सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) ने भले ही अब तक दो फिल्में ही की हैं, लेकिन वे हर समय चर्चे में बनी रहती हैं. सारा की ख़ास बात यह है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से भी हिचकिचाती नहीं हैं. कॉफी विथ करण में जिस बिंदास अंदाज़ में उन्होंने सवालों का जवाब दिया था, उसी से उनके आत्मविश्वास की झलक मिल गई थी. उसके बाद सारा की केदारनाथ और सिंबा रिलीज़ हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई.
सारा (Sara) ने अब ताज़ा इंटरव्यू (Interview) में अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर बात की. सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) ने बताया कि वह एक बार एक राजनेता के पोते (Grandson of a Politician) को डेट (Date) कर चुकी हैं. इस शो में जब सारा अली ख़ान से पूछा गया कि- क्या आप सिंगल हैं या नहीं? सारा ने कहा कि वह सिंगल हैं. सारा ने कहा कि मेरा दिल कभी नहीं टूटा है. सारा के मुताबिक, ”मैं केवल एक बार ही रिलेशनशिप में थी. वह एक राजनेता का पोता था.” सारा ने कहा कि उसने भी मेरा दिल नहीं तोड़ा. इसके बाद मैंने किसी को भी डेट नहीं किया है. आपको बता दें कि सारा अली खान पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया को डेट कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साल 2016 में डेटिंग शुरू की थी. हालांकि, एक साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
ॉ
इसी इंटरव्यू में सारा ने अपने पैरेंट्स के अलग होने पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे घर में रहना अच्छा नहीं होता, जहां लोग ख़ुश नहीं हों. मेरे पापा और मम्मी ख़ुश, बिंदास और कूल इंसान हैं, लेकिन जब वे साथ थे तो ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि उन्हें भी इस बात का एहसास हो गया था इसलिए वे अलग हो गए. ख़ुशी की बात यह है कि मेरे पास अब एक की बजाय दो हैप्पी और सिक्योर घर हैं.
आपको याद दिला दें कि कॉफी विथ करण में सैफ अली ख़ान ने बताया था कि वह सारा के बॉयफ्रेंड से मिल चुके हैं. इसके बाद सैफ ने कहा था कि मैं सारा के बॉयफ्रेंड के साथ ड्रिंक कर चुका हूं. लेकिन, इसके बाद वह रोने लगा था. सैफ ने कहा था कि” मैं काफी ओपन माइंडेड हूं. मेरे पिता भी मेरे साथ काफ़ी फ्रेंडली थे.”