डालें. इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार छौंक के लिए कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.

* इसमें मसला हुआ आलू मिलाएं. नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.

* कवरिंग के लिए बेसन में हल्दी पाउडर, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर घोल तैयार करें.

* कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक वड़े तल लें. पाव में हरी चटनी और लहसुन की लाल चटनी लगाकर वड़ा डालकर गरम-गरम सर्व करें. अपनी इच्छानुसार आप मीठी चटनी वगैरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन बातों पर विशेष ध्यान दें

* पाव व वड़े की सामग्री की क्वालिटी का ख़्याल रखें.

* हाइजीन व साफ़-सफ़ाई का ख़ास ख़्याल रखें.

उत्पादन की पैकेजिंग

* खाद्य पदार्थ होने के कारण वड़ा पाव की पैकेजिंग का ख़ास ख़्याल रखें.

* वड़ा पाव ऑयली होता है, इसलिए पैकेजिंग पेपर पर विशेष ध्यान दें.

उत्पादन की बिक्री

* मार्केट में, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कमर्शियल एरिया या फिर इंडस्ट्रियल एरिया में भी लोगों की संख्या ज़्यादा होती है, इसलिए वड़ा पाव की काफ़ी डिमांड भी रहेगी.

* बर्थडे पार्टी, गेट-टुगेदर जैसे कार्यक्रमों में इसे नाश्ते के तौर पर दे सकते हैं.

* फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें.

लघु उद्योग लाइसेंस

* लघु उद्योग की शुरुआत के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ज़रूरी है. इससे कई सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंलघु उद्योग- चॉकलेट मेकिंग- छोटा इन्वेस्टमेंट बड़ा फायदा (Small Scale Industry- Chocolate Making- Small Investment Big Returns)

संपर्क

अगर बड़े पैमाने पर बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो यहां से ऑटोमैटिक मशीनरी मंगा सकते हैं.

तीर्थ इंजीनियरिंग

81/1 दांगट इंडस्ट्रियल इस्टेट, एनडीए रोड, शिवाने, पुणे- 411023

मोबाइल: 7721853399, 020 65206932.

ईमेलः sales@tirthengineering.com, tirthengg23@gmail.com

वेबसाइटः www.tirthengineering.com

श्री लक्ष्मी फूड मशीन्स

192/8, कोमाकोटी नगर, राजीव गांधी सलाई गणपति, कोयंबटूर,

तमिलनाडु- 641 006.

मोबाइलः 8033139619, 8046079908

ईमेलः venkat.nsv@gmail.com

वेबसाइटः www.srilakshmifoodmachinery.com

वड़ा पाव बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसके लिए आप इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं.

www. amazon.com

www.flipkart.com

www.indiamart.com

www.snapdeal.com

कर्ज़/लोन

व्यवसाय कोई भी हो, पूंजी की आवश्यकता होती ही है. इस पूंजी पर ही आपका नफ़ा या नुक़सान निर्भर करता है. यदि पूंजी न हो, तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. हर एक बैंक की ब्याज़ दर अलग-अलग होती है. उसे भी जान लेना ज़रूरी है.

* सरकार भी लघु उद्योगों के लिए मदद करती है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण तथा विशेष सहूलियतें भी दी गई हैं. यदि इस योजना का लाभ लेना है, तो यहां संपर्क करें-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना वेबसाइट

टोल फ्री नंबरः 1800 180 1111 और 1800 110 001

वेबसाइटः www.mudra.org.in

ईमेलः helpmudra.org.in

नोट: यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट जनवरी, 2019 में तैयार की गई है.

– सायली शिर्के

यह भी पढ़ेंलघु उद्योग- पोटैटो वेफर मेकिंग क्रंची बिज़नेस (Small Scale Industries- Start Your Own Potato Wafer-Making Business)   

Viewing all 25946 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>